पतंजलि की साध्वी ने की आत्महत्या, कन्या गुरुकुल परिसर में मिला शव, पांचवी मंजिल से लगाई छलांग। मध्य प्रदेश की रहने वाली थी साध्वी।

 बहादराबाद (हरिद्वार)। पतंजलि योग पीठ के अधीन संचालित वैदिक कन्या गुरुकुल के हास्टल में रह रही एक साध्वी ने पांचवीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। साध्वी की संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या करने से पतंजलि में हड़कंप मचा हुआ है । मध्य प्रदेश के मंदसौर की रहने वाली थी साध्वी। पुलिस के अनुसार मौके से सुसाइड नोट मिला है, पुलिस अभी और छानबीन में जुटी। साध्वी ने आत्महत्या क्यों की अभी इस बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

बहादराबाद के ट्रेनी डिप्टी एसपी परवेज अली के अनुसार पतंजलि योग पीठ के वैदिक कन्या गुरुकुलम में एक साध्वी ने बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली है, साध्वी के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, सुसाइड नोट बहुत क्लियर नहीं है उसमें भक्ति की बातों के साथ ईश्वर में लीन होने की बात है। बॉडी अभी घटनास्थल वैदिक कन्या गुरुकुलम में ही है। यह मामला पतंजलि के अंदर का है। साध्वी मध्य प्रदेश की रहने वाली है और पिछले 6 सालों से यहीं पर रह रही थी। इस आत्महत्या के बारे में साध्वी के परिजनों को बता दिया गया है, परिजनों के आने के ही लाश का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। 

गांव सेमलिया हीरा जिला मंदसौर मध्यप्रदेश की रहने वाली साध्वी देवज्ञा वैदिक कन्या गुरुकुल में सेवा के साथ साथ महाभाष्य विषय से एम ए की पढ़ाई भी कर रही थीं। वह हास्टल की पांचवीं मंजिल पर कमरा नंबर 507 में अन्य महिला सेवादारों के साथ रहती थीं। पतंजलि योगपीठ से सटे परिसर में स्थित वैदिक कन्या गुरुकुल में तड़के साढ़े चार बजे यह घटना सामने आई जब महिला सेवादारों ने उसे हास्टल परिसर में लहूलुहान हालत में पडे देखा। साध्वी को तत्काल भूमा निकेतन अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। साध्वी के कमरे में एक रजिस्टर में सुसाइड नोट मिला जिसमें उसने धर्म और अध्यात्म की बातों के साथ ही अपनी इच्छा से आत्महत्या करने का उल्लेख किया है।
मध्यप्रदेश के मंदसौर की युवती राधा पाटीदार ने वर्ष 2018 में योग गुरु बाबा रामदेव से संन्यास लिया और उसके बाद वह साध्वी देवज्ञा बन गई, साध्वी देवज्ञा वर्ष 2015 में वैदिक कन्या गुरुकुल में अध्ययन के लिए आई थी, इन दिनों वह एमए की पढ़ाई कर रही थीं। साध्वी के कमरे से मिले सुसाइड नोट में साध्वी ने आत्महत्या की कोई वजह नहीं लिखी है। सिर्फ यह लिखा है कि 'मैंने अपनी मर्जी से संन्यास लिया था और अपनी मर्जी से ही मृत्यु को प्राप्त कर रही हूं '। हालांकि पुलिस अन्य पहलुओं से भी मामले की जांच कर रही है।
साध्वी देवज्ञा तीन अन्य महिला सेवादार के साथ एक ही कमरे में रहती थी, महिला सेवादारों ने पुलिस को बताया कि देवज्ञा गुमसुम सी रहती थीं, बहुत कम बोलती थीं और किसी से ज्यादा मतलब भी नहीं रखती थीं। यही नहीं वह अपने परिवार से भी कम ही संपर्क रखती थी। घटना वाली रात साध्वी देवज्ञा कुछ परेशान लग रही थी उस रात के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में उनके चेहरे के बेचैनी के भाव नजर आ रहे हैं वह काफी देर छत पर टहलती नजर आ रही हैं, हालांकि जहां से साध्वी ने छलांग लगाई, वह जगह कैमरे में नहीं आई है। इस मामले में एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय का कहना है कि घटना से संबंधित हर पहलू की जांच की जा रही है, वहीं पतंजलि के केंद्रीय प्रवक्ता एसके तिजारावाला का इस हादसे के बारे में कहना है कि साध्वी देवज्ञा की छत से गिरकर मौत हुई है। फिर भी पूरे मामले की जांच कराई जा रही है।



Comments

Popular posts from this blog

मिच्छामि दुक्कडं और खमत खामणा में क्या फर्क है ? क्षमापर्व के लिए कौनसा शब्द उपयुक्त है कृपया विचार करे। एक जैन धर्मावलंबी की फेसबुक अपील।

कोरोना योद्धा कोरोना की चपेट में, 6 डाक्टर, नर्स और पुलिसकर्मी पॉजिटिव, 6 कोरोना ….3 जवान संक्रमित थाने को किया जा रहा सील।

अभ्युदय में चौसठ कलाओं का जीवंत प्रदर्शन करने वाले श्री उमिया पाटीदार स्कूल के मेधावी विद्यार्थी।