द कश्मीर फाइल्स को फ्लाप करने की साजिश का खुलासा, कौन कर रहा ऐसे दन फन।

 आम भारतीय "अपनी कहानी अपनी फिल्म" जानकर देखने को उमड़ रहा है,... शायद इसलिए कि बहुत समय बाद फिल्म में "हकीकत को हकीकत की तरह" दिखाया गया है .......... 


चर्चित फिल्म द कश्मीर फाइल्स बाक्स आफिस पर नये रिकार्ड बना रही है पहले ही दिन का कलेक्शन तकरीबन पांच करोड़ रुपये बताया जा रहा है, न किसी तथाकथित सुपर स्टार और न ही "बालीवुड की खान तिकड़ी" की मौजूदगी वाली फिल्म द कश्मीर फाइल्स अपनी सशक्त पटकथा और निर्देशन के साथ ही कहानी में बिना किसी बनावट हकीकत को फिल्माने के कारण ही इस मुकाम पर पहुंच गई है और इसके निर्माता निर्देशक भी न कोई कास्टिंग काऊच के आरोपों से लीपेपुते, गुटबाजी से फिल्म इंडस्ट्री को कमाई का धन्धा बना व्यवसाय करते "गे टाईप" का टैग पाने वाले है। 

फिल्म की इस सफलता को शायद ऐसे ही तथाकथित लोग पचा नहीं पा रहे हैं तो वे कुछ "असफल दन फन" कर, द कश्मीर फाइल्स की इस सफलता की राह में रोड़े बनने का प्रयास कर रहे हैं, वैसे भी भारतीय फिल्म इंडस्ट्री जिसे अब कुछ नासमझ लोगों ने बालीवुड का नाम दे दिया है ऐसे किस्सों के लिए भी जानी जाती रही है, लेकिन अभी उन किस्सों को छोड़कर द कश्मीर फाइल्स की बात करते जिसे पूरे देश में आम भारतीय "अपनी कहानी अपनी फिल्म" जानकर देखने को उमड़ रहा है, शायद इसलिए कि बहुत समय बाद फिल्म में "हकीकत को हकीकत की तरह" दिखाया गया है ये अपने आप में बहुत ही बड़े साहस बल्कि यूं कहा जाए कि वर्तमान घृणित व्यावसायिक मानसिकता के दौर में दुस्साहस का काम है, शायद इसलिए ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई ख्यात, विख्यात सेलिब्रिटीज ने भी फिल्म निर्देशक को इसके लिए बधाई शुभकामनाएं दे आमजन से फिल्म देखने का अनुरोध किया है।
स्ट्रीम लाईन मेन मीडिया के वांछित कवरेज सपोर्ट नहीं मिल पाने के बावजूद रिलीज होने के साथ ही फिल्म द कश्मीर फाइल्स की ऐसी लोकप्रियता अचंभित करने वाली है और इसी अप्रत्याशित अचरज की स्थिति में कुछ लोगों को इसकी सफलता रास नहीं आ रही वे खिसियानी बिल्ली बनकर असफल अनैतिक हतकडें अपना रहे हैं ऐसा ही कुछ गोवा के एक आईनाक्स थिएटर में किया गया जहां चालीस प्रतिशत से भी कम सीटें भरने के बाद ही टिकट की बिक्री रोक दी गई, और ऐसा ही देशभर में कई सिनेमाघरों में भी किया जा रहा है यही नहीं गोवा के आईनाक्स थिएटर ने तो प्रदर्शित फिल्म द कश्मीर फाइल्स का एक भी पोस्टर नहीं लगाया गया और ऐसा क्यों किया गया इसका जवाब भी मैनेजर के पास नहीं था और इसी तरह का अनैतिक हतकंडा अपनाया जा रहा है भिवंडी के एक थिएटर में, वहां फिल्म प्रदर्शन के दौरान उसके चर्चित दृश्यों एवं संवादों को म्यूट कर दिया गया है जिसका विडियो दर्शकों ने बना सोशल साइट्स पर शेयर किया।
पहले देखिए भिवंडी के सिनेमाघर में फिल्म द कश्मीर फाइल्स के दृश्य को म्यूट किया जा रहा है..फिर गोवा आईनेक्स का नजारा.... नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर......

भिवंडी के सिनेमाघर में साजिश 👇क्लिक करें

गोवा आईनेक्स में साजिश 👇क्लिक कर देखें 




Comments

Popular posts from this blog

मिच्छामि दुक्कडं और खमत खामणा में क्या फर्क है ? क्षमापर्व के लिए कौनसा शब्द उपयुक्त है कृपया विचार करे। एक जैन धर्मावलंबी की फेसबुक अपील।

कोरोना योद्धा कोरोना की चपेट में, 6 डाक्टर, नर्स और पुलिसकर्मी पॉजिटिव, 6 कोरोना ….3 जवान संक्रमित थाने को किया जा रहा सील।

अभ्युदय में चौसठ कलाओं का जीवंत प्रदर्शन करने वाले श्री उमिया पाटीदार स्कूल के मेधावी विद्यार्थी।