एक अभिनेत्री ने और की आत्महत्या, फांसी के फंदे पर लटकी मिली डेड बॉडी, अकेले रहती थी एक्ट्रेस।
लगातार आत्म हत्या करते एक्टर एक्ट्रेस की खबरों के चलते चकाचौंध फिल्म जगत की खोखली सच्चाई जाहिर हो रही है, ऐसा प्रतीत हो रहा है कि ये एक्टर एक्ट्रेस जो कि पर्दे पर आर्थिक सामाजिक रूप से इतने खुशहाल और मानसिक रूप से इतने मजबूत दिखाई देते हैं असल में वह सिर्फ एक छलावा मात्र है भ्रम ही है, हकीकत में ये खोखली और झूठी दिखावटी जिंदगी जी रहे हैं , कुछ दिनों पहले ही ऐक्ट्रेस जयश्री रमैया ने आत्महत्या कर ली थी उसके पहले बिग बॉस कन्नड़ फेम चैत्र कूटूर ने भी आत्महत्या की कोशिश की थी, हालांकि जयश्री की आत्महत्या के कारणों का अभी तक भी खुलासा नहीं हो पाया है परन्तु उसके पीछे मानसिक तनाव और स्ट्रगल को ही कारण मान लिया गया है, अब एक और एक्ट्रेस सौजन्या जिसने कई मशहूर टेलीविजन सीरियल्स और साउथ इंडियन फिल्मों में काम किया था ने आत्महत्या कर ली है, सौजन्या ने आत्महत्या के पहले सुसाइड नोट भी लिखा है जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है, सौजन्या ने सुसाइड नोट में अपनी मौत के लिए किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराया है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। एक्ट्रेस सौजन्या का शव बेंगलुरु के दक्षिणी जिले में क...