Posts

Showing posts from June, 2021

वर्ल्ड चैम्पियन ओलम्पियन प्रेमी के मृत शरीर से प्रेग्नेंट हुई प्रेमिका, आठ साल से लिव इन में रह रहे गत वर्ष हुआ हादसा।

Image
वर्ल्ड स्नोबोर्ड चैंपियनशिप का दो बार खिताब जीतने वाले विंटर ओलंपियन एलेक्स पुलिन की जुलाई 2020 में ऑस्ट्रेलिया में एक हादसे में मौत हो गई थी. वो एलीडे व्लुग के साथ 8 सालों से रिलेशनशिप में थे और गत एक वर्ष से एक बेबी प्लान कर रहे थे और इसके लिए आईवीएफ तकनीक पर भी सोच-विचार कर रहे थे।  परन्तु एलीडे के प्रेग्नेंट होने के पहले ही एलेक्स की दुर्घटना में मौत हो गई।  लेकिन ऐलीडे ने एलेक्स की यादों को सहेजने और उसकी इच्छा पूरी करने के लिए बड़ा ही अनोखा तरीका अपनाया, उसने एलेक्स के मरने के 24 घंटों बाद उसका स्पर्म कलेक्ट किया और अब वो एलेक्स के बच्चे की मां बनने वाली हैं। एलीडे ने इंस्टाग्राम पर अपनी प्रेग्नेंसी कंफर्म करते हुए एक पोस्ट किया उसमें उन्होंने लिखा कि हमारा बच्चा अक्तूबर में आ रहा है. मैं और एलेक्स पिछले कुछ सालों से बच्चे की तैयारियां कर रहे थे. मेरे लिए ये बेहद चुनौतीपूर्ण दौर रहा लेकिन अब मैं बेहतर महसूस कर रही हूं. उन्होंने आगे लिखा जिस समय एलेक्स की मौत हुई उस दौरान हम चाहते थे कि मैं प्रेग्नेंट हो जाऊं।  बता दे कि एलेक्स के मरने के बाद एलीडे के कहने पर डॉक्टर्स...

चबंल के बीहड़ जहां कभी बनते थे बागी और डकैत अब बन रहा जहरीला दूध मावा और पनीर, मुरैना में सिंथेटिक दूध का कारखाना पकड़ा ।

Image
मध्यप्रदेश में चंबल अंचल के मुरैना जिले की सिटी कोतवाली थाने की टीम ने शहर की पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एक गोदाम पर छापामार कार्रवाई की है. पुलिस ने यहां से पॉम आयल और कई खतरनाक केमिकलों के जखीरे के साथ बड़ी मात्रा में नकली दूध बनाने की सामग्री पकड़ी है।  पुलिस ने फैक्ट्री संचालक पिडावाली निवासी रामसहाय शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है जो पहले भी इसी आरोप में गिरफ्तार हो चुका था एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है, ये लोग पूरे ग्वालियर में नकली दूध की सप्लाई करते थे। मुरैना में पकड़ी गई इस नकली दूध बनाने की फैक्ट्री में हाइड्रोजन पैराक्साइड, रिफाइंड पामोलीन ऑयल, आरएम केमिकल मिलाकर नकली दूध तैयार किया जा रहा था। सिटी कोतवाली थाना पुलिस द्वारा मिलावट का सामान पकड़े जाने के बाद फूड सेफ्टी ऑफिसर अनिल सिंह परिहार और रेखा सोनी मौके पर पहुंचे. जिन्होंने गोदाम में मिली सभी सामग्रियों के सैंपल लेकर जांच के लिए भोपाल लैब भेजने की बात कही है।  मध्यप्रदेश के चंबल के बीहडों को पहले जहां डकैतों का जन्मदाता कहा जाता था, वही अब चंबल के बीहड से सटे हुए गांवों में ये मौत के सौदागर पैदा हो रहे ह...

दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन JioPhone Next हुआ लॉन्च, क्या है Google के साथ jio के इस फोन की खासियत, क्या जियो नेटवर्क की तरह ये अब तक के चलन में के सभी स्मार्ट फोन को पछाडेगा।

Image
  कम कीमत वाले स्मार्टफोन का इंतजार कर रहे भारतीय मोबाइल फोन उपभोक्ताओं के इंतजार की घड़ियां खत्म होने जा रही है, जैसा कि हमने पहले ही बताया था कि रिलायंस एजीएम मे जियो गूगल स्मार्ट फोन लांच किया जा सकता है परन्तु एजीएम में फोन को लांच नहीं करते हुए उसे पेश कर उसकी लांचिंग की शुभ तारीख का ऐलान किया गया। रिलायंस ने गूगल के साथ मिलकर बनायें अपने बहुप्रतीक्षित स्मार्ट फोन की लांचिंग को भी भव्य इवेंट के रूप में मनाने की तैयारी के चलते इसकी लांचिंग डेट 10 सितंबर गणेश चतुर्थी को नियत किया है। जियो और गूगल द्वारा साथ मिलकर बनाए गए इस मोबाइल फोन को "जियोफोन नेक्स्ट" JioPhone Next नाम के साथ लॉन्च किया जाएगा।  Jio-Google Smart Phone की खबरें वायरल होने के बाद से ही भारतीय यूजर्स इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे उनके इस इंतजार को खत्म करते हुए Reliance Jio ने अपने नए स्मार्टफोन पर से पर्दा उठा दिया, जियो और गूगल द्वारा साथ मिलकर बनाए गए इस मोबाइल फोन को JioPhone Next नाम दिया गया है।  रिलायंस की एजीएम में मुकेश अंबानी ने 'जियो फोन नेक्स्ट' स्मार्टफोन पेश किया। एंड्रॉयड बेस्ड ...

गुजरात का लव जिहादी इन्दौर में गिरफ्तार, गुजरात में लव-जिहाद का दूसरा केस, वापी से युवती को शादी का लालच दे विधर्मी युवक भगा ले गया था।

Image
युवती के भाई को जान से मारने की धमकी दी, धर्म परिवर्तन का दबाव बना अनेक बार किया दुष्कर्म। 15 जून से गुजरात में धर्म सुधार कानून लागू होने के बाद वलसाड जिले के वापी में लव-जिहाद का दूसरा मामला दर्ज हुआ है वापी में रहने वाली एक युवती को उसके पड़ोस में रहने वाले विधर्मी युवक ने बहला-फुसलाकर शादी का लालच दिया था। इसके पहले गुजरात के वडोदरा में पहला लव जिहाद का मामला दर्ज हो उसमें भी आरोपी को गिरफ्तार किया गया था।  खबरों के मुताबिक गुजरात पुलिस ने वापी निवासी विधर्मी युवक के खिलाफ नए कानून के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी थी । वापी निवासी पीड़िता को उसी के मोहल्ले में रहने वाले इमरान वशी नामक युवक ने शादी का लालच दिया और 10 जून को वह उसे भगाकर अपने साथ ले गया लड़की के साथ में नहीं जाने पर उसके भाई को जान से मारने की धमकी दी गई थी आरोपी और पीड़िता वापी से पहले अजमेर गए थे वहां आरोपी द्वारा शादी करने का असफल प्रयास किया गया। पुलिस को बाद में पता चला कि आरोपी पीड़िता के साथ इंदौर में रह रहा था। इसके बाद गुजरात पुलिस की टीम इंदौर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर व पीड़िता को ...

नाबालिग दुष्कर्म मामला - हाई कोर्ट ने कहा पुलिस भरोसे लायक नहीं, इसलिए सीबीआई से जांच के अलावा कोई विकल्प नही।

Image
नाबालिग दुष्कर्म मामला, हाई कोर्ट ने कहा पुलिस भरोसे लायक नहीं, इसलिए सीबीआई से जांच के अलावा कोई विकल्प नही। हाई कोर्ट ने पुलिस अधिकारियों के खिलाफ एफआइआर के निर्देश दिए।  ग्वालियर  - मुरार थाने में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपित की मदद करने के मामले में पुलिस के पांच अधिकारियों को काफी महंगा पड़ गया हाई कोर्ट की एकल पीठ ने पुलिस की भूमिका पर टिप्पणी करते हुए कहा कि पुलिस भरोसे लायक नहीं है ऊपर से लेकर नीचे तक के अधिकारी आरोपित के बाबा गंगा सिंह भदौरिया के कहने पर काम करते रहे कोर्ट के पास जांच के लिए कोई दूसरा विकल्प नहीं है इसलिए मामला सीबीआई को स्थानांतरित किया जाता है इस पूरे मामले के दस्तावेज सीबीआइ को तत्काल सुपुर्द किए जाएं सीबीआई डायरेक्टर को निर्देश किया है कि किसी वरिष्ठ अधिकारी इस मामले की जांच दी जाए। गंगा सिंह भदौरिया व पुलिस अधिकारियों के फोन काल्स की जांच की जाए साथ ही पूरे मामले में गड़बड़ी करने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ भी एफआइआर दर्ज की जाए। कोर्ट ने 129 पेज के आदेश में पुलिस की भूमिका पर काफी सवाल भी खड़े किए हैं। एक नाबालिग ने हाई कोर्ट में याचिका दायर...

