Posts

एक अभिनेत्री ने और की आत्महत्या, फांसी के फंदे पर लटकी मिली डेड बॉडी, अकेले रहती थी एक्ट्रेस।

Image
लगातार आत्म हत्या करते एक्टर एक्ट्रेस की खबरों के चलते चकाचौंध फिल्म जगत की खोखली सच्चाई जाहिर हो रही है, ऐसा प्रतीत हो रहा है कि ये एक्टर एक्ट्रेस जो कि पर्दे पर आर्थिक सामाजिक रूप से इतने खुशहाल और मानसिक रूप से इतने मजबूत दिखाई देते हैं असल में वह सिर्फ एक छलावा मात्र है भ्रम ही है, हकीकत में ये खोखली और झूठी दिखावटी जिंदगी जी रहे हैं , कुछ दिनों पहले ही ऐक्‍ट्रेस जयश्री रमैया ने आत्महत्या कर ली थी उसके पहले बिग बॉस कन्नड़ फेम चैत्र कूटूर ने भी आत्महत्या की कोश‍िश की थी, हालांकि जयश्री की आत्महत्या के कारणों का अभी तक भी खुलासा नहीं हो पाया है परन्तु उसके पीछे मानसिक तनाव और स्ट्रगल को ही कारण मान लिया गया है, अब एक और एक्ट्रेस सौजन्या जिसने कई मशहूर टेलीविजन सीरियल्स और साउथ इंडियन फिल्‍मों में काम किया था ने आत्महत्या कर ली है, सौजन्या ने आत्महत्या के पहले सुसाइड नोट भी लिखा है जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है, सौजन्या ने सुसाइड नोट में अपनी मौत के लिए किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराया है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।  एक्ट्रेस सौजन्या का शव बेंगलुरु के दक्षिणी जिले में क...

बैंकिंग फ्राड से बचने के लिए बस एक नम्बर याद कर के अपने पैसों को सुरक्षा कीजिए, आप भी बचिये दूसरों को भी बचाईये।

Image
आर्थिक और व्यावसायिक तथा बैंकिंग गतिविधियों के डिजीटलाईजेशन के साथ ही इससे सबंधित अपराधों में बहुत ही ज्यादा बढोत्तरी होने लगी।  तकनीकी विकास के साथ रोजमर्रा की जिंदगी को आर्थिक रूप से मजबूती दे सरल और सहज बनाने के लिए जहां आर्थिक जगत में डिजिटल सिस्टम को बहुत तेजी से अपनाया गया वहीं कुछेक असामाजिक तत्वों और धोखाधड़ी से जीविका चलाने वालों को भी एक नई राह मिल गई, जहां आर्थिक डिजीटलाईजेशन से पैसों के लेनदेन में सहजता सुलभता तो आई वहीं जरा सी असावधानी से इसमें जोखिम भी कई गुना ज्यादा बढ गया जिसके परिणामस्वरूप धोखाधड़ी की संभावना बढ़ी ही नही बहुतायत में होने लगी और बैंकिंग सेक्टर में तो इस तरह की धोखाधड़ी आम बात सी हो गई उसका सबसे बड़ा कारण ग्राहक या कहे यूजर की असावधानी और लापरवाही ही है। बढती आर्थिक धोखाधड़ी और खासकर बैंकिग फ्राड की रोकथाम के लिए पुलिस प्रशासन और कई एजेंसियां प्रयासरत है और वे समय-समय पर एहतियात के कदम उठाते आम जन को भी उन कदमों के पालन की सलाह देते आर्थिक धोखाधड़ी रोकने की अपील कर इन धोखेबाजो को इनके अंजाम तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। ऐसे ही एक प्रयास के तहत पुलि...

