एक और कोरोना योद्धा शहीद, वेंटिलेटर पर चल रहे एसीपी कोहली की मौत।
आखिरकार वो ही हुआ जिसका डर था, कोरोना के कहर ने एक और कोरोना योद्धा को मौत के आगोश में धकेल दिया, 6 अप्रैल से अस्पताल में भर्ती थे एसीपी नॉर्थ अनिल कोहली, पहली रिपोर्ट निगेटिव, 13 अप्रैल को दूसरे टेस्ट में संक्रमण की पुष्टि पत्नी, ड्राइवर और एक एसएचओ समेत कई लोग पॉजिटिव पाए गए थे। ये परिवार समेत लुधियाना में आइसोलेशन में थे जिनकी अब यादें ही शेष रह गई है। पंजाब के लुधियाना में शनिवार को कोरोना संक्रमित असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (एसीपी) अनिल कोहली की मौत हो गई। 52 साल के कोहली 6 अप्रैल से हॉस्पिटल में एडमिट थे। कुछ दिन पहले हालत गंभीर हुई तो उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया। शनिवार को उन्हें प्लाजमा दिया जाना था। हालांकि, ये दिया गया या नहीं। इस बारे में सिविल सर्जन ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। कोराेना संक्रमण से यह राज्य में 16वीं मौत है। पहले नेगेटिव आई थी रिपोर्ट - एसीपी कोहली में संक्रमण के लक्षण देखे गए थे। 9 अप्रैल को उनका टेस्ट हुआ। रिपोर्ट नेगेटिव आई। हालत में सुधार नहीं हुआ तो दूसरा सैंपल लिया गया। इसकी जांच पटियाला में हुई। 13 अप्रैल को आई रिप...