पति ने पोहे नहीं खाये, तो पत्नी ने कर ली आत्म हत्या....

Image
  मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर के थाटीपुर क्षेत्र की द्वारिकाधीश कॉलोनी में शुक्रवार-शनिवार दरमियानी रात को पत्नी द्वारा आत्महत्या की यह अजीबोगरीब घटना घटी जब पति के पोहा न खाने से नाराज पत्नी के फांसी लगाकर जान देने का मामला सामने आया ।  बताया जा रहा है कि हेमंत शर्मा जो कि एक निजी कंपनी में काम करते हैं ग्वालियर थाटीपुर स्थित द्वारिकाधीश कॉलोनी में रहते हैं शुक्रवार रात जब वे  घर पहुंचे तो उनकी पत्नी पूनम (45) ने खाना खाने को कहा, साथ ही बताया कि उसने उनके लिए पोहा बनाया हैं। इस पर हेमंत ने कहा कि वह आफिस के ही एक कार्यक्रम में खाना खाकर आए हैं और वह खाना खा ले। इतना कहकर हेमंत शर्मा छत पर टहलने चले गए तकरीबन आधा घंटे बाद जब वे वापस आए तो दरवाजा अंदर से बंद मिला । काफी खटखटाने पर भी जब दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने खिड़की से झांककर देखा तो उनकी पत्नी पूनम फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी। उन्होंने तुरंत ही दरवाजा तोड़ा और उसे फंदे से उतारकर नब्ज टटोली तो पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है। हेमंत ने घबरा कर तुरंत ही पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाटीपुर थाना पुलिस मौके पर पहुं...

हवस के हैवान गिद्धों के बीच चिरैया......महिला के साथ एक ही दिन, चार जगह, चार अलग अलग परिचितों ने किया बलात्कार .....

Image
  हवस के हैवान गिद्धों के बीच मासूम चिरैया......  एक महिला जिसके साथ एक ही दिन चार अलग अलग जगह, चार अलग अलग परिचितों ने किया बलात्कार .....  हमदम बनकर भेड़ियों ने अपनी भूख मिटाई गरम गोस की....  मानवीय मूल्यों के पतन की पराकाष्ठा....  कुत्ते की तरह जीभ लपलपाते जिसे मौका मिला उसने नोंचा जिस्म......  अंत में पति के साथ पहुंची रिपोर्ट लिखवाने......  एक महिला जो अपने गांव से नजदीक के दूसरे गांव अपनी बहन से मिलने जा रही थी उसे गांव के ही एक परिचित ने छोडने का कह अपनी बाईक पर बिठाया और फिर सुनसान जगह ले जा उसके साथ बलात्कार किया वहीं जब महिला इस हादसे के कुछ देर बाद अपनी बहन के घर पहुंची तो बहन की अनुपस्थिति में जीजा के बलात्कार का शिकार हो गई, और फिर जीजा का एक परिचित जो जीजा के इस हवसी काम की पहरेदारी कर रहा उसने भी उस महिला के साथ बलात्कार किया यही नहीं हवस के हैवानो की हैवानियत की इंतहा तो तब हुई जब इस घटना की शिकायत करने वह पुलिस थाने जाने लगी, तो एक युवक ने इसे रोकने की कोशिश की, लेकिन यह नहीं मानी तो उस युवक ने भी इस महिला के साथ बलात्कार किया।  व...