बगैर ड्राइवर के चला आटो रिक्शा, नहीं देखा होगा ऐसा अद्भुत अविश्वसनीय नजारा ।

Image
 बगैर ड्राइवर के आटो रिक्शा के चलने का यह हैरतअंगेज नजारा मध्यप्रदेश के शिवपुरी में माधव चौक का है जहां ऑटो रिक्शा बिना ड्राइवर के ही चल पड़ा, रिक्शा ड्राइवर उसे रोकने के लिए उसके पीछे पीछे भाग रहा पर वो भी उसे रोक न पाया और इस कोशिश में वह वहीं गिर गया आखिरकार ऑटो रिक्शा आगे कुछ दूरी पर दूसरे वाहनों से टकराकर ही रुका। (आटो रिक्शा के बगैर ड्राइवर के चलने का अद्भुत अविश्वसनीय नजारा विडियो में यहां क्लिक करके देखिए यहां 👇)  घटना की शुरुआत चलते चलते एक ऑटो रिक्शा के पलट जाने से हुई जब उस ऑटो रिक्शा के ड्राइवर ने उस पलटे हुए ऑटो रिक्शा को उठाया उस वक्त उसका इंजन स्टार्ट था और शायद वह गियर में भी था तो जैसे ही ड्राइवर ने उस पलटे हुए ऑटो रिक्शा को सीधा किया तो सीधे होते ही वह रिक्शा बिना ड्राइवर के दौड़ने लगा जब ऑटो रिक्शा अपने आप दौड़ने लगा तो उसका ड्राइवर उसे रोकने के लिए उसके साथ दौड़ा परन्तु वह ऑटो को रोक नहीं पाया और गिर गया, उधर बगैर ड्राइवर के दौड़ता आटो रिक्शा कुछ दूर खड़े एक चाट के ठेले के पास दूसरे वाहनों से टकराकर रुक गया गनीमत रही कि कोई दुखद हादसा नहीं हुआ।

सासंद का गुस्सा जताने का नायाब तरीका, शर्मसार अधिकारी, वरिष्ठ ने तत्काल प्रभाव से हटाया।

Image
 पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर सरकारी अस्पताल में मरीजों को फल वितरण करने क्षेत्रीय सांसद अपने कार्यकर्ताओं के साथ सुबह 10 बजे जब अस्पताल पहुंचे तो अस्पताल में उन्हें कोई भी डाक्टर अथवा जवाबदार कर्मचारी उपस्थित नहीं मिला ज वनबकि उन्हें सासंद महोदय के इस कार्यक्रम के बारे में पूर्व में ही सूचना दे दी गई थी लेकिन अस्पताल में फिर भी कोई जवाबदार स्टाफ या डाक्टर उन्हें नहीं मिला।  सासंद महोदय अस्पताल में आ चुके हैं इसकी जानकारी के कुछ देर पश्चात अस्पताल के प्रभारी डाक्टर पहुंचे तो सांसद ने अस्पताल में समय पर नहीं आने वाले डॉक्टरों एवं अन्य स्टाफ के लिए उनसे न कोई शिकवा शिकायत की और न ही कुछ कहा तथा न ही उनकी भी लापरवाही पर नाराज हुए बल्कि तीन बार झुककर प्रभारी डॉक्टर साहब को प्रणाम किया और उनसे एक शब्द भी बोले बगैर वहां से चल दिए। भले ही सांसद ने देर से आने वाले डॉक्टर को कुछ न कहा हो, लेकिन उन्होंने उन्हें तीन बार प्रणाम कर बिना कुछ कहे ही बहुत कुछ कह दिया, उम्मीद है डॉक्टर साहब पूरा माजरा समझ गए। इधर सासंद महोदय अपने निर्धारित कार्यक्रम अनुसार अस्पताल में मरीजों को फल वितर...

नकली खून बनाने के आरोप में डाक्टर समेत दो गिरफ्तार, स्लाइन वाटर मिलाकर बनाते नकली खून।

Image
 पांच को पहले भी नकली खून बनाने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।   विडियो यहां 👇क्लिक कर देखें   एसटीएफ ने गत गुरूवार को देश के कई राज्यों में नकली खून की सप्लाई करने वाले एक गिरोह का खुलासा किया, यह गिरोह पंजाब, राजस्थान, हरियाणा समेत कई राज्यों में मिलावटी खून सप्लाई कर रहा था। एसटीएफ ने मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डाक्टर अभय प्रताप सिंह व उसके साथी अभिषेक पाठक को 100 यूनिट खून के पैकेट सहित गिरफ्तार किया पूछताछ में कई ब्लडबैंक, पैथोलॉजी तथा हास्पिटल, और डाक्टरों के नाम सामने आए हैं।  छल कपट करने वाले विश्वासघातियों के बारे में कहा जाता है कि इनके तो खून में ही मिलावट है या इनका खून मिलावटी है, परन्तु अब इन सफेदपोश लालचियो ने पैसे की भूख में जीवनदायी खून में भी मिलावट करनी शुरू कर दी है और ये वो लोग है जिन्हे आम अवाम ने धरती का भगवान या दूसरे जीवनदाता का दर्जा दे रखा है अब इनके खून को क्या कहा जाए।

