Posts

फर्जी पत्रकार जैसा कुछ नहीं होता, या तो पत्रकार होता है या पत्रकार नहीं होता है, बस।

Image
  फर्जी पत्रकारों पर हो रही चर्चा इन दिनों सुर्खियों में है तो बता दूं कि ऐसा कुछ होता ही नहीं है, मतलब फर्जी पत्रकार नहीं होते हैं या तो पत्रकार होते हैं, जी हां सिर्फ और सिर्फ पत्रकार होते हैं या पत्रकार नहीं होते हैं बस, ये फर्जी शब्द के फर्जीवाड़े का पत्रकारों के साथ कब, क्यों और किसने घालमेल कर दिया रामजाने, अभी मुद्दा सुर्खियों में है तो बात लाजिमी है।  कुतर्क सहित व्यर्थ बहस ना करते बस इतना जान लीजिए......... कि अपने देश में नियमानुसार भारत सरकार के आरएनआई विभाग द्वारा रजिस्ट्रेशन प्राप्त समाचार पत्र के स्वामी और उनके द्वारा अधिकारिक रूप से अधिकृत व्यक्ति तथा प्रसार भारती के कतिपय नुमाइंदों को (शर्त पाबंदी अनुसार) वर्किंग जर्नलिस्ट एक्ट 1955 एवं अन्य के आधार पर कानूनन पत्रकार माना जाता है, अन्य में कुछेक जो स्वतंत्र रूप से पत्रकारिता कर्म में संलग्न है, वे फ्री लांस या कहें स्वतंत्र पत्रकार के रूप में, और अब तकनीकी विकास के साथ बन गये इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्र में पत्रकारिता कर्म करने वाले बतौर पत्रकार सहज स्वीकार्य किये जाते हैं, परन्तु ये वैधानिक रूप में पत्रकार मान्य नह...

पत्रकारों के बीच घुस आए ब्लेक मेलरो के खिलाफ इन्दौर प्रेस क्लब खुलकर आया सामने, सूचनार्थ जारी किए नम्बर त्वरित कार्रवाई का दिया आश्वासन।

Image
 विगत कुछ दिनों से पत्रकारों द्वारा ब्लेक मेलिंग करने की शिकायतों के साथ ऐसी घटनाओं पर की गई पुलिस रिपोर्टों की खबरें लगातार चर्चा में बनी हुई थी, जिसके चलते जहां माँ सरस्वती की आराधना के पवित्र कर्म पत्रकारिता पर कलंक के दाग लग रहे थे वहीं इस कर्म में पवित्रता के साथ बरसों से तपस्या रत पत्रकार भी आत्मग्लानि का शिकार हो बिलावजह कलंकित हो रहे थे।  एक मछली पूरे तालाब को गंदा करती वाली कहावत स्वरूप कुछेक लोभी स्वार्थी और धनलोलुप लोगों ने स्वयं को कतिपय वैधानिक एवं अन्य साधनों के जरिए पत्रकार साबित करते इस क्षेत्र में घुसपैठ बना स्वयं को तथाकथित तौर पर स्थापित भी कर लिया और पत्रकारिता की आड़ लेकर अपने स्वार्थ पूर्ण करने मे लग गये तथा इसके लिए वे सामाजिक मर्यादाओं के स्तर में किसी भी हद तक गिरने से नहीं सकुचा रहे, पैसा वसूलने के लिए वे विभिन्न सामाजिक व्यावसायिक संस्थान, व्यापारी बंधु सहित सरकारी अधिकारियों कर्मचारियों और आम अवाम को डराने धमकाने के साथ ब्लेकमेल करने लगे, ऐसे कतिपय असामाजिक तत्वों जो स्वयं को पत्रकारों की जमात का बता अनैतिक कार्य कर रहे उनके खिलाफ इन्दौर प्रेस क्लब ...

महंगाई बनी हेमा मालिनी, मनमोहनसिंह सरकार के समय की डायन महंंगाई अब अप्सरा बन गई है, हेमा मालिनी बन गई है, महंगाई।

Image
मध्यप्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरुण यादव ने केंद्र सरकार पर महंगाई को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा केन्द्र की मनमोहनसिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार पर उनके पुराने तंज महंगाई डायन खाऐ जात है की याद दिला कटाक्ष करते हुए कहा कि हमारे टाइम महंगाई डायन थी अब महंगाई अप्सरा बन गई है हेमा मालिनी बन गई है। . .... देखे विडियो 👇क्लिक कर....  बता दे कि अरूण यादव खंडवा लोकसभा उपचुनाव में कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने खंडवा की पंधाना विधानसभा में पहुंचे थे वहीं उन्होंने कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करते हुए इस तरह महंगाई के मुद्दे पर केन्द्र सरकार को आड़े हाथों ले कटाक्ष किया कि हमारे समय मे तो महंगाई डायन थी अब महंगाई अप्सरा बन गई है हेमा मालिनी बन गई है ।

वाइब्रेंट गुजरात - गुजरात की 70 वर्षीय महिला ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया, शादी के 45 सालों के बाद घर में गूंजी किलकारी। आईवीएफ तकनीक से हुआ यह चमत्कार।

