हवस के हैवान गिद्धों के बीच चिरैया......महिला के साथ एक ही दिन, चार जगह, चार अलग अलग परिचितों ने किया बलात्कार .....
हवस के हैवान गिद्धों के बीच मासूम चिरैया......
एक महिला जिसके साथ एक ही दिन चार अलग अलग जगह, चार अलग अलग परिचितों ने किया बलात्कार .....
हमदम बनकर भेड़ियों ने अपनी भूख मिटाई गरम गोस की....
मानवीय मूल्यों के पतन की पराकाष्ठा....
कुत्ते की तरह जीभ लपलपाते जिसे मौका मिला उसने नोंचा जिस्म......
अंत में पति के साथ पहुंची रिपोर्ट लिखवाने......
एक महिला जो अपने गांव से नजदीक के दूसरे गांव अपनी बहन से मिलने जा रही थी उसे गांव के ही एक परिचित ने छोडने का कह अपनी बाईक पर बिठाया और फिर सुनसान जगह ले जा उसके साथ बलात्कार किया वहीं जब महिला इस हादसे के कुछ देर बाद अपनी बहन के घर पहुंची तो बहन की अनुपस्थिति में जीजा के बलात्कार का शिकार हो गई, और फिर जीजा का एक परिचित जो जीजा के इस हवसी काम की पहरेदारी कर रहा उसने भी उस महिला के साथ बलात्कार किया यही नहीं हवस के हैवानो की हैवानियत की इंतहा तो तब हुई जब इस घटना की शिकायत करने वह पुलिस थाने जाने लगी, तो एक युवक ने इसे रोकने की कोशिश की, लेकिन यह नहीं मानी तो उस युवक ने भी इस महिला के साथ बलात्कार किया।
विस्तार से घटना की जानकारी ब्योरा यह है कि श्योपुर देहात थाना क्षेत्र के जलालपुर निवासी एक महिला सामान्य दिनों की तरह नजदीक के दूसरे गांव अपनी बहिन के घर उससे मिलने जा रही थी, जैसे अब तक जाती रही है, परन्तु उसे क्या पता था कि इस बार ये हवस के भूखे भेड़िये उसके जिस्म को नोच खसोट अपनी हवस की भूख मिटाने को आतुर हैं, सबसे पहले तो उसके गांव का ही जान-पहचान का एक व्यक्ति मिल गया उसने महिला को घर तक बाइक से छोड़ने की बात कहीं, सामान्यतः गांव में इस तरह की मदद परिचित एक दूसरे से लेते रहते करते रहते हैं, परन्तु इस बार गांव के उस परिचित ने उस महिला को उसके घर न ले जाते हुए एकांत में ले जाकर दुष्कर्म किया। इस तरह विश्वासघात के साथ दुष्कर्म की शिकार महिला जब अपनी बहन के घर पहुंची तो,वहां उसकी बहन घर पर नहीं मिली, वह कहीं गई थी और इसी बात का फायदा उठाकर पीड़ित महिला के जीजा ने उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया तथा साथ ही गांव के ही एक युवक ने भी उसके जीजा का साथ देते हुए दुष्कर्म किया जो कि वही पहरेदारी कर रहा था।
सभ्य समाज के तथाकथित सामाजिक लोगों की असामाजिक घिनौनी हरकत यही नही रूकी बल्कि इस घटना के बाद जब महिला मामले की शिकायत को लेकर पुलिस थाने जाने लगी, तभी एक और युवक ने महिला को ऐसा नहीं करने की बात कहते हुए रोकने की कोशिश की, लेकिन जब महिला नहीं मानी तो उस युवक ने भी महिला के साथ बलात्कार किया. इस तरह पीड़िता के साथ एक ही दिन में चार अलग-अलग जगह पर चार अलग अलग लोगों द्वारा दुष्कर्म किया गया।
इस तरह जीजा सहित तीन अन्य परिचितों द्वारा एक महिला के साथ अलग-अलग जगह दुष्कर्म करने की घटना की जानकारी परिजनों को मिली, तो उनके पांव तले जमीन खिसक गई पीड़ित महिला बहुत डरी हुई थी परन्तु ससुराल में उसने घर से जाने से लेकर घर वापस आने तक की पूरी दास्तां अपने पति को सुनाई और इसके बाद महिला ने अपने पति के साथ जाकर थाने में चारों आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई. घटना की शिकायत मिलते ही पुलिस ने तत्काल प्रभाव से टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है हालांकि अभी तक पुलिस एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।
इस पूरे घटनाक्रम पर देहात थाना प्रभारी गौरव शर्मा का कहना है कि, जलालपुर निवासी एक महिला के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई है, जिसमें उसके जीजा सहित तीन अन्य आरोपियों ने अलग-अलग जगह पर महिला के साथ दुष्कर्म किया है. इन चारों आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही आरोपियों की तलाश की जा रही है. फिलहाल, पुलिस ने आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार करने की बात कही है।


Comments
Post a Comment