वर्ल्ड चैम्पियन ओलम्पियन प्रेमी के मृत शरीर से प्रेग्नेंट हुई प्रेमिका, आठ साल से लिव इन में रह रहे गत वर्ष हुआ हादसा।

वर्ल्ड स्नोबोर्ड चैंपियनशिप का दो बार खिताब जीतने वाले विंटर ओलंपियन एलेक्स पुलिन की जुलाई 2020 में ऑस्ट्रेलिया में एक हादसे में मौत हो गई थी. वो एलीडे व्लुग के साथ 8 सालों से रिलेशनशिप में थे और गत एक वर्ष से एक बेबी प्लान कर रहे थे और इसके लिए आईवीएफ तकनीक पर भी सोच-विचार कर रहे थे। 

परन्तु एलीडे के प्रेग्नेंट होने के पहले ही एलेक्स की दुर्घटना में मौत हो गई। 

लेकिन ऐलीडे ने एलेक्स की यादों को सहेजने और उसकी इच्छा पूरी करने के लिए बड़ा ही अनोखा तरीका अपनाया, उसने एलेक्स के मरने के 24 घंटों बाद उसका स्पर्म कलेक्ट किया और अब वो एलेक्स के बच्चे की मां बनने वाली हैं।

एलीडे ने इंस्टाग्राम पर अपनी प्रेग्नेंसी कंफर्म करते हुए एक पोस्ट किया उसमें उन्होंने लिखा कि हमारा बच्चा अक्तूबर में आ रहा है. मैं और एलेक्स पिछले कुछ सालों से बच्चे की तैयारियां कर रहे थे. मेरे लिए ये बेहद चुनौतीपूर्ण दौर रहा लेकिन अब मैं बेहतर महसूस कर रही हूं. उन्होंने आगे लिखा जिस समय एलेक्स की मौत हुई उस दौरान हम चाहते थे कि मैं प्रेग्नेंट हो जाऊं। 

बता दे कि एलेक्स के मरने के बाद एलीडे के कहने पर डॉक्टर्स ने उनके शरीर से हेल्दी स्पर्म निकालने में कामयाबी हासिल की थी और यह उसी से संभव हो पाया। क्वींसलैंड शहर का कानून इस बात की इजाजत देता है कि किसी भी इंसान की मौत के 36 घंटों बाद तक स्पर्म को कलेक्ट किया जा सकता है और एलीडे की रिक्वेस्ट पर डाक्टरों ने यह किया। 

एलीडे ने आगे लिखा, ‘ मैं एलेक्स को बहुत मिस करती हूं लेकिन कम से कम मेरे पास उसका बच्चा है और ये मेरे लिए सबसे बड़ा गिफ्ट है, हमने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा हो जाएगा पिछले एक साल में मेरे साथ जो भी हुआ है, उस पर मुझे अब भी यकीन नहीं हो रहा है, क्वींसलैंड शहर के कानून के अनुसार, किसी भी इंसान की मौत के 36 घंटों बाद तक स्पर्म को कलेक्ट किया जा सकता है. मैंने ऐसा ही करने का फैसला किया था. एलेक्स के पेरेंट्स भी इस दौरान वहां मौजूद थे. मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि मैं इस कहानी को सोशल मी़डिया पर शेयर कर रही हूं।




Comments

Popular posts from this blog

मिच्छामि दुक्कडं और खमत खामणा में क्या फर्क है ? क्षमापर्व के लिए कौनसा शब्द उपयुक्त है कृपया विचार करे। एक जैन धर्मावलंबी की फेसबुक अपील।

कोरोना योद्धा कोरोना की चपेट में, 6 डाक्टर, नर्स और पुलिसकर्मी पॉजिटिव, 6 कोरोना ….3 जवान संक्रमित थाने को किया जा रहा सील।

अभ्युदय में चौसठ कलाओं का जीवंत प्रदर्शन करने वाले श्री उमिया पाटीदार स्कूल के मेधावी विद्यार्थी।