Posts

सुरजीत की ताज़पोशी नहीं पचा पा रहे इन्दौर के कांग्रेसी, बिखरी बिखरी हुई है कांग्रेस इन्दौर में

Image
  भोपाल और दिल्ली .... बोले तो, प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के नेताओं से डायरेक्ट टच में रहने वालो से लदी, सजी और भरी पड़ी, इन्दौर कांग्रेस में, डिक्लेयर- होल्ड -‌ डिक्लेयर के बाद शहर कांग्रेस अध्यक्ष पद पर प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के ग्रीन सिग्नल से सुरजीत सिंह चड्ढा का मनोनयन हुआ , इस मनोनयन के साथ ही दो जुमले तुरन्त सुर्खियों में आ गए थे, एक तो इन्दौर शहर कांग्रेस में जोशी युग की वापसी और दूसरा ब्लैक फार्च्यूनर।.... दूसरे की चर्चा अभी नहीं फिर कभी, हां पहले की हकीकत सुरजीत सिंह के शहर कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में एक्शन मोड में आते ही दिखाई दी, जब उन्होंने स्व. महेश जोशी युग के एक कद्दावर आदरणीय नेता की शहर कांग्रेस की मुख्य धारा में वापसी करवाई वहीं उस दौर के बुजुर्ग नेताओं को भी ज्ञापन प्रदर्शन में अपने साथ शामिल करने लगे।.... लेकिन आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी को शहर में चुनौती देने की जो एकजुटता शहर कांग्रेस में आनी चाहिए थी.... वह कहीं भी नहीं दिखाई दी और अब तक भी नहीं दिखाई दे रही है। कांग्रेस नेताओं की गुट बाजी में आकंठ डूबे इन्दौर में, विनय बाकलीवाल के बाद घोषित कांग...

- मुगालतों का मुकाबला - --- मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव - 2023 ---

Image
 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को 'मुगालता' हैं, कि वे फिर बहुमत से सरकार बनाने जा रहे हैं, तो पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी 'मुगालते' में ताल ठोक दंभ से कह रहे कि ... "बदलाव की बयार नया साल नई सरकार", उनको 'मुगालता' है कि हमारी सरकार बन रही है शत प्रतिशत। ..... शिवराज सिंह चौहान को 'मुगालता' यह भी है कि पार्टी "फेस बदलने की" इतनी आशंकाओं के बाद भी उनके ही नेतृत्व में आगामी विधानसभा चुनाव "फेस" करेगी क्योंकि बीजेपी हाइकमान का एक धड़ा इस 'मुगालते' में है कि, शिवराज के फेस को ही प्रोजेक्ट कर बीजेपी बहुमत ले आएगी ....  तो एक धड़ा "एंटी इन्कबसीं" की आशंका और पिछले चुनावों की न भूल पाने वाली अप्रत्याशित "बड़बोलेपन की हार" के साथ फेस चेंज का 'मुगालता' पाले जीत की संभावना तलाश रहा है .... उधर कांग्रेस में फेस चेंज का लफड़ा ही नहीं है.... क्योंकि कमलनाथ को रिप्लेस करने के 'मुगालते' में कोई नहीं है, और रही बात हाइकमान की,... तो कांग्रेसी अभी भी राहुल गांधी को ही अपना हाईकमान समझने का मुगालता ...

मनमानी के मदिरालय, पांच बजे खुल जाती दुकान पीने वालों की पौ बारह, आबकारी नीतियों का खुला उल्लंघन।

Image
  मदिरालय जाने को घर से कब निकले  पीनेवाला.... 'कितने बजे वो खुलेगी? असमंजस में है वह भोलाभाला.... अलग-अलग समय बतलाते सब पर मैं यह बतलाता ... जब तू पहुंचे खुली ही मिलेगी मिल एरिया की  मधुशाला.... मधुशाला से आज भी कई "लबो" पर जिंदा परम आदरणीय श्रद्धेय हरिवंशराय बच्चन जी की उसी "मधुशाला" की एक रूबाई आज उस समय कुछ यूं कहने को मन हो गया जब वरिष्ठ साथी और न्यूज रूम ग्रुप के एडमिन निखिल गुप्ता ने कुछ विडियो शेयर करते सवाल उठाया कि ये क्या हो रहा है .... सुबह चार बजे से मदिरा प्रेमी जिन्हें इन्दौर पुलिस के आपरेशन "नशे पर वार" के चलते अब "प्रकाशनों" में भी नशेड़ी नाम दिया जाने लगा, की आमद शुरू, साढ़े चार बजे से हिलते हिलाते क्रमबद्ध हों एक सीधी लाइन में और पांच बजते बजते अपनी हाला अपनी प्याला में मस्त हो रहा पीने वाला। जी हां इस कड़कड़ाती ठंड में जब पारा सामान्य से छ से आठ डिग्री तक नीचे गिर रहा तब तड़के साढ़े चार बजे बाद किसी भी समय मालवा मिल कलाली का शटर कभी भी उपर हो सकता है, वैसे भी मालवा मिल कलाली मनमर्जी की कलाली है विगत आबकारी विभाग के सबसे बड...

