मरते मरते सात लोगों को नयी जिंदगी दे गई विनिता, शहर में बने चार ग्रीन कॉरिडोर ।

 सात से ज्यादा लोगों को नई जिंदगी देने के लिए देश के नम्बर वन शहर इन्दौर में चार ग्रीन कॉरिडोर बनाए गए। ये कॉरिडोर डोनेट ऑर्गन पहुंचाने के लिए बनाए थे। बॉम्बे हॉस्पिटल में इलाज के लिए एडमिट विनिता पति सुनील खजांची को डाक्टरों ने ब्रेन डेड घोषित कर दिया उसके बाद परिजनों ने उनके ऑर्गन डोनेट किए गए। महिला की दोनों किडनियां, लंग्स, लीवर और दोनों हाथ मुंबई, चेन्नई और इंदौर के दो हॉस्पिटल को भेजे गए। इसके साथ ही दोनों आंखें और त्वचा भी दान की गई। महिला के इन अंगों से सात से ज्यादा लोगों को नई जिंदगी मिलेगी। और इन सात लोगों को नई जिंदगी देने वाली महिला विनीता पति सुनील खजांची रतलाम कोठी इन्दौर की निवासी थी। उनके पति का ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय है। 



विनीता को 13 जनवरी शुक्रवार को बॉम्बे हॉस्पिटल में भर्ती किया था रविवार दोपहर डॉक्टरों की टीम ने उनका पहला परीक्षण कर ब्रेन स्टेम डेड घोषित कर दिया। रात 8 बजे फिर डॉक्टरों की पैनल ने दूसरा परीक्षण कर उन्हें अंतिम रूप से ब्रेन स्टेम डेड घोषित किया। न्यूरोलॉजिस्ट डॉ आलोक मांडले और डिप्टी डायरेक्टर मेडिकल सर्विस डॉ दिलीप चौहान ने परिवार को विनीता के ब्रेन डेड होने की जानकारी दी। महिला के पति सुनील खजांची और परिजनों ने उनके ऑर्गन्स डोनेट करने की मंशा जताई। ‘मुस्कान ग्रुप’ के जीतू बगानी, संदीपन आर्य, लकी खत्री और राजेंद्र माखीजा ने परिवार और अस्पताल से समन्वय किया। फिर इंदौर सोसाइटी फॉर आर्गन डोनेशन के अध्यक्ष (कमिश्नर) डॉ पवन कुमार शर्मा और सचिव डॉ संजय दीक्षित के निर्देशन में ऑर्गन ट्रांसप्लांट के लिए तैयारियां कीं। 

दोनों हाथ भी ट्रांसप्लांट - पहली बार किसी ब्रेन डेड के हाथों को भी ट्रांसप्लांट के लिए दान किया गया। प्राथमिकता के आधार पर लंग्स अपोलो हॉस्पिटल (चेन्नई), हाथ ग्लोबल हॉस्पिटल (मुंबई), लीवर चोइथराम हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर (इंदौर), एक किडनी बॉम्बे हॉस्पिटल में एडमिट पेशेंट और दूसरी किडनी सीएचएल हॉस्पिटल में एडमिट पेशेंट को ट्रांसप्लांट की जाएगी। इसके लिए चार ग्रीन कॉरिडोर बनाने के लिए स्थानीय और चेन्नई व मुंबई के हॉस्पिटल से संपर्क कर खाका तैयार किया गया। सुबह साढ़े 11 बजे पहला ग्रीन कॉरिडोर चेन्नई के लिए बनाकर लंग्स रवाना किए। फिर तीन अन्य कॉरिडोर मुंबई, चोइथराम हॉस्पिटल और सीएचएल हॉस्पिटल के लिए बनाकर तुरंत ऑर्गन पहुंचाए गए।

बेशर्म रंगरेजों द्वारा बेशर्मी से रंगों के उपयोग पर शर्मसार हुआ इन्दौर ,देखिए विडियो में यहां 👇



Comments

Popular posts from this blog

मिच्छामि दुक्कडं और खमत खामणा में क्या फर्क है ? क्षमापर्व के लिए कौनसा शब्द उपयुक्त है कृपया विचार करे। एक जैन धर्मावलंबी की फेसबुक अपील।

कोरोना योद्धा कोरोना की चपेट में, 6 डाक्टर, नर्स और पुलिसकर्मी पॉजिटिव, 6 कोरोना ….3 जवान संक्रमित थाने को किया जा रहा सील।

अभ्युदय में चौसठ कलाओं का जीवंत प्रदर्शन करने वाले श्री उमिया पाटीदार स्कूल के मेधावी विद्यार्थी।