पति ने पोहे नहीं खाये, तो पत्नी ने कर ली आत्म हत्या....
मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर के थाटीपुर क्षेत्र की द्वारिकाधीश कॉलोनी में शुक्रवार-शनिवार दरमियानी रात को पत्नी द्वारा आत्महत्या की यह अजीबोगरीब घटना घटी जब पति के पोहा न खाने से नाराज पत्नी के फांसी लगाकर जान देने का मामला सामने आया ।
बताया जा रहा है कि हेमंत शर्मा जो कि एक निजी कंपनी में काम करते हैं ग्वालियर थाटीपुर स्थित द्वारिकाधीश कॉलोनी में रहते हैं शुक्रवार रात जब वे घर पहुंचे तो उनकी पत्नी पूनम (45) ने खाना खाने को कहा, साथ ही बताया कि उसने उनके लिए पोहा बनाया हैं। इस पर हेमंत ने कहा कि वह आफिस के ही एक कार्यक्रम में खाना खाकर आए हैं और वह खाना खा ले। इतना कहकर हेमंत शर्मा छत पर टहलने चले गए तकरीबन आधा घंटे बाद जब वे वापस आए तो दरवाजा अंदर से बंद मिला । काफी खटखटाने पर भी जब दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने खिड़की से झांककर देखा तो उनकी पत्नी पूनम फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी। उन्होंने तुरंत ही दरवाजा तोड़ा और उसे फंदे से उतारकर नब्ज टटोली तो पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है। हेमंत ने घबरा कर तुरंत ही पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाटीपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। शनिवार दोपहर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।
हेमंत शर्मा के बयान के अनुसार तो उनके बाहर से खाना खाकर आने के कारण पोहे न खाना , जबकि पत्नी ने उसके लिए प्यार से पोहे बनाये थे ही पत्नी की आत्महत्या का कारण माना जा रहा है पुलिस अन्य जानकारी जांच हेतु जुटा पूछताछ कार्यवाही कर रही है।

Comments
Post a Comment