शौर्य प्रदर्शन और गौरवशाली इतिहास परिचय के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस, किया महानाट्य अहिल्या का मंचन।

Image
 श्री उमिया पाटीदार हायर सेकेंण्डरी स्कूल तिल्लौर खुर्द में गणतंत्र दिवस समारोह के अंतर्गत विभिन्न आयोजन किए गए। ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के पश्चात  300 विद्यार्थियों के मंत्रमुग्ध कर देने वाले अभिनय के साथ महानाट्य "अहिल्या" का मंचन किया गया, जिसमें विद्यालय परिसर को ऐतिहासिक राजबाडा की थीम पर सजाया गया था,जो बहुत आकर्षक लग रहा था । अहिल्या बाई के जीवन प्रसंगो पर आधारित प्रस्तुती में बडी संख्या में जन सामान्य की उपस्थिति रही। महानाट्य अहिल्या के मंचन पश्चात विद्यार्थियों द्वारा शौर्य प्रदर्शन में कक्षा पहली से कक्षा बारहवी के विद्यार्थियों ने सैन्य प्रशिक्षण की विधाओं का साहसिक प्रदर्शन किया, अग्निचक्र से कूदना, अग्निद्वार से साईकिल निकालना, रस्सियों पर चलना, ऊंचाई से कूदना जैसे अचंभित करने वाले प्रयोगों की सभी ने सराहना की। गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के प्रारंभ में विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया, जिसमे घोडे पर सवार माँ अहिल्या बाई और साथ में शस्त्रधारी सैनिक, योगचाप ग्रुप, तोप, घोषदल, और अलग अलग वेश में नागरिक बने विद्यार्थी आकर्षण का केंद्र रहे। शोभायात्रा का तिल्लौर के वि...

शातिर चोर फिर मोबाइल टॉवर ही चोरी करके ले गए। मोबाइल टावर चोरी की दूसरी घटना।

Image
 शातिर चोर एक घर की छत पर लगा मोबाइल टावर ही चुरा ले गए। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि यह मोबाइल टॉवर 2006 में लगाया गया था और एयरसेल कंपनी का था। लेकिन बाद में इसे जीटीएल कंपनी ने खरीद लिया था। दरअसल, मोबाइल टॉवर जिस मकान पर लगा था, वहां कुछ लोग पहुंचे और खुद को जीटीएल कंपनी के कर्मी बताकर 4 घंटे तक मोबाइल टॉवर खोल कर निकल गए।  घटना पीरबहोर थाना क्षेत्र पटना के सब्जी बाग की है, जहां एक घर की छत पर लगे मोबाइल टॉवर की चोरी कर ली गई। कंपनी के मैनेजर को जब पूरे मामले की जानकारी हुई तो उसकी तरफ से पीरबहोर थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस  फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है। यह मोबाइल टॉवर  4 महीने पहले खोल कर ले जाया गया था और 4 महीने पहले का सीसीटीवी फुटेज मिलना आसान नहीं है। ज्ञात हो कि इसके पहले भी गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के राजपूताना इलाके में मोबाइल टावर की चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया था। उस मामले में भी पुलिस में केस दर्ज कराया गया था. गर्दनीबाग वाले मोबाइल टावर की कीमत 19 लाख रुपए थी और अब चोरी गये इस टावर की कीमत 8 लाख 32 ...

