गुजरात का लव जिहादी इन्दौर में गिरफ्तार, गुजरात में लव-जिहाद का दूसरा केस, वापी से युवती को शादी का लालच दे विधर्मी युवक भगा ले गया था।
युवती के भाई को जान से मारने की धमकी दी, धर्म परिवर्तन का दबाव बना अनेक बार किया दुष्कर्म।
15 जून से गुजरात में धर्म सुधार कानून लागू होने के बाद वलसाड जिले के वापी में लव-जिहाद का दूसरा मामला दर्ज हुआ है वापी में रहने वाली एक युवती को उसके पड़ोस में रहने वाले विधर्मी युवक ने बहला-फुसलाकर शादी का लालच दिया था। इसके पहले गुजरात के वडोदरा में पहला लव जिहाद का मामला दर्ज हो उसमें भी आरोपी को गिरफ्तार किया गया था।
खबरों के मुताबिक गुजरात पुलिस ने वापी निवासी विधर्मी युवक के खिलाफ नए कानून के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी थी। वापी निवासी पीड़िता को उसी के मोहल्ले में रहने वाले इमरान वशी नामक युवक ने शादी का लालच दिया और 10 जून को वह उसे भगाकर अपने साथ ले गया लड़की के साथ में नहीं जाने पर उसके भाई को जान से मारने की धमकी दी गई थी आरोपी और पीड़िता वापी से पहले अजमेर गए थे वहां आरोपी द्वारा शादी करने का असफल प्रयास किया गया। पुलिस को बाद में पता चला कि आरोपी पीड़िता के साथ इंदौर में रह रहा था। इसके बाद गुजरात पुलिस की टीम इंदौर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर व पीड़िता को वापी लेकर आई।
जांच में खुलासा हुआ है कि 19 साल की लड़की को शादी का लालच देकर भागे विधर्मी युवक ने उसकी मर्जी के खिलाफ पीड़िता के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। यह भी सामने आया है कि युवक पीड़िता का धर्म परिवर्तन कराने की धमकी दे रहा था, ऐसा नहीं करने पर वह पीड़िता के भाई को जान से मारने की धमकी दे रहा था।
इसके पहले लव-जिहाद का मामला वडोदरा में सामने आया था -
राज्य सरकार द्वारा गुजरात धर्म स्वतंत्रता संशोधन अधिनियम लागू करने के तीन दिन बाद पहला मामला वडोदरा के गोत्री पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था। वडोदरा के रहने वाले समीर अब्दुल कुरैशी ने सोशल मीडिया पर ईसाई नाम मार्टिन सैम नाम बताकर एक हिंदू लड़की से दोस्ती की और उसके साथ दुष्कर्म किया। उसे उसके साथ यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर किया। उसके बाद एक बार फिर बच्ची पांच माह की गर्भवती हुई और डॉक्टर ने उसकी मर्जी के खिलाफ गर्भपात करा दिया। लड़की ने युवक के खिलाफ गोत्री थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। गोत्री पुलिस ने युवक के खिलाफ रेप एंड एट्रोसिटीज एक्ट और गुजरात फ्रीडम ऑफ रिलीजन एक्ट-2021 की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
सोशल मीडिया पर उठी मियां बीबी पर एनएसए लगाने की मांग -
सोशल मीडिया पर वायरल खबरों के अनुसार लव जिहाद का आरोपी इमरान अंसारी पश्चिम बंगाल का निवासी है जब वो गुजरात के वापी में रहने लगा तो उसके पड़ोस में एक 19 साल की लड़की रह रही थी । यहां उसे लड़की के करीब आने का मौका मिला और उसे अपने प्यार में फंसाने के पहले इमरान वशी अंसारी ने मुस्लिम बीवी को भरोसे में लिया था। गुजरात पुलिस ने आरोपी इमरान को इंदौर से गिरफ्तार कर लिया है । पूछताछ में इमरान ने बताया है कि उसने अपनी मुस्लिम बीवी को भी बता दिया था कि वो लव जिहाद कर रहा है और एक लड़की को लेकर कुछ दिन के लिए भाग जाएगा... इमरान की मुस्लिम बीवी ने ना सिर्फ इसके लिए सहमति दी बल्कि जब इमरान लड़की को लेकर भाग गया तब वो लगातार अपने पति के संपर्क में भी रही इसलिए दोनों पर एनएसए की कार्रवाई की जाए।
पुलिस तहकीकात में भी यही बात सामने आई है कि पहले आरोपी इमरान लड़की को लेकर अजमेर गया लेकिन वहां वो निकाह करने में नाकाम रहा इसके बाद वो इंदौर पहुंचा ... लेकिन इंदौर में उसकी मोबाइल लोकेशन को ट्रैक करके गुजरात की पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इमरान के पास से पीर फकीरों के 4 ताबीज मिले हैं... इमरान ने पुलिस को बताया है कि पीर फकीरों के दिए हुए ताबीजों की मदद से और तंत्र मंत्र और टोना टोटका करके उसने बहुत आसानी से लड़की को अपने वश में कर लिया था... गुजरात पुलिस मामले की पूरी जड़ तक जाना चाहती है।

Comments
Post a Comment