बोरिंग में से पानी की जगह निकल रही आग की लपटें, दहशत में ग्रामीण अनुसंधान में अधिकारी।
मध्यप्रदेश के राजगढ़ ब्यावरा में सुठालिया थाना क्षेत्र के खनोटा में एक ट्यूबवेल की सफाई के बाद बोर को ढंकने के लिए कराई जा रही वेल्डिंग के दौरान इस तरह असामान्य तौर पर आग की लपटें निकल रही है शुरुआत में 5-6 फीट तक उठ रही आग की ये लपटें धीरे-धीरे बढ़ने लगीं, जो 20-30 फीट तक पहुंच गई ग्रामीणों द्वारा पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई तो मौके पर टीम पहुंच गई। सुठालिया थाना प्रभारी रामकुमार रघुवंशी ने बताया कि खनोटा गांव के पप्पू सौंधिया ने करीब 2 साल पहले खेत में बोरिंग कराया था। तब उसने बोर में केसिंग नहीं डलवाई थी इसके लिए वह बुधवार को बोर की सफाई करा केसिंग डलवाने के बाद उपर वेल्डिंग से लोहे का ढक्कन कसवा रहा था। तभी अचानक ये आसामान्य घटना घटित हुई सूचना मिलने के बाद पुलिस फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई रात करीब 10 बजे आग पर काबू पाया जा सका। देखिए विडियो यहां 👇क्लिक कर ज्ञात हो कि इसी तरह रामपुर शक्तेशगढ़ गांव में किसान रामेश्वर पाल के खेत का बोरिंग भी आग उगलने लगा था उसने भी अपने खेत में करीब डेढ़ साल पहले डीप बोरिंग करवाई थी. लेकिन बोरिंग सही तरीके से काम ...