तहसीलदार के सामने कॉन्स्टेबल की पिटाई, नगर पंचायत अध्यक्ष ने चप्पल से पीटा।

Image
अवैध खनन रोकने गई पुलिस और राजस्व की टीम पर खनन माफिया ने हमला कर दिया। और खनन माफियाओं का साथ देते नगर पंचायत अध्यक्ष ने पुलिस कॉन्स्टेबल की चप्पलों से पिटाई कर दी। खनन माफिया के आदमी लाठी, कुदाल और कुल्हाड़ी लेकर आए और वे पुलिस टीम को घेर जब्त किये गये जेसीबी ट्रैक्टर-ट्रॉली छुड़ाकर ले गए। घटना चित्रकूट के पथरा की है। घटना का वीडियो वायरल हो गया।  मामले में बताया गया है कि पुलिस को खनिज चोरी की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही तहसीलदार सुमित गुर्जर और थाना प्रभारी एचएल मिश्रा मौके पर पहुंचे थे। कार्रवाई करते हुए उन्होंने मशीन-ट्रैक्टर ट्राली जब्त कर लिए थे। खनन कर रहे लोगों ने चित्रकूट नगर पंचायत अध्यक्ष साधना पटेल को सूचना देकर वहां बुलाया। सूचना मिलते ही नगर पंचायत अध्यक्ष साधना भी साथियों के साथ पथरा पहुंच गई और उसने वहां मौजूद तहसीलदार और थाना प्रभारी के साथ अभद्रता पूर्ण व्यवहार करना शुरू कर दिया। यही नहीं गाली-गलौज करते हुए साधना पटेल मौके पर उपस्थित कॉन्स्टेबल श्यामलाल कोरी को चप्पलों से मारने लगी।  विडियो देखिए क्लिक कर यहां 👇 उपस्थित अन्य अधिकारी उसको समझाइश दे रहे थे। ...

मरते मरते सात लोगों को नयी जिंदगी दे गई विनिता, शहर में बने चार ग्रीन कॉरिडोर ।

Image
 सात से ज्यादा लोगों को नई जिंदगी देने के लिए देश के नम्बर वन शहर इन्दौर में चार ग्रीन कॉरिडोर बनाए गए। ये कॉरिडोर डोनेट ऑर्गन पहुंचाने के लिए बनाए थे। बॉम्बे हॉस्पिटल में इलाज के लिए एडमिट विनिता पति सुनील खजांची को डाक्टरों ने ब्रेन डेड घोषित कर दिया उसके बाद परिजनों ने उनके ऑर्गन डोनेट किए गए। महिला की दोनों किडनियां, लंग्स, लीवर और दोनों हाथ मुंबई, चेन्नई और इंदौर के दो हॉस्पिटल को भेजे गए। इसके साथ ही दोनों आंखें और त्वचा भी दान की गई। महिला के इन अंगों से सात से ज्यादा लोगों को नई जिंदगी मिलेगी। और इन सात लोगों को नई जिंदगी देने वाली महिला विनीता पति सुनील खजांची रतलाम कोठी इन्दौर की निवासी थी। उनके पति का ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय है।  विनीता को 13 जनवरी शुक्रवार को बॉम्बे हॉस्पिटल में भर्ती किया था रविवार दोपहर डॉक्टरों की टीम ने उनका पहला परीक्षण कर ब्रेन स्टेम डेड घोषित कर दिया। रात 8 बजे फिर डॉक्टरों की पैनल ने दूसरा परीक्षण कर उन्हें अंतिम रूप से ब्रेन स्टेम डेड घोषित किया। न्यूरोलॉजिस्ट डॉ आलोक मांडले और डिप्टी डायरेक्टर मेडिकल सर्विस डॉ दिलीप चौहान ने परिवार को विनी...

श्रीकृष्ण के विराट स्वरूप के अद्भुत लेजर तकनीक से दर्शन ।

Image
 श्रीमद्भगवद्गीता की जन्मस्थली ज्योतिसर तीर्थ मे श्रीकृष्ण के विराट स्वरूप पर है ये लाइट एंड साउंड शो । ज्योतिसर तीर्थ पर करीब 10 करोड़ की लागत से भगवान श्री कृष्ण के विराट स्वरूप को स्थापित किया गया है। इस स्थल पर थ्री-डी प्रोजेक्शन मैपिंग लाइट शो शुरू किया गया है। यह शो 24 मिनट का है।  इस शो के लिए अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. जिसमें 30 हजार ल्यूमनस के प्रोजेक्टर, लेजर तकनीक, लाईट और अत्याधुनिक साउंड सिस्टम का उपयोग किया जा रहा है इनकी मदद से भगवान श्री कृष्ण के विराट स्वरूप के अद्भुत दर्शन किए जा सकते हैं। इसके साथ-साथ फायर सिस्टम का भी प्रयोग किया गया है, जो इस लाईट एंड साउंड शो को और भी विहंगम बना देता है।‌  देखिए लेजर शो का अद्भुत विडियो 👇 यही नहीं ज्योतिसर तीर्थ में छह संग्रहालय भी बनाए जा रहे हैं इन संग्रहालयों में वर्चुअली महाभारत, श्रीमद्भागवत गीता तथा कुरुक्षेत्र से जुड़ें अन्य प्रसंगों को दिखाया जाएगा। इसके लिए अत्याधुनिक तकनीक जैसे ऑगमेंटेड रियलिटी, होलोग्राफिक इमेज, रोबोटिक और ड्रोन आदि का इस्तेमाल किया जा रहा है। इन संग्रहालयों में वर्चुअली अल...