एसपी के बंगले के बाहर तहसीलदार का मोबाइल छीनकर भागे बदमाश, नम्बर वन शहर के वीवीवीआईपी में इलाके में एक नम्बर वारदात।

Image
 इदौर के चोट्टे चमट्टे भी नम्बर वन एसपी के बंगले के बाहर से तहसीलदार का मोबाईल छीनकर भाग गये बदमाश।  अपने सैमसंग गैलेक्सी ए 37 मोबाइल से तहसीलदार चरणजीत सिंह देश के नम्बर वन शहर इन्दौर के वीवीवीआईपी इलाके में बात कर रहे थे, शहर के ही एक एसपी युसुफ कुरैशी के बंगले के बाहर, इतने में बाईक पर आए दो बदमाशों ने उनका मोबाइल छीना और रफूचक्कर हो गये, बदमाश इतनी फुर्ती से अपना काम बता गये कि तहसीलदार साहब उनकी बाईक का नम्बर भी नही देख पाए।  साधारणतया ऐसी छीना-झपटी की वारदातें धार्मिक स्थल जाती आती अकेली महिलाओं या सुनसान इलाकों या खाली सड़कों पर , मार्निग वाक करने वालों अथवा रात को भोजन पश्चात टहलने वालों के साथ होती है परन्तु यहां तो तहसीलदार साहब आन ड्यूटी मुस्तैद थे और घटना स्थल था कलेक्टर एसएसपी सहित अन्य शीर्ष अधिकारियों के निवास वाला इन्दौर का रेसीडेंसी कोठी क्षेत्र, जो कि शहर का वीवीवीआईपी इलाका है। घटना के कुछ देर पहले इन्दौर के ही एक अन्य इलाके आदर्श इन्दिरा नगर थाना छत्रीपुरा में गोलीकांड हो गया था जिसमें एक युवक ने घर में घुस एक युवती को गोली मार उसके बाद स्वयं को भी ग...

अक्टूबर में कोरोना की तथाकथित तीसरी लहर संभावित, 40 एक्सपर्ट्स की चेतावनी, भारत में कम से कम एक साल तक सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए खतरा, सरकारें व प्रशासन अलर्ट मोड में।

Image
 कोरोना वायरस की तथाकथित दूसरी लहर ने देश में पिछले दिनों काफी तबाही मचाई थी तकरीबन तीन करोड़ लोगों को इसने अपनी चपेट में लेते हुए मृतकों की संख्या को चार लाख तक पहुंचा दिया था, अभी इस दूसरी लहर का तरह से खात्मा भी नहीं हुआ है कि एक्सपर्ट्स ने तथाकथित तीसरी लहर के लिए चेतावनी दे दी. एक्सपर्ट्स का कहना है कि तीन महीने के बाद देश में कोरोना की तीसरी लहर के सक्रिय होने की आंशका है।    विशेषज्ञों की राय को माने तो अक्टूबर तक भारत में कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है हालांकि इसके लिए बेहतर तैयारी है। लेकिन, महामारी कम से कम एक और वर्ष के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए खतरा बनी रहेगी। मेडिकल एक्‍सपर्ट्स के रॉयटर्स पोल में यह बात कही गई है। इस सर्वे में दुनियाभर के 40 हेल्‍थ स्‍पेशलिस्‍ट, डॉक्टरों, वैज्ञानिकों, वायरोलॉजिस्ट, महामारी विज्ञानियों और प्रोफेसरों को शामिल किया गया। इनसे 3-17 जून के बीच प्रतिक्रिया ली गई। इससे पता चलता है कि वैक्‍सीनेशन में तेजी नए प्रकोप से कुछ हद तक बचाव करेगी।अनुमान जाहिर करने वालों में से 85 फीसदी से अधिक यानी 24 में से 21 ने कहा कि अग...

रोबोट प्रोसेस ऑटोमेशन (RPA)के कारण IT सेक्टर की नौकरियों पर संकट, 2022 तक 30 लाख लोग हो जाएंगे बेरोजगार।

