मुंह पर मास्क आंखों पर चश्मा लगा शातिर महिला ने चंद सेकेंड में किया पार लाखों का हार।

उत्तरप्रदेश में गोरखपुर के गोलघर के बलदेव प्लाजा से सामने स्थित ज्वेलरी के शोरूम से 6.73 लाख का हार लेकर फरार हुई महिला का मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के कारण सामने आया है। ज्वेलरी संचालक को अपना स्टाक मिलाने पर एक सप्ताह बाद इस घटना की जानकारी लगी।

उसने तत्काल कैंट थाना पुलिस को सूचना दी। चोरी का मुकदमा दर्ज कर पुलिस सीसी कैमरा फुटेज में दिख रही संदिग्ध महिला की तलाश कर रही है। ज्वेलरी शोरूम में एक अकेली महिला द्वारा इस तरह खूबसूरती से हाथ की सफाई दिखा लाखों के हार को पार करने की यह घटना बेचू लाल सर्राफ प्राइवेट लिमिटेड के शोरूम में 17 नवंबर की है। जब ग्राहकों की भीड़ के बीच शाम चार बजे हरी साड़ी में 45 वर्षीय महिला मुंह पर मास्क व आंखों पर काला चश्मा लगाए शो रूम में पहुंची। काउंटर पर पहुंचते ही उसने सेल्समैन से हार दिखाने को कहा। सेल्समैन ने महिला को हार का सेट दिखाना शुरू कर दिया। सीसीटीवी कैमरा फुटेज में दिख रहा है कि हार देखने के दौरान महिला ने एक हार के डिब्बे को बंद कर उसके ऊपर दूसरा हार का खुला डिब्बा रख दिया। फिर धीरे से दोनों डिब्बो को टेबल से सरका नीचे अपने पैरों पर रखकर देखते हुए बंद डिब्बा अपने पल्लू के नीचे छुपा सिर्फ खुले डिब्बे को फिर टेबल पर रख हार की डिजाइन पर बात करने लगी। और सेल्समैन से यह कहते हुए शोरूम से बाहर निकल गई कि डिजाइन ठीक नहीं है। 

विडियो देखिए क्लिक कर यहां 👇


शोरूम के मालिक गौरव सर्राफ को हार गायब होने की जानकारी चौबीस नवम्बर को स्टाक मिलाने पर पता चली हुई। तत्काल सीसीटीवी कैमरा फुटेज देखे गये तो पता चला कि इस महिला ने हार चुराया हैं। उसके बाद गौरव ने शनिवार की सुबह फुटेज लेकर कैंट थाने पहुंचकर रिपोर्ट लिखवाई। एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई के अनुसार अज्ञात महिला के विरुद्ध हार चुराने का मुकदमा दर्ज कर पुलिस तलाश कर रही है।फुटेज में दिख रही महिला को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

भ्रष्ट लापरवाह सरकारी कर्मचारी की कारस्तानी कैसे हुई उजागर देखिए क्लिक कर यहां 👇




Comments

Popular posts from this blog

मिच्छामि दुक्कडं और खमत खामणा में क्या फर्क है ? क्षमापर्व के लिए कौनसा शब्द उपयुक्त है कृपया विचार करे। एक जैन धर्मावलंबी की फेसबुक अपील।

कोरोना योद्धा कोरोना की चपेट में, 6 डाक्टर, नर्स और पुलिसकर्मी पॉजिटिव, 6 कोरोना ….3 जवान संक्रमित थाने को किया जा रहा सील।

अभ्युदय में चौसठ कलाओं का जीवंत प्रदर्शन करने वाले श्री उमिया पाटीदार स्कूल के मेधावी विद्यार्थी।