अभ्युदय में चौसठ कलाओं का जीवंत प्रदर्शन करने वाले श्री उमिया पाटीदार स्कूल के मेधावी विद्यार्थी।

Image
भारतीय शिक्षा क्रम का क्षेत्र सनातन काल से ही बहुत व्यापक रहा है शिक्षा में कलाओं की शिक्षा सर्वोपरी थी। विभिन्न कलाओं के सम्बन्ध में पुराणों सहित रामायण, महाभारत, जैसे कई ग्रन्थों में विस्तार से जानकारी दी गई है  परंतु शुक्राचार्य जी द्वारा रचित 'नीतिसार' नामक ग्रन्थ के चौथे अध्याय के तीसरे प्रकरण में इसका संक्षिप्त में ही सम्पूर्ण वर्णन मिलता है।  नीतिसार के अनुसार कलाएँ अनन्त हैं, सबके नामकरण रख बताना संभव नहीं है परंतु उनमें से 64 कलाएं जीवन में आवश्यक है और इनमें निपुण न सही पर इनकी जानकारी सभी को होना चाहिए । भगवान् श्री कृष्ण 64 कला में निपुण थे इसीलिए उन्हें पूर्ण पुरुषोत्तम भी माना जाता है। कला का लक्षण बतलाते हुए आचार्य लिखते हैं कि जिसको एक मूक (गूंगा) व्यक्ति जो  वर्णोच्चारण भी नहीं कर सकता हैं वह भी कर सके, वह ही 'कला' है। 'शिवतत्त्वरत्नाकर' में मुख्य-मुख्य 64 कलाओं का नामनिर्देश किया गया है और उन्ही चौंसठ कलाओं से श्री उमिया पाटीदार स्कूल के विद्यार्थियों ने सहजता से हमारा परिचित करा दिया है तो आइए पहले श्री उमिया पाटीदार स्कूल के 64 कलाओं में निपु...

उमिया पाटीदार स्कूल परिसर में उतरे द्वादश ज्योतिर्लिंग विद्यार्थियों ने अभ्युदय में बनाई अद्भुत झांकी ।

Image
 बालमन की कल्पना शीलता के आगे आसमान की उंचाई भी नतमस्तक हो जाती है, और ये अपनी सृजनशील हठधर्मिता के चलते अविश्वसनीय असंभव को भी संभव करते साकार बना देते हैं । पौराणिक कथाओं में बालपन की कल्पना में सर्वोच्च स्थान भगवान श्रीकृष्ण की मैया मोहे चांद खिलौना चहै को है ....तो हठधर्मिता में बाल समय हनुमान जी ने सूरज को ही मुख में भर लिया था ....यही नहीं भगवान श्री गणेश ने तो अपनी अद्भुत कल्पनाशीलता और सृजनात्मकता का परिचय देते माता पिता की परिक्रमा कर ही अखिल ब्रम्हांड का चक्कर लगा दिया वह भी सबसे पहले।  सनातन धर्म के सदृश बालकपन की कुछ ऐसी ही अद्भुत सृजनशीलता श्री उमिया पाटीदार स्कूल परिसर में स्कूल के नन्हे विद्यार्थियों ने द्वादश ज्योतिर्लिंगों की सजीव झांकी सजा साकार कर दी ....देखने वाले अपलक आश्चर्य से देखते ही रह गये । देखिए आप भी उस अद्भुत झांकी को जिसे श्री उमिया पाटीदार स्कूल के विद्यार्थियों ने सीमित साधनों से ही कितनी लगन मेहनत से सजाकर जीवंत कर दिया। श्री उमिया पाटीदार हायर सेकेंण्डरी स्कूल तिल्लौर खुर्द के परिसर में आयोजित कार्यक्रम अभ्युदय -An Exhibition में स्कूल के विद...

