रिश्वत का नंगा सच, मंच पर केन्द्रीय मंत्री के सामने हुआ उजागर मजदूर महिला ने बताई हकीकत।

 मेहनत कश मजदूरों से सरकारी कर्मचारियों द्वारा किस तरह रिश्वत ले उनका शोषण किया जाता है इसका जिन्दा सबूत विडियो में ई-श्रम कार्ड वितरण समारोह में रिकार्ड हो गया 

केंद्रीय श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री रामेश्वर ई-श्रम  E srham card कार्ड बांट रहे थे, बता दे कि ये ईश्रम कार्ड भारत सरकार की योजनानुसार मजदूरों को उनकी सेवा सुरक्षा के लिए सीएससी सेंटर पर फ्री में बना कर दिए जाते है और भारत सरकार द्वारा सीएससी सेंटर संचालक को प्रति कार्ड 16 रूपये का भुगतान किया जाता है परन्तु जब मंच पर मंत्री जी ने महिला मजदूर किरण देवी से उनका ई श्रम कार्ड देते पूछा कि यह कार्ड आपको फ्री में मिला है ना तो उन्होंने हकीकत बयान करते बता दिया कि नहीं साहब इसके लिए पईसा दिया है....
केंद्रीय मंत्री ने फिर पूछा- आपका ई श्रम कार्ड फ्री में बना है न?....
मंच पर ही महिला बोली- नहीं साहब, ये तो पैसे से बनवाये हैं......
एक साधारण सी मजदूर महिला किरण देवी ने मंच पर ही सरकारी सिस्टम की पोल खोल दी वो भी केन्द्रीय मंत्री के सामने देखते हैं क्या एक्शन लिया जावेगा.. क्या रूकेगा  रिश्वत का यह नंगा नाच यूं ही चलता रहेगा इस ईमानदार सरकार में
देखिए विडियो यहां 👇क्लिक कर.


सीएससी केंद्रों पर बनने वाले ई श्रम कार्ड के लिए मजदूरों को आधार कार्ड, बैंक पास बुक और खुद का मोबाइल नंबर लेकर जाना होता है इसके बाद केंद्र संचालक द्वारा मोबाइल के ओटीपी, बॉयोमेट्रिक और आइरिस सत्यापन के बाद मजदूरों को निशुल्क लेबर कार्ड उपलब्ध कराया जाता है और हर कार्ड के लिए सरकार सेंटर संचालन कर्ता को सोलह रूपये का भुगतान करती है हालांकि कार्ड बन जाने के बाद कार्ड में किसी तरह के बदलाव के लिए बीस रुपए का शुल्क मजदूर को देना होगा। लेकिन मंच पर मंत्रीजी के सामने मजदूर महिला ने कार्ड के लिए ही भुगतान की बात कहकर सच्चाई बता मंत्रीजी को भी आश्चर्य मे डाल दिया वहीं जब मंत्रीजी ने उपस्थित अफसरों को बोला कि कार्ड के लिए पैसा कौन ले रहा तोड़ा वे इधर-उधर ताने-बाने लगे तथा उस मजदूर महिला किरण देवी को एक तरफ भेज मामले को रफा-दफा करने की शुरुआत कर दी।



Comments

Popular posts from this blog

मिच्छामि दुक्कडं और खमत खामणा में क्या फर्क है ? क्षमापर्व के लिए कौनसा शब्द उपयुक्त है कृपया विचार करे। एक जैन धर्मावलंबी की फेसबुक अपील।

कोरोना योद्धा कोरोना की चपेट में, 6 डाक्टर, नर्स और पुलिसकर्मी पॉजिटिव, 6 कोरोना ….3 जवान संक्रमित थाने को किया जा रहा सील।

अभ्युदय में चौसठ कलाओं का जीवंत प्रदर्शन करने वाले श्री उमिया पाटीदार स्कूल के मेधावी विद्यार्थी।