दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन JioPhone Next हुआ लॉन्च, क्या है Google के साथ jio के इस फोन की खासियत, क्या जियो नेटवर्क की तरह ये अब तक के चलन में के सभी स्मार्ट फोन को पछाडेगा।

 कम कीमत वाले स्मार्टफोन का इंतजार कर रहे भारतीय मोबाइल फोन उपभोक्ताओं के इंतजार की घड़ियां खत्म होने जा रही है, जैसा कि हमने पहले ही बताया था कि रिलायंस एजीएम मे जियो गूगल स्मार्ट फोन लांच किया जा सकता है परन्तु एजीएम में फोन को लांच नहीं करते हुए उसे पेश कर उसकी लांचिंग की शुभ तारीख का ऐलान किया गया। रिलायंस ने गूगल के साथ मिलकर बनायें अपने बहुप्रतीक्षित स्मार्ट फोन की लांचिंग को भी भव्य इवेंट के रूप में मनाने की तैयारी के चलते इसकी लांचिंग डेट 10 सितंबर गणेश चतुर्थी को नियत किया है। जियो और गूगल द्वारा साथ मिलकर बनाए गए इस मोबाइल फोन को "जियोफोन नेक्स्ट" JioPhone Next नाम के साथ लॉन्च किया जाएगा। 


Jio-Google Smart Phone की खबरें वायरल होने के बाद से ही भारतीय यूजर्स इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे उनके इस इंतजार को खत्म करते हुए Reliance Jio ने अपने नए स्मार्टफोन पर से पर्दा उठा दिया, जियो और गूगल द्वारा साथ मिलकर बनाए गए इस मोबाइल फोन को JioPhone Next नाम दिया गया है। 

रिलायंस की एजीएम में मुकेश अंबानी ने 'जियो फोन नेक्स्ट' स्मार्टफोन पेश किया। एंड्रॉयड बेस्ड ये स्मार्टफोन गूगल और जियो ने मिलकर बनाया है। कंपनी का ये सस्ता स्मार्टफोन गणेश चतुर्थी के दिन यानी 10 सितंबर से बाजार में उपलब्ध हो जाएगा।
गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुंदर पिचाई का इस नए स्मार्टफोन के बारे में कहना है कि 'गूगल और जियो ने साथ मिलकर किफायती जियो स्मार्टफोन भारत के लिए बनाया है। यह उन लाखों नए उपयोगकर्ताओं के लिए नई संभावनाएं खोलेगा जो पहली बार इंटरनेट का अनुभव करेंगे। गूगल क्लाउड और जियो के बीच एक नई 5G साझेदारी एक अरब से अधिक भारतीयों को तेज इंटरनेट से जुड़ने में भी मदद करेगी।
जियो और गूगल द्वारा साथ मिलकर बनाए गए इस मोबाइल फोन को JioPhone Next नाम के साथ लॉन्च किया जाएगा, जिसे कंपनी ने Ultra Affordable 4G SmartPhone बताया है।
मुकेश अंबानी ने इस फोन को अनाउंस करते हुए यह साफ कह दिया है कि जियोफोन नेक्स्ट सिर्फ इंडिया ही नहीं बल्कि पूरी ग्लोबल मार्केट का सबसे सस्ता स्मार्टफोन होने वाला है। कंपनी की ओर से पुख्ता प्राइस तो नहीं बताया गया है लेकिन अल्ट्रा अफॉर्डेबल देखते हुए उम्मीद की जा सकती है कि इस Jio-Google SmartPhone की कीमत करीब 2,000 रुपये या उससे भी कम ही होगी।
जियोफोन नेक्स्ट को कंपनी ने नॉचलेस डिजाईन पर बनाया है जिसके फ्रंट पैनल पर स्क्रीन के उपर और नीचे चौड़े बेजल्स दिये गये है। उपरी बेजल पर स्पीकर, सेल्फी कैमरा तथा फ्लैश लाईट दी गई तथा फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ
रियर कैमरा सेंसर दिया गया है।
जियोफोन नेक्स्ट के लिए Google ने अपने Android OS को खास तौर पर ऑप्टिमाइज़ किया है, इस फोन में एंड्रॉयड के तकरीबन सभी लेटेस्ट फीचर्स मौजूद रहेंगे वहीं एंडरॉयड ऐप्स को Google Play Store से भी डाउनलोड किया जा सकेगा।
इस फोन को भारतीय क्षेत्रीय भाषाओं में भी चलाया जा सकेगा, जिनमें गुजराती, राजस्थानी, मराठी, भोजपुरी, बंगाली, तमिल, तेलूगु, कन्नड़ सहित तकरीबन सभी भाषाओं को समाहित किया गया है।
जियोफोन नेक्स्ट में Facebook और Instagram के साथ ही WhatsApp को भी चलाया जा सकेगा। जियो 4 जी फीचर फोन और जियो फोन 2 में उपयोगकर्ताओं को मुख्य रूप से जो कमी खली थी, वह था सोशल मीडिया ऐप्स और इंस्टेट मैसेंजिंग ऐप्स का सपोर्ट न होना। लेकिन Jio-Google SmartPhone JioPhone Next एक एंडरॉयड मोबाइल है लिहाजा इस फोन को सभी सोशल मीडिया ऐप्स का सपोर्ट मिलेगा।

Comments

Popular posts from this blog

मिच्छामि दुक्कडं और खमत खामणा में क्या फर्क है ? क्षमापर्व के लिए कौनसा शब्द उपयुक्त है कृपया विचार करे। एक जैन धर्मावलंबी की फेसबुक अपील।

कोरोना योद्धा कोरोना की चपेट में, 6 डाक्टर, नर्स और पुलिसकर्मी पॉजिटिव, 6 कोरोना ….3 जवान संक्रमित थाने को किया जा रहा सील।

अभ्युदय में चौसठ कलाओं का जीवंत प्रदर्शन करने वाले श्री उमिया पाटीदार स्कूल के मेधावी विद्यार्थी।