राखी सावंत फातिमा बनीं, आदिल खान से शादी की फोटो की शेयर।

Image
 आदिल खान के साथ शादी के बारे में खुलासा करते राखी सावंत ने कहा है कि ‘हमने करीब 7 महीने पहले इस्लामिक रीति-रिवाजों के साथ शादी रचाई थी। यही वो वजह थी कि मैंने अपना धर्मपरिवर्तन कर इस्लाम कबूल लिया।’ इसके साथ ही राखी सावंत ने बताया कि उसने अपना  इस्लामिक नाम फातिमा रखा है। राखी सावंत के धर्मपरिवर्तन की खबरों के बीच अब सोशल साइट्स यूजर्स का रिएक्शन सामने आ रहा है, जिसमें कई लोग इस्लाम कबूलने के लिए राखी को बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं। अक्सर सोशल साइट्स पर सुर्खियों में रहने वाली राखी सांवत अब एक बार फिर इस खबर के बाद लाइमलाइट में आ गई हैं। राखी सावंत ने अचानक आदिल खान के साथ अपनी शादी की फोटो शेयर कर सोशल साइट्स पर बवाल मचा दिया है।  हालांकि आदिल खान ने इन फोटोज को झूठा बताते हुए राखी सावंत के साथ अपनी शादी को फेक करार दे दिया है। राखी सांवत ने फोटोज को शेयर करते हुए जानकारी दी कि दोनों ने करीब 7 महीने पहले ही शादी कर ली थी और आदिल खान के कहने पर राखी ने अपनी शादी को दुनिया से झुपा कर रखा था। अब उन्होंने अपनी शादी और धर्म परिवर्तन की खबर पर पुष्टि की है। राखी सावंत ने आदिल ख...

आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति- 7 वर्ष की चलने फिरने और बोलने से मोहताज मंदबुद्धि मासूम बालिका आरोही हो गयी सामान्य ।

Image
 7 वर्ष की मासूम मंदबुद्धि  बालिका आरोही पुरोहित जो कि जन्मजात ना चल फिर सकती थी और ना बोल पाती थी। मासूम के इलाज के लिए उसके माता पिता श्रुति- कुणाल पुरोहित ने कई ख्यात विख्यात एलोपैथिक के डॉक्टरों, विशेषझो से लेकर फिजियोथेरेपिस्ट तक को दिखाया। उनकी सलाह और देखरेख में एक एक महीना तक आरोही को हॉस्पिटल में रखा गया। सामान्य दवाई गोलियों के अलावा महंगे से महंगे इंजेक्शनों तक का उपयोग किया जाता रहा लेकिन मासूम बालिका आरोही की स्थिति में कोई सुधार नहीं।  समस्त ज्ञात चिकित्सा पद्धतियों से इलाज करवाने के बाद भी बालिका की वैसी ही हालत देखकर निराश हो चुके आरोही के माता पिता को एक परिचित ने आयुर्वेदिक चिकित्सा कराने की सलाह दी। परिचित ने उनसे चर्चा में कहा कि हजारों वर्ष पुरानी देवताओं द्वारा प्राप्त आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति इतनी चमत्कारी है कि वह मृत्यु शैय्या पर पड़े व्यक्ति को भी फिर से चलने फिरने लायक कर सामान्य जीवन जीने के योग्य कर सकती है,बस आपकी उसमे आस्था होना चाहिए। परिचित से चर्चा के बाद उनमें भारतीय आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति के प्रति विश्वास जगा और उन्होंने चलने फिरने...

जियो ने इंदौर और भोपाल में जियो ट्रू 5जी शुरू करने का किया ऐलान। जबलपुर और ग्वालियर में जियो ट्रू 5जी सेवा जनवरी 2023 में शुरू होगी ।

Image
 - आज से राजधानी भोपाल और इंदौर में जियो ट्रू 5जी सर्विस मिलेगी  - बिना किसी दाम के जियो यूजर्स 1 Gbps+ स्पीड के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा का उपयोग कर सकते हैं । इन्दौर / मुंबई - रिलायंस जियो ने आज इंदौर और भोपाल में जियो ट्रू5जी सर्विस लॉन्च करने का एलान किया। इस लॉन्च के साथ जियो प्रदेश में इंदौर और भोपाल में 5जी सर्विस देने वाला पहला और इकलौता ऑपरेटर बन गया है। ज्ञात हो कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्री महांकाल महालोक, उज्जैन में भाषण के दौरान एलान किया था कि जियो इंदौर और भोपाल में 2022 के अंत तक 5जी सेवा लॉन्च कर देगा। जनवरी 2023 में हो रहे 17वें प्रवासी भारतीय दिवस और ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए ये लॉन्च टेक्नोलॉजी सपोर्ट की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।  आज से इंदौर और भोपाल के जियो यूजर्स को 'जियो वेलकम ऑफर ' के तहत आमंत्रित किया जाएगा। जियो वेलकम ऑफर के तहत यूजर्स बिना किसी अतिरिक्त लागत के 1 Gbps+ की स्पीड का अनुभव कर सकेंगे। लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए, जियो प्रवक्ता ने कहा कि “जनवरी 2023 में आयोजित हो रहे प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इन्वे...

