श्रीकृष्ण के विराट स्वरूप के अद्भुत लेजर तकनीक से दर्शन ।

 श्रीमद्भगवद्गीता की जन्मस्थली ज्योतिसर तीर्थ मे श्रीकृष्ण के विराट स्वरूप पर है ये लाइट एंड साउंड शो । ज्योतिसर तीर्थ पर करीब 10 करोड़ की लागत से भगवान श्री कृष्ण के विराट स्वरूप को स्थापित किया गया है। इस स्थल पर थ्री-डी प्रोजेक्शन मैपिंग लाइट शो शुरू किया गया है। यह शो 24 मिनट का है। 


इस शो के लिए अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. जिसमें 30 हजार ल्यूमनस के प्रोजेक्टर, लेजर तकनीक, लाईट और अत्याधुनिक साउंड सिस्टम का उपयोग किया जा रहा है इनकी मदद से भगवान श्री कृष्ण के विराट स्वरूप के अद्भुत दर्शन किए जा सकते हैं। इसके साथ-साथ फायर सिस्टम का भी प्रयोग किया गया है, जो इस लाईट एंड साउंड शो को और भी विहंगम बना देता है।‌ 

देखिए लेजर शो का अद्भुत विडियो 👇


यही नहीं ज्योतिसर तीर्थ में छह संग्रहालय भी बनाए जा रहे हैं इन संग्रहालयों में वर्चुअली महाभारत, श्रीमद्भागवत गीता तथा कुरुक्षेत्र से जुड़ें अन्य प्रसंगों को दिखाया जाएगा। इसके लिए अत्याधुनिक तकनीक जैसे ऑगमेंटेड रियलिटी, होलोग्राफिक इमेज, रोबोटिक और ड्रोन आदि का इस्तेमाल किया जा रहा है। इन संग्रहालयों में वर्चुअली अलग-अलग कहानियों को दिखाया जाएगा। यहीं नहीं इन कहानियों और प्रसंगों को एक निर्धारित समय के बाद बदल दिया जाएंगा ताकि एक दफा कोई इन्हें देख ले और दोबारा आए तो उसे नए प्रसंग देखने को मिले।

64 कलाओं का प्रदर्शन करने वाले कलाकार 👇




Comments

Popular posts from this blog

मिच्छामि दुक्कडं और खमत खामणा में क्या फर्क है ? क्षमापर्व के लिए कौनसा शब्द उपयुक्त है कृपया विचार करे। एक जैन धर्मावलंबी की फेसबुक अपील।

कोरोना योद्धा कोरोना की चपेट में, 6 डाक्टर, नर्स और पुलिसकर्मी पॉजिटिव, 6 कोरोना ….3 जवान संक्रमित थाने को किया जा रहा सील।

अभ्युदय में चौसठ कलाओं का जीवंत प्रदर्शन करने वाले श्री उमिया पाटीदार स्कूल के मेधावी विद्यार्थी।