आनंद गिरि को पहले भी गिरफ़्तार किया गया था, दो महिलाओं के साथ अभद्रता का आरोप लगा था।

Image
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत मामले में उनके शिष्य आनंद गिरी को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यूपी पुलिस रात 10 बजे हरिद्वार पंहुची और करीब डेढ़ घंटे की पूछताछ के बाद आनंद गिरी को गिरफ्तार किया जानकारी के मुताबिक हरिद्वार पहुंचने वाली यू पी पुलिस टीम मे सहारनपुर पुलिस और एसओजी की टीम शामिल थी।  बता दें कि यूपी पुलिस द्वारा आनंद गिरी की यह गिरफ्तारी देश में पहली बार है परन्तु दो वर्ष पूर्व मई 2019 में उनको ऑस्ट्रेलिया में महिलाओं से अभद्रता के आरोप में गिरफ़्तार किया गया था. आनंद गिरि पर आरोप था कि उन्हें दो महिलाओं ने पूजा के लिए बुलाया था और उसी दौरान उन्होंने उन पर हमला किया था। बीबीसी के अनुसार समाचार एजेंसी पीटीआई ने ख़बर जारी करते बताया था कि सिडनी पुलिस ने कहा कि आनंद गिरि ने दो अलग-अलग मौक़ों पर महिलाओं के साथ अभद्रता की थी, आनंद गिरि की गिफ़्तारी की पूरी जानकारी स्पेशल ब्रॉडकास्ट सर्विस यानी एसबीएस ने भी प्रकाशित की थी. छह हफ़्ते की आध्यात्मिक यात्रा के बाद आनंद गिरि ऑस्ट्रेलिया से निकलने वाले थे, तभी उन्हें वहां सिडनी पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिय...

110 फिट ऊंचे टॉवर पर चढ़कर थाना प्रभारी ने असंभव को सभंव बना,...... उस पर चढ़े व्यक्ति को नीचे उतारा।

Image
 स्टेट बैंक चौराहे के पास बीएसएनएल (BSNL) के टॉवर पर 35 वर्षीय व्यक्ति आर्थिक हालात और पारिवारिक परेशानियों के चलते चढ़ गया, विक्षिप्त सी हो गई उसकी स्थिति, शायद डिप्रेशन के कारण वो मानसिक संतुलन खोने लगा था, मामला भोपाल के थाना शाहजहांनाबाद क्षेत्र का है और टावर पर चढने वाला युवक भानपुर निवासी बताया जा रहा है, जिसे शाहजहांनाबाद टी आई जहीर खान ने समझा बुझा नीचे उतार लिया। शाहजहांनाबाद टीआई जहीर खान ने अपनी जान जोखिम में डालकर जन सेवा का जो उत्कृष्ट परिचय तमाम लोगों की मौजूदगी मे दिया और बगैर कोई देरी किये स्वयं टॉवर पर चढ़, टावर पर चढ़े व्यक्ति को जो कि ठीक से होश में भी नही था, उसे पानी पीला कर होश में ला तथा विश्वास में लेकर काफी देर तक समझाइश व आश्वाशन दे नीचे उतरने को तैयार किया तत्पश्चात फायर बिग्रेड की टीम के सहयोग से रस्सी से उसे सुरक्षित नीचे उतारा वो तारीफें काबिल है।      विडियो के लिए 👇क्लिक करें   टीआई जहीर खान द्वारा अपनी जान की परवाह किये बगैर किये गए इस साहसपूर्ण कार्य की आम अवाम व वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा काफी प्रशंसा की जा रही है, भोपाल के हर ठिय...