प्रवासियों, कोरोना लईने "पधारों पाछा देश"। आओ तों नेताओं पर, और नही आओ तों हम सब पर होगा बहुत बड़ा एहसान ।

Image
 "इन्दौर" तैयार है, आपकी मेजबानी के लिए बस आप तो कोरोना को साथ लेकर आ जाएं, कोई चेकिंग वेकिंग जांच वांच नहीं होगी आपकी, आखिर आपको बुलाया गया है, मेहमान होंगे आप, ....पलक पांवड़े बिछाए तैयार है हम, तैयार हैं इन्दौर।....  मेन-मेन सड़कें डामर के थेगले लगा दुरस्त कर दी है , गली मोहल्लों में आप जाओगे थोड़ी तों वे वैसे के वैसे ही पड़े हैं। लैफ्ट टर्न जो बर्षो से तोड़ फोड़ कर खुदे पड़े थे भर भराकर एकदम सई सपाट कर दिए हैं, फुटपाथ पर पेवर ब्लाक उखाड़ उखूड कर धो पोछ फिर चिपका दिए हैं कहीं कहीं नये भी लगाए हैं आपके लिए, कि कहीं ऐसा न हो कि आपकी बेशकीमती एसयूवी उन पर चढ़े तो कोई परेशानी आवे । वैसे आप फुटपाथ पर चढ़ोगे नही पता है फिर भी एहतियात, क्योंकि ये इन्दौर है ।.... आपके साथ साथ कइयों के सपनों का शहर।.... डिवाइडर ट्रैफिक रंग से चमक रहें तो कहीं दीवार ऊंची कर बड़े बड़े पौधे नये रौप दिए, रोड़ साईड की दीवारों पर खूबसूरत नक्काशीदार पेंटिंग में लोक कलाकृतियां, भित्ति चित्र, माडंने तो इतिहास पुरुष देखिएगा ....आपके लिए ही सजायी है ये सब, आपके लिए सजाया है, इस तरह इन्दौर,..... आप तो बस कोरोन...

8 साल बाद 8 दोषियों को 7 साल की सजा।

Image
डाक्टर, प्रोफेसर, कोचिंग संचालक मुन्ना भाई बन दे रहे थे एक्जाम अब गये जेल। देशभर में चर्चित मध्य प्रदेश के व्यापम घोटाले में  होलकर साइंस कॉलेज से व्यापम परीक्षा के दौरान 8 मुन्ना भाई नाम बदलकर एग्जाम देने के और दिलवाने के मामले में पकड़े गए थे। मामला वर्ष 2013 का था , इस बहुचर्चित मामले में अब कोर्ट ने 8 आरोपियों के खिलाफ सजा का ऐलान कर दिया है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ 8 साल बाद सीबीआई की विशेष अदालत  ने सभी आरोपियों को 7 साल की सजा सुनाई है। ज्ञात हो कि  व्यापम ने मध्य प्रदेश में 2004 से 2014 के बीच 79 परीक्षाएं आयोजित कराई थी इनमें इंदौर पुलिस ने  अलग अलग परिक्षाओं में 20 मुन्नाभाई को गिरफ्तार कर घोटाले का पर्दाफाश किया था 2013 में डिप्लोमा एग्जाम पशुपालन के दौरान चार छात्र दूसरे छात्रों की जगह परीक्षा देते पकड़े गए थे । जिन असल परीक्षार्थी छात्रों की जगह ये मुन्ना भाई एक्जाम दे रहे थे उन्हें भी इनके साथ आरोपी बनाया गया था। इन्हीं 8 आरोपियों को विशेष जज ने सजा सुनाई है। वाद अधिवक्ता के अनुसार असल छात्रों की जगह एग्जाम देने वाले ये फर्जी मुन्ना भाई छात...

