तहसीलदार के सामने कॉन्स्टेबल की पिटाई, नगर पंचायत अध्यक्ष ने चप्पल से पीटा।
अवैध खनन रोकने गई पुलिस और राजस्व की टीम पर खनन माफिया ने हमला कर दिया। और खनन माफियाओं का साथ देते नगर पंचायत अध्यक्ष ने पुलिस कॉन्स्टेबल की चप्पलों से पिटाई कर दी। खनन माफिया के आदमी लाठी, कुदाल और कुल्हाड़ी लेकर आए और वे पुलिस टीम को घेर जब्त किये गये जेसीबी ट्रैक्टर-ट्रॉली छुड़ाकर ले गए।
घटना चित्रकूट के पथरा की है। घटना का वीडियो वायरल हो गया। मामले में बताया गया है कि पुलिस को खनिज चोरी की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही तहसीलदार सुमित गुर्जर और थाना प्रभारी एचएल मिश्रा मौके पर पहुंचे थे। कार्रवाई करते हुए उन्होंने मशीन-ट्रैक्टर ट्राली जब्त कर लिए थे। खनन कर रहे लोगों ने चित्रकूट नगर पंचायत अध्यक्ष साधना पटेल को सूचना देकर वहां बुलाया। सूचना मिलते ही नगर पंचायत अध्यक्ष साधना भी साथियों के साथ पथरा पहुंच गई और उसने वहां मौजूद तहसीलदार और थाना प्रभारी के साथ अभद्रता पूर्ण व्यवहार करना शुरू कर दिया। यही नहीं गाली-गलौज करते हुए साधना पटेल मौके पर उपस्थित कॉन्स्टेबल श्यामलाल कोरी को चप्पलों से मारने लगी।
विडियो देखिए क्लिक कर यहां 👇
उपस्थित अन्य अधिकारी उसको समझाइश दे रहे थे। मामले के बारे में तहसीलदार सुमित गुर्जर का कहना है कि रात में पथरा में अवैध खनन की शिकायत पर वे थाना प्रभारी और पुलिस बल के साथ मौके पर गए थे। और जांच के बाद जेसीबी-डंपर जब्त किए थे। तभी नगर पंचायत अध्यक्ष साधना पटेल पहुंची और खनन कर रहे लोगों का फेवर करते हुए विवाद करने लगीं। उन्हें समझाया गया लेकिन वे नही मानीं। नगर पंचायत अध्यक्ष ने पुलिसकर्मी को चप्पल भी मारा। तब तक तमाम आरोपी कुदाल, लाठी सहित अन्य हथियार लेकर खड़े हो गए और जब्त गाड़ियां और मशीन लेकर चले गए। घटना के बाद एसडीओपी चित्रकूट आशीष जैन ने बताया कि तहसीलदार सुमित गुर्जर ने आवेदन दिया है और बताया है कि नगर पंचायत अध्यक्ष साधना पटेल ने पुलिसकर्मी श्यामलाल कोरी को चप्पलों से पीटा । इसके बाद अध्यक्ष साधना पटेल, आदित्य पटेल, छोटू पटेल, बलराम रैदास, आशीष एवं अजय पटेल समेत आधा दर्जन से अधिक लोगों को इस मामले में आरोपी बनाया है। आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपियों को हम गिरफ्तार कर लेंगे। वहीं स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर पंचायत अध्यक्ष साधना के भाई आदित्य पटेल, छोटू पटेल, अजय पटेल, बलराम रैदास, आशीष और परिवार के अन्य सदस्य-रिश्तेदार, ड्राइवर एवं अन्य करीबी लोग अवैध खनन कर रहे हैं। आदित्य अपनी बहन की धौंस जमाकर अवैध कामों की डीलिंग और मॉनिटरिंग करता है।
लेजर शो में भगवान श्रीकृष्ण का विराट स्वरूप देखिए क्लिक कर यहां 👇

Comments
Post a Comment