एसपी के बंगले के बाहर तहसीलदार का मोबाइल छीनकर भागे बदमाश, नम्बर वन शहर के वीवीवीआईपी में इलाके में एक नम्बर वारदात।
इदौर के चोट्टे चमट्टे भी नम्बर वन एसपी के बंगले के बाहर से तहसीलदार का मोबाईल छीनकर भाग गये बदमाश।
अपने सैमसंग गैलेक्सी ए 37 मोबाइल से तहसीलदार चरणजीत सिंह देश के नम्बर वन शहर इन्दौर के वीवीवीआईपी इलाके में बात कर रहे थे, शहर के ही एक एसपी युसुफ कुरैशी के बंगले के बाहर, इतने में बाईक पर आए दो बदमाशों ने उनका मोबाइल छीना और रफूचक्कर हो गये, बदमाश इतनी फुर्ती से अपना काम बता गये कि तहसीलदार साहब उनकी बाईक का नम्बर भी नही देख पाए।
साधारणतया ऐसी छीना-झपटी की वारदातें धार्मिक स्थल जाती आती अकेली महिलाओं या सुनसान इलाकों या खाली सड़कों पर , मार्निग वाक करने वालों अथवा रात को भोजन पश्चात टहलने वालों के साथ होती है परन्तु यहां तो तहसीलदार साहब आन ड्यूटी मुस्तैद थे और घटना स्थल था कलेक्टर एसएसपी सहित अन्य शीर्ष अधिकारियों के निवास वाला इन्दौर का रेसीडेंसी कोठी क्षेत्र, जो कि शहर का वीवीवीआईपी इलाका है।
घटना के कुछ देर पहले इन्दौर के ही एक अन्य इलाके आदर्श इन्दिरा नगर थाना छत्रीपुरा में गोलीकांड हो गया था जिसमें एक युवक ने घर में घुस एक युवती को गोली मार उसके बाद स्वयं को भी गोली मार ली थी, वह इलाका तहसीलदार साहब की निगरानी क्षेत्र में शामिल अतः गोलीकांड का पंचनामा तहसीलदार चरणजीत सिंह द्वारा ही बनाया जाना आवश्यक था, मौका ए वारदात पर अधिकारी लगातार उन्हें फोन लगा रहे थे और उनका नम्बर बंद आ रहा था तब गोलीकांड के मौके पर दूसरे तहसीदार को बुलवा वारदात का पंचनामा बनवाया गया और तहसीलदार चरणजीत सिंह के मोबाइल फोन के बंद आने के कारण का पता लगाया तब पता चला कि तहसीलदार चरणजीत सिंह जब एसपी साहब के बंगले के बाहर अपने मोबाइल से बात कर रहे थे तब उनका मोबाईल बदमाश लूटकर ले गए है।
इंदौर संयोगितागंज थाना क्षेत्र के रेसीडेंसी इलाके में एसपी युसुब कुरैशी के बंगले के बाहर से तहसीलदार चरणजीत सिंह के साथ बाईक सवार बदमाशों द्वारा मोबाईल लूट की घटना की रिपोर्ट लिखा दी गई है गोलीकांड का पंचनामा बनाने के लिए जानें वालों के साथ लूट की इस घटना की तहकीकात पुलिस कर है। परन्तु देश में नम्बर वन शहर के नाम से अपनी इमेज बना चुके शहर इन्दौर के वी वी वी आई पी इलाके रेसीडेंसी एरिया जिसमें शहर ही नहीं जिले के तमाम बड़े अधिकारी रहते है वहां इस तरह की घटना कई सवाल खड़े करती है ।

Comments
Post a Comment