लेडी कांस्टेबल ने जूनियर डाक्टर बन जासूसी फिल्म की तरह मेडीकल कालेज का किया आपरेशन रैगिंग।

Image
  कवर के लिए दो पुरुष कांस्टेबल बने केंटीन कर्मचारी तो एक महिला पुलिसकर्मी बनी नर्स। लेडी कांस्टेबल ने फिल्मी स्टाइल में मिलनसार स्वभाव और खुशमिजाज छात्रा बन कई जूनियर छात्रों से दोस्ती करते हुए मेडिकल कॉलेज में रैगिंग करने वाले छात्रों का पता लगा "आपरेशन रैगिंग" को सफल बनाया। इंदौर एमजीएम मेडिकल काॅलेज में पांच माह पहले हुई रैगिंग केस को पुलिस ने एक लेडी कांस्टेबल को मेडिकल छात्रा की तरह कालेज में दाखिल करा एक क्राइम थ्रिलर फिल्म स्टोरी की तरह सुलझा लिया। मेडिकल छात्रा बनी लेडी कांस्टेबल्स को कवर देने के लिए पुलिस की एक महिला आरक्षक नर्स के रूप में तो दो पुरुष आरक्षक कैंटीन कर्मचारी के रूप में वहीं ड्यूटी पर थे।  फिल्मी स्टाइल में जीन्स-टॉप पहन कांधे पर बैग टांगे 24 साल की अंडरकवर कॉप शालिनी चौहान 3 महीने से ज्यादा रोजाना अलग अलग समय पर कॉलेज के कैंटीन में जुनियर मेडिकल स्टूडेंट बनकर बैठती, वहां दूसरे छात्र छात्राओं से दोस्ती कर उनसे बातचीत करतीं और इस तरह आखिरकार इस ब्लाइंड रैगिंग केस में उन्होंने पर्याप्त सबूत जुटाए, जिसके आधार पर 11 छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। इन ...

नगर निगम में 45 लाख का घोटाला। 23 के विरुद्ध कार्रवाई । 12 निलंबित 9 की सेवा समाप्त।

Image
 2 सहायक राजस्व अधिकारी सहित 12 को किया निलंबित एवं 9 कर्मचारियो की सेवा समाप्त, देवश्री टॉकिज मालिक के खिलाफ आपराधिक प्रकरण । मध्य प्रदेश शासन द्वारा दिनांक 12 नवम्बर को आयोजित नेशनल लोक अदालत में देय संपतिकर राशि पर निर्धारित नियमो के विपरीत अधिभार में छूट प्रदान कर निगम को 45 लाख से अधिक की वित्तीय हानि पहुंचाने पर 9 मस्टर/विनियमित कर्मचारियो की सेवा समाप्त करने के साथ प्रभारी सहायक राजस्व अधिकारी झोन 12 व 16 को निलंबित कर दिया है। नियमो के विपरीत छूट का लाभ देकर रसीद जारी करने वाले कुल 23 अधिकारी/निगम कर्मचारियो के विरूद्ध निलंबन/सेवा समाप्ति के आदेश जारी करते मामले में कार्रवाई की गई है। साथ ही झोन क्रमांक 12 के अंतर्गत स्थित देवश्री टॉकिज के सम्पति स्वामी मनोहरलाल देव के विरूद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज करने हेतु भी निर्देशित किया गया।  ज्ञात हो कि शासन निर्देशानुसार आयोजित नेशनल लोक अदालत में संपतिकर, जलकर के अधिभार में निर्धारित छूट का लाभ करदाताओ को दिया जाता है, इसके विपरित विगत दिनो 12 नवम्बर 2022 को निगम के समस्त झोनल कार्यालय व निगम मुख्यालय पर आयोजित नेशनल लोक अदालत म...

मुंह पर मास्क आंखों पर चश्मा लगा शातिर महिला ने चंद सेकेंड में किया पार लाखों का हार।

