महंगाई बनी हेमा मालिनी, मनमोहनसिंह सरकार के समय की डायन महंंगाई अब अप्सरा बन गई है, हेमा मालिनी बन गई है, महंगाई।
मध्यप्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरुण यादव ने केंद्र सरकार पर महंगाई को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा केन्द्र की मनमोहनसिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार पर उनके पुराने तंज महंगाई डायन खाऐ जात है की याद दिला कटाक्ष करते हुए कहा कि हमारे टाइम महंगाई डायन थी अब महंगाई अप्सरा बन गई है हेमा मालिनी बन गई है।
..... देखे विडियो 👇क्लिक कर....
बता दे कि अरूण यादव खंडवा लोकसभा उपचुनाव में कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने खंडवा की पंधाना विधानसभा में पहुंचे थे वहीं उन्होंने कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करते हुए इस तरह महंगाई के मुद्दे पर केन्द्र सरकार को आड़े हाथों ले कटाक्ष किया कि हमारे समय मे तो महंगाई डायन थी अब महंगाई अप्सरा बन गई है हेमा मालिनी बन गई है ।

Comments
Post a Comment