डाॅली हत्याकांड के खुलासे के करीब पहुंची पुलिस, बीच सड़क पर चाकू मारकर की थी डाॅली की हत्या, सीसीटीवी फुटेज से मिले सूत्र।
दोस्तों से मिलने जा रही हूं का अपने माता-पिता को कहकर घर से निकली युवती का शव कुछ देर बाद पुलिस को रोड के पास मिला था, दोस्त द्वारा दोस्त को मिलने के लिए बुलाकर अंजाम दिए गए इस हत्याकांड में तीन युवकों के शामिल होने की आशंका जताते मामले की जांच कर रही पुलिस घटना स्थल के आसपास के कुछ सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। मृतका की पहचान डॉली बब्बर के रूप में हुई और वह एक फ्री लांस इवेंट मैनेजर थी।
जानकारी के अनुसार, उत्तम नगर के मटियाला रोड पर 22 वर्षीय युवती की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मृतका की पहचान डॉली बब्बर के रूप में हुई, जो अपने परिवार के साथ ई ए/14 ओम विहार, उत्तम नगर में रहती थी।
पुलिस को शक है कि डाॅली हमलावर के साथ रिश्ते में थी, जिसकी पहचान अंकित गाबा के रूप में हुई है। पूरी घटना आसपास के एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है और फुटेज से पता चला है कि दोनों के बीच हाथापाई भी हुई थी तथा हमलावर ने धारदार हथियार से उस पर हमला किया, हत्या के पीछे युवती के इस दोस्त रूपी प्रेमी का ही हाथ होने का शक है, जो उससे एकतरफा प्यार करता था और डाॅली उसके प्रपोजल को कई बार ठुकरा चुकी थी, आखिर में उसने अपने कामन फ्रेंडस के जरिए डाॅली को मिलने बुलाया और झुंझलाहट में इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने इस सिलसिले में अभी तीनो लोगों को हिरासत में लिया है।
सिंथेटिक दूध से मावा पनीर बनाने का खुलासा करती स्पेशल रिपोर्ट देखे यहां 👇क्लिक कर
डीसीपी शंकर चौधरी के अनुसार शुरुआती पूछताछ में पता चला कि उनके बीच दोस्ती थी लेकिन किसी कारण से टूट गई और फिर गुस्से में आरोपी ने उसे कुछ कॉमन फ्रेंड्स के जरिए मिलने के लिए बुलाया और फिर इस हरकत को अंजाम दिया। पुलिस ने मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, आगे की जांच की जा रही है।


Comments
Post a Comment