Image
उत्तरप्रदेश में गोरखपुर के गोलघर के बलदेव प्लाजा से सामने स्थित ज्वेलरी के शोरूम से 6.73 लाख का हार लेकर फरार हुई महिला का मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के कारण सामने आया है। ज्वेलरी संचालक को अपना स्टाक मिलाने पर एक सप्ताह बाद इस घटना की जानकारी लगी। उसने तत्काल कैंट थाना पुलिस को सूचना दी। चोरी का मुकदमा दर्ज कर पुलिस सीसी कैमरा फुटेज में दिख रही संदिग्ध महिला की तलाश कर रही है। ज्वेलरी शोरूम में एक अकेली महिला द्वारा इस तरह खूबसूरती से हाथ की सफाई दिखा लाखों के हार को पार करने की यह घटना बेचू लाल सर्राफ प्राइवेट लिमिटेड के शोरूम में 17 नवंबर की है। जब ग्राहकों की भीड़ के बीच शाम चार बजे हरी साड़ी में 45 वर्षीय महिला मुंह पर मास्क व आंखों पर काला चश्मा लगाए शो रूम में पहुंची। काउंटर पर पहुंचते ही उसने सेल्समैन से हार दिखाने को कहा। सेल्समैन ने महिला को हार का सेट दिखाना शुरू कर दिया। सीसीटीवी कैमरा फुटेज में दिख रहा है कि हार देखने के दौरान महिला ने एक हार के डिब्बे को बंद कर उसके ऊपर दूसरा हार का खुला डिब्बा रख दिया। फिर धीरे से दोनों डिब्बो को टेबल से सरका नीचे अपने पैरों पर रख...

जमाने की फोटो खींचने वाले खिचंवा रहे अपनी फोटो, रिपोर्टर खुद बन गये रिपोर्ट ।

Image
 ज़माने के फोटो खींचने वाले खिंचवा रहे अपने फोटो।..... वाकया इन्दौर के ब्रिलियंट कन्वेशन सेंटर में केरला टूरिज्म पार्टनरशिप मीट 2022-23 के दौरान का है..... जहां केरला के कलाकारों द्वारा उपस्थित पत्रकारों मीडिया कर्मियों के समक्ष डांस आफ केरला की कुछ प्रस्तुतियां दी गई।  ....केरला के कलाकारों की इन लयबद्ध परिपूर्ण प्रस्तुतियों के बाद भावविभोर मीडिया कर्मियों ने भी उनके उत्साह वर्धन में कोई "कोताही" नहीं बरती और जोश के साथ कलाकारों को उनकी इन उम्दा प्रस्तुतियों की बधाईयां देते उनके उत्साह वर्धन करने के लिए उनके साथ फोटो खिंचवाने लगे। ....तमाम फोटोग्राफर विडियो ग्राफर जो सबकी फोटो खीचंते इन कलाकारों के साथ अपनी फोटो खिंचवाते उनका उत्साह वर्धन करते उन्हें बधाईयां दे रहे थे।..... कलाकारों ने भी अपने पूर्ण डांसिंग गेटअप में ही इन्दौर के पत्रकारों कैमरामैनों के साथ विभिन्न नृत्य मुद्राओं में पोज दिए। .....सबकी फोटो खींचने वालों का अपनी फोटो खिंचवाने का यह अलौकिक दृश्य आप विडियो में देख सकते है। क्लिक कर यहां 👇

भ्रष्ट सरकारी कर्मचारियों के कारण अच्छा भला आदमी बन गया कुत्ता।

Image
 बात शुरू करने के पहले बता दें कि इस मामले में जब कुछ इमानदार टाइप के सरकारी कर्मचारियों से चर्चा की तों उनका स्पष्ट कहने था कि बाबू लोग जानबूझ कर ऐसी ग़लती करते हैं ताकि परेशान व्यक्ति सुधरवाने आए और सुधार के नाम पर सौ-पांच सौ और वसूल ले उससे उसकी मजबूरी का फायदा उठा।  चर्चित मामले के विडियो में दिखाई देने वाला वाकया पश्चिम बंगाल के बांकुरा कस्बे का है और विडियो में जो महानुभाव कुत्ते की तरह बोलकर अधिकारी को अपनी बात समझा रहे हैं उनका नाम है श्रीकांति दत्ता। मामला यह है कि श्रीकांति दत्ता जी ने अपना राशन कार्ड बनवाया तो राशन कार्ड में उनका सरनेम दत्ता की जगह कुत्ता लिख दिया। दत्ता जी ने राशन कार्ड में अपना उपनाम सही कराने के लिए कई बार प्रयास किया लेकिन सरकारी बाबू तो उन्हें आफिस आफिस खिलाते रहे थक हार कर दत्ता जी ने बीडीओ साहब के सामने अपने राशन कार्ड के सरनेम अनुसार कुत्ता बोली बोलते बाबुओं की लापरवाही बताई फिर क्या था बीडीओ साहब एक्शन मोड में आए और दत्ता साहब के राशन कार्ड में लिखे सरनेम कुत्ता को ठीक करवाया हालांकि बीडीओ साहब भी दत्ता साहब का सामना नहीं कर पाए और उनके सवा...