Image
माँ की ममता के दुस्साहस और चिकित्सा विज्ञान ने किया असंभव को सभंव। डाक्टरों के पूर्ण रूप से सहमत नहीं होने के बाद भी महिला ने लिया निर्णय।  कच्छ गुजरात में रापर तहसील के मोरा गांव में 70 साल की उम्र में पहली बार माँ बनी जीवूबेन और उनके पति मालधारी बच्चे के जन्म के बाद से ही बहुत खुश हैं यही नहीं शादी के 45 सालों के बाद उनके घर में किलकारी गूंजने की वजह से पूरे गांव में भी खुशियों का माहौल है, कच्छ गुजरात के के मोरा गांव में रहने वाले इस अशिक्षित बुजुर्ग जोड़े ने शादी के 45 साल बाद वैज्ञानिक तकनीक यानी आईवीएफ से एक बच्चे को जन्म दिया है।  गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. नरेश भानुशाली के अनुसार इस दंपति की उम्र काफी ज्यादा होने के कारण इनको बच्चा होने की कोई उम्मीद नहीं थी, पहले हमने इनसे कहा भी था कि इस उम्र में आपको बच्चा नहीं हो सकता है लेकिन इन लोगों को भगवान और डॉक्टर पर बहुत भरोसा था। डॉ. नरेश भानुशाली ने बताया कि इन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि हमारे परिवार के अन्य लोगों को भी बड़ी उम्र में ही ऐसे परिणाम प्राप्त हुए है. इनका कहना था कि आप अपनी तरफ से कोशिश करें, फिर हमारी किस्मत...

डाॅली हत्याकांड के खुलासे के करीब पहुंची पुलिस, बीच सड़क पर चाकू मारकर की थी डाॅली की हत्या, सीसीटीवी फुटेज से मिले सूत्र।

Image
 दोस्तों से मिलने जा रही हूं का अपने माता-पिता को कहकर घर से निकली युवती का शव कुछ देर बाद पुलिस को रोड के पास मिला था, दोस्त द्वारा दोस्त को मिलने के लिए बुलाकर अंजाम दिए गए इस हत्याकांड में तीन युवकों के शामिल होने की आशंका जताते मामले की जांच कर रही पुलिस घटना स्थल के आसपास के कुछ सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। मृतका की पहचान डॉली बब्बर के रूप में हुई और वह एक फ्री लांस इवेंट मैनेजर थी।  जानकारी के अनुसार, उत्तम नगर के मटियाला रोड पर 22 वर्षीय युवती की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मृतका की पहचान डॉली बब्बर के रूप में हुई, जो अपने परिवार के साथ ई ए/14 ओम विहार, उत्तम नगर में रहती थी। पुलिस को शक है कि डाॅली हमलावर के साथ रिश्ते में थी, जिसकी पहचान अंकित गाबा के रूप में हुई है। पूरी घटना आसपास के एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है और फुटेज से पता चला है कि दोनों के बीच हाथापाई भी हुई थी तथा हमलावर ने धारदार हथियार से उस पर हमला किया, हत्या के पीछे युवती के इस दोस्त रूपी प्रेमी का ही हाथ होने का शक है, जो उससे एकतरफा प्यार करता था और डाॅली...

पतंजलि की साध्वी ने की आत्महत्या, कन्या गुरुकुल परिसर में मिला शव, पांचवी मंजिल से लगाई छलांग। मध्य प्रदेश की रहने वाली थी साध्वी।

Image
  बहादराबाद (हरिद्वार)। पतंजलि योग पीठ के अधीन संचालित वैदिक कन्या गुरुकुल के हास्टल में रह रही एक साध्वी ने पांचवीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। साध्वी की संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या करने से पतंजलि में हड़कंप मचा हुआ है । मध्य प्रदेश के मंदसौर की रहने वाली थी साध्वी। पुलिस के अनुसार मौके से सुसाइड नोट मिला है, पुलिस अभी और छानबीन में जुटी। साध्वी ने आत्महत्या क्यों की अभी इस बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पाया है। बहादराबाद के ट्रेनी डिप्टी एसपी परवेज अली के अनुसार पतंजलि योग पीठ के वैदिक कन्या गुरुकुलम में एक साध्वी ने बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली है, साध्वी के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, सुसाइड नोट बहुत क्लियर नहीं है उसमें भक्ति की बातों के साथ ईश्वर में लीन होने की बात है। बॉडी अभी घटनास्थल वैदिक कन्या गुरुकुलम में ही है। यह मामला पतंजलि के अंदर का है। साध्वी मध्य प्रदेश की रहने वाली है और पिछले 6 सालों से यहीं पर रह रही थी। इस आत्महत्या के बारे में साध्वी के परिजनों को बता दिया गया है, परिजनों के आने के ही लाश का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा ।  गांव सेमलिया हीरा...

शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान ड्रग केस में गिरफ्तार। एनसीबी कर रही पूछताछ।

Image
 शाहरुख का बेटा आर्यन गिरफ्तार, एनसीबी की रेव पार्टी पर रेड, मुम्बई से गोवा जा रहे क्रूज पर चल रही रेव पार्टी में एनसीबी टीम यात्री बन पहुंची थी।   एनसीबी की एक टीम जिसे जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े लीड कर रहे मुम्बई से गोवा जाने वाले शिप पर चल रही ड्रग पार्टी में कार्रवाई करते करीब 10 लोगों जिनमें ज्यादातर युवा ही है को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है गिरफ़्तार युवकों मे फिल्म स्टार शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान भी बताया जा रहा है, हालांकि एनसीबी ने इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं की है लेकिन मायानगरी मुंबई की इस बड़ी खबर में NCB सूत्रों के अनुसार इस रेव पार्टी और मल्टीपल ड्रग्स मामले में शाहरुख के बेटे आर्यन से भी पूछताछ होना बताया जा रहा है। फिलहाल इस बात की पुष्टि नारकोटिक्स डिपार्टमेंट की तरफ से नहीं की गई है लेकिन यह जरूर बताया गया है कि समुंदर के बीच में रेव पार्टी पर ही ये कारवाई कर कई युवाओं को ड्रग लेते हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है।  वहीं दूसरी तरफ शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी की खबर सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है। कहा जा रहा है कि क्र...