जमाने की फोटो खींचने वाले खिचंवा रहे अपनी फोटो, रिपोर्टर खुद बन गये रिपोर्ट ।
ज़माने के फोटो खींचने वाले खिंचवा रहे अपने फोटो।..... वाकया इन्दौर के ब्रिलियंट कन्वेशन सेंटर में केरला टूरिज्म पार्टनरशिप मीट 2022-23 के दौरान का है..... जहां केरला के कलाकारों द्वारा उपस्थित पत्रकारों मीडिया कर्मियों के समक्ष डांस आफ केरला की कुछ प्रस्तुतियां दी गई।
....केरला के कलाकारों की इन लयबद्ध परिपूर्ण प्रस्तुतियों के बाद भावविभोर मीडिया कर्मियों ने भी उनके उत्साह वर्धन में कोई "कोताही" नहीं बरती और जोश के साथ कलाकारों को उनकी इन उम्दा प्रस्तुतियों की बधाईयां देते उनके उत्साह वर्धन करने के लिए उनके साथ फोटो खिंचवाने लगे। ....तमाम फोटोग्राफर विडियो ग्राफर जो सबकी फोटो खीचंते इन कलाकारों के साथ अपनी फोटो खिंचवाते उनका उत्साह वर्धन करते उन्हें बधाईयां दे रहे थे।..... कलाकारों ने भी अपने पूर्ण डांसिंग गेटअप में ही इन्दौर के पत्रकारों कैमरामैनों के साथ विभिन्न नृत्य मुद्राओं में पोज दिए। .....सबकी फोटो खींचने वालों का अपनी फोटो खिंचवाने का यह अलौकिक दृश्य आप विडियो में देख सकते है। क्लिक कर यहां
👇

Comments
Post a Comment