Image
 बैंक ऑफ अमेरिका  की एक रिपोर्ट  आईटी प्रोफेशनल्स के लिए बहुत बड़ा संकट लेकर आ रही है बैंक ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि ऑटोमेशन की वजह से भारतीय आईटी कंपनियां वर्ष 2022 तक बड़े पैमाने पर अपने यहां कर्मचारियों की छंटनी करने की तैयारी कर सकती है ।   बैंक ऑफ अमेरिका ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि ऑटोमेशन के तेजी से अपनाने के साथ ही तकरीबन 1.6 करोड़ लोगों को रोजगार देने वाली घरेलू सॉफ्टवेयर कंपनियां वर्ष 2022 तक करीब 30 लाख कर्मचारियों को नौकरी से निकाल सकती है । रिपोर्ट के मुताबिक छंटनी करने वाली कंपनियों में TCS, Infosys, Wipro, HCL, Tech Mahindra और Cognizant जैसी बड़ी आईटी कंपनियां शामिल होंगी। बैंक आफ अमेरिका ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि इससे इन आईटी कंपनियों को 100 अरब डॉलर से भी ज्यादा की बचत होगी, जो कि कर्मचारियों के वेतन पर खर्च किये जाते हैं। ज्ञात हो कि नाॅसकाॅम के मुताबिक, भारत का डोमेस्टिक आईटी सेक्टर करीब 1.6 करोड़ लोगों को रोजगार देता है, जिनमें से 90 लाख लोग लो-स्कील्ड सर्विस और बीपीओ में काम करते हैं। बैंक ऑफ अमेरिका की रिपोर्ट के मुताबिक, इन 90 लाख लोगों मे...

सुप्रीम कोर्ट ने 12वीं सीबीएसई छात्रों के लिए केंद्र के 30:30:40 के फॉमूले को किया स्वीकार इसी के अनुसार छात्र होगें पास, बोर्ड परीक्षाएं रद्द कराने की याचिकाओं को किया खारिज।

Image
 केंद्र सरकार के सीबीएसई 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स के मार्क्स के मूल्यांकन के लिए 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के नतीजों के आधार पर क्रमश: 30:30:40 के फॉर्मूले को सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है।  सीबीएसई के अनुसार मूल्यांकन 10वीं क्लास, 11वीं क्लास और 12वीं क्लास के परफोर्मेंस के आधार होगा।   न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर और न्यायमूर्ति दिनेश माहेश्वरी की पीठ को अटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल ने बताया कि मूल्यांकन के फार्मूले से असंतुष्ट सीबीएसई स्टूडेंट्स को 12वीं कक्षा की परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा जो महामारी के हालात में सुधार होने पर कराई जाएगी। कोर्ट ने वेणुगोपाल से सीबीएसई की योजना में विवाद समाधान की व्यवस्था की रूपरेखा पेश करने को कहा ताकि छात्रों की शिकायतों पर सुनवाई की जा सके। वेणुगोपाल ने पीठ को आश्वस्त किया कि छात्रों की किसी भी चिंता के निदान के लिए एक समिति गठित की जाएगी। सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट 30:30:40 के  फॉर्मूले पर तैयार किया जायेगा जो कि इस प्रकार होगा - 10वीं क्लास की पर्फोरमेंस को 30 फीसदी वेटेज: 30 11वीं क्लास की पर्फोरमेंस क...

IAS अफसर ने होटल में किया महिला डॉक्टर के साथ रेप..आपत्तिजनक फोटो और वीडियो भी बनाया, अब महिला डॉक्टर ने राष्ट्रपति से मांगी इच्छा मृत्यु।

Image
 14 अगस्त 2019 को आईएएस अफसर को जांच के बाद प्रकरण में दोषी पाए जाने पर निलंबित कर दिया गया था वही उसकी पहली पत्नी ने भी उससे तलाक ले लिया और अलग हो गई है।  अलीगढ। गुजरात कैडर के आईएएस पर एक महिला ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि आईएएस अफसर ने पहले तो उसके साथ धोके से रेप कर अश्लील वीडियो बनाया और फिर ब्लैकमेलिंग कर उसके साथ शादी की, जबकि वह पहले से शादीशुदा था। पीड़िता का कहना है कि उसकी जो बच्ची है, वह इसी आईएएस आफिसर की ही है और इसको साबित करने के लिए वह डीएनए जांच कराने को भी तैयार है। पीड़िता ने राष्ट्रपति को एक पत्र लिखकर न्याय न मिलने पर इच्छा मृत्यु मांगी है। नेपाल के नेशनल मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस कर डाक्टर की डिग्री लेने वाली यह महिला अलीगढ़ की रहने वाली है। वर्ष 2017 में महिला अपनी नानी के घर अतरौली में थी, तभी उसके पास फेसबुक मैसेंजर से एक मैसेज आया। मेसेज भेजने वाले का नाम गौरव दहिया था। गौरव दहिया के फेसबुक प्रोफाइल को महिला ने जब चेक किया तो उस पर गौरव ने खुद को गुजरात कैडर का आईएएस बताया हुआ था। गौरव दहिया ने महिला को शादी के लिए प्रपोज किया और अपने माता-पिता ...