पत्रकारों के बीच घुस आए ब्लेक मेलरो के खिलाफ इन्दौर प्रेस क्लब खुलकर आया सामने, सूचनार्थ जारी किए नम्बर त्वरित कार्रवाई का दिया आश्वासन।
विगत कुछ दिनों से पत्रकारों द्वारा ब्लेक मेलिंग करने की शिकायतों के साथ ऐसी घटनाओं पर की गई पुलिस रिपोर्टों की खबरें लगातार चर्चा में बनी हुई थी, जिसके चलते जहां माँ सरस्वती की आराधना के पवित्र कर्म पत्रकारिता पर कलंक के दाग लग रहे थे वहीं इस कर्म में पवित्रता के साथ बरसों से तपस्या रत पत्रकार भी आत्मग्लानि का शिकार हो बिलावजह कलंकित हो रहे थे।
एक मछली पूरे तालाब को गंदा करती वाली कहावत स्वरूप कुछेक लोभी स्वार्थी और धनलोलुप लोगों ने स्वयं को कतिपय वैधानिक एवं अन्य साधनों के जरिए पत्रकार साबित करते इस क्षेत्र में घुसपैठ बना स्वयं को तथाकथित तौर पर स्थापित भी कर लिया और पत्रकारिता की आड़ लेकर अपने स्वार्थ पूर्ण करने मे लग गये तथा इसके लिए वे सामाजिक मर्यादाओं के स्तर में किसी भी हद तक गिरने से नहीं सकुचा रहे, पैसा वसूलने के लिए वे विभिन्न सामाजिक व्यावसायिक संस्थान, व्यापारी बंधु सहित सरकारी अधिकारियों कर्मचारियों और आम अवाम को डराने धमकाने के साथ ब्लेकमेल करने लगे, ऐसे कतिपय असामाजिक तत्वों जो स्वयं को पत्रकारों की जमात का बता अनैतिक कार्य कर रहे उनके खिलाफ इन्दौर प्रेस क्लब ने सख्त रूख अपनाते हुए एक अभियान स्वरूप कार्यवाही करने की तैयारी कर ली है, इन ब्लेकमेल करने वालो की शिकायत के लिए इन्दौर प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी ने बाकायदा एक पत्र सोशल साईट्स पर जारी किया है जिसमें आम अवाम सहित विभिन्न संस्थानो अधिकारियों कर्मचारियों से आग्रह किया गया है कि वे ऐसे लोगों की शिकायत करे, उस शिकायत सहित ऐसे घृणित कृत्य करने वाले पर तुरंत उचित कार्रवाई की जाएगी, पत्र में इन्दौर प्रेस क्लब के वरिष्ठ पदाधिकारियों के नाम एवं मोबाइल फोन नम्बर देते हुए सभी से आव्हान किया गया है कि ऐसी किसी भी शिकायत के लिए इन नम्बर पर तुरंत सूचना दे।
आशा है कि इन्दौर प्रेस क्लब द्वारा पत्रकारों और पत्रकारिता को कलंकित करने वालो के खिलाफ शुरू की गई इस मुहिम को पूरे देश में अन्य पत्रकारों के संगठनों द्वारा भी अपनाया जाकर पत्रकारिता के पवित्र कर्म को कलंकित करने वाले इन कलुषितो को उचित दण्ड के साथ इस क्षेत्र से बाहर कर पत्रकारिता की पवित्रता और पत्रकारो के सम्मान की रक्षा की जाएगी।
सिंथेटिक दूध...बना आम अवाम के जीवन से खिलवाड़ करने वाले इन पैसो के भूखे भेड़ियों की कारस्तानी उजागर करती विशेष रिपोर्ट देखने के लिए 👇क्लिक करें


Comments
Post a Comment