Posts

Showing posts from April, 2020

एक और कोरोना योद्धा शहीद, वेंटिलेटर पर चल रहे एसीपी कोहली की मौत।

Image
आखिरकार वो ही हुआ जिसका डर था, कोरोना के कहर ने एक और कोरोना योद्धा को मौत के आगोश में धकेल दिया, 6 अप्रैल से अस्पताल में भर्ती थे एसीपी नॉर्थ अनिल कोहली, पहली रिपोर्ट निगेटिव, 13 अप्रैल को दूसरे टेस्ट में संक्रमण की पुष्टि पत्नी, ड्राइवर और एक एसएचओ समेत कई लोग पॉजिटिव पाए गए थे।  ये परिवार समेत लुधियाना में आइसोलेशन में थे जिनकी अब यादें ही शेष रह गई है।  पंजाब के लुधियाना में शनिवार को कोरोना संक्रमित असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (एसीपी) अनिल कोहली की मौत हो गई। 52 साल के कोहली 6 अप्रैल से हॉस्पिटल में एडमिट थे।  कुछ दिन पहले हालत गंभीर हुई तो उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया। शनिवार को उन्हें प्लाजमा दिया जाना था। हालांकि, ये दिया गया या नहीं। इस बारे में सिविल सर्जन ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। कोराेना संक्रमण से यह राज्य में 16वीं मौत है। पहले नेगेटिव आई थी रिपोर्ट -  एसीपी कोहली में संक्रमण के लक्षण देखे गए थे। 9 अप्रैल को उनका टेस्ट हुआ। रिपोर्ट नेगेटिव आई। हालत में सुधार नहीं हुआ तो दूसरा सैंपल लिया गया। इसकी जांच पटियाला में हुई। 13 अप्रैल को आई रिप...

लाॅकडाउन के दौरान फालतू घूमने वालो को इंदौर पुलिस द्वारा प्यार भरी भाषा में समझाइश दी।

Image
इंदौर छतरीपुरा आर एन एस भदोरिया थाना प्रभारी  महू नाक व आस पास क्षेत्र में सघन अभियान चला गया फालतू घूमने वालों को समझाइश दी गई और घर के बाहर अकारण टहलने वालों को भी समझा दी गई आज किसी प्रकार की शक्ति नहीं की गई । आज सभी से प्यार भरा निवेदन करा गया कि आपकी जान और आपके परिवार के लिए महत्वपूर्ण है ।तो सभी से बिल्कुल हाथ जोड़कर विनती की गई कि आप अपने घर से अकारण ना निकले और बहुत जरूरी होतो ही निकलें। क्योंकि बड़ी संख्या में संक्रमित अभी इंदौर में फैल रहे हैं।आज पुलिस का बड़ा सराहनीय काम रहा बिना शक्ति के लोगों को प्यार भरी भाषा में समझाइश दी गई और लोगों को विश्वास दिलाया कि आप घर पर रहेंगे तो बिल्कुल आप संक्रमण से बचेंगे ।यह पूरी टीम रही उन्होंने पूरा जांच करें एवं इंदौर शहर को संक्रमित होने से बचा रहे।  सुबह महू नाका चौराहा पर थाना प्रभारी छतरीपुरा आर एन एस भदोरिया एस आई एस एस राजपूत  एएसआई  मोहन  लावरे  प्रधान आरक्षक सुभाष पाराशर  आरक्षक राजेश मिश्रा अनिल अवनीश व स्टाफ द्वारा वाहन चेकिंग की गई एवं कर्फ्यू में फालतू घूमने वालों को रोककर समझाइश दी ब...

प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन की 16 मुख्य बातें 7 अपील।

Image
पीएम मोदी ने 3 मई तक बढ़ाने का एलान किया, लॉकडाउन पर पीएम मोदी बोले- भारत काफी मजबूती से कोरोना से लड़ रहा।  =========================== 1 - PM मोदी बोले- आपने त्याग सहकर देश को कोरोना से बचाया,में आपको आदर पुर्वक नमन करता हु 2 - पीएम मोदी ने देश के अलग-अलग हिस्सों में पड़ने वाले त्योहारों और नववर्ष को लेकर सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी। 3 - बाबा साहेब डॉक्टर भीम राव आंबेडकर की जन्म जयंती पर, हम भारत के लोगों की तरफ से अपनी सामूहिक शक्ति का ये प्रदर्शन, ये संकल्प, उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है। 4 - लेकिन आप देश की खातिर, एक अनुशासित सिपाही की तरह अपने कर्तव्य निभा रहे हैं। हमारे संविधान में जिस We the People of India की शक्ति की बात कही गई है, वो यही तो है 5 - कोरोना वैश्विक महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई, बहुत मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है। आपकी तपस्या, आपके त्याग की वजह से भारत अब तक, कोरोना से होने वाले नुकसान को काफी हद तक टालने में सफल रहा है 6 - में जानता हूँ,आपको कितनी दिक्कते आई हैं,किसी को खाने की परेशानी,किसी को आने-जाने की परेशानी,कोई घर-परिवार से दूर हैं 7 ...

24 घंटे मैं होगी आवश्यक सामग्री की होम डिलीवरी, जारी की सप्लायरों की सूची।

Image
इंदौर। कलेक्टर इन्दौर मनीष सिंह ने बताया कि, जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक सामग्री की होम डिलीवरी की सेवा शुरू की गई है। आर्डर करने के 24 घंटे में सामग्री घर पर पहुंच जाएगी। इसके लिए, दिए गए मोबाइल नंबर पर कॉल अथवा व्हाट्सएप या टेक्स्ट मैसेज कर सामग्री का ऑर्डर किया जा सकता है। इस सुविधा के अंतर्गत डी मार्ट, ऑनडोर ,बिग बाजार, रिलायंस फ्रेश एंड रिलायंस स्मार्ट , बेस्ट प्राइस निपानिया, रिलायंस मार्केट मांगलिया,ओनाशी रिटेल्स प्राइवेट लिमिटेड फेयरमार्ट, जरूरी शॉप किराना, मेट्रो कैश एंड कैरी, विशाल मेगा , मोर मेगा स्टोर, बेस्ट प्राइस, बिग बास्केट ,गोविंद जी एवं एमेजो़न एफ के द्वारा सामग्री का ऑर्डर किया जा सकता है।  कलेक्टर मनीषसिंह ने बताया कि यह कदम रहवासियों की सुविधा की दृष्टि से  उठाया गया है जिसका उद्देश्य कोई भी घर से ना निकले एवं घर में ही सुरक्षित रहे और कोरोना से संक्रमित ना हो।

कोरोना के साथ कलेक्टर का खौफ, एक स्टेटमेंट और 90 पर्सेन्ट ग्रुप हो गये एडमिन कन्ट्रोल, बड़े बडे धुरंधर पत्रकारों की भी हो गई सेटिंग चेन्ज, अब चाहिए केमरा एक्टिव करने का बयान इन नुक्कड़बाजों के लिए

Image
लाॅकडाउन के चल्ते दुकान बंद थी तो वो छोटू सुबे पोये घर पे ही ले आया न मेरे हाथ पे पुड़िया रखते बोला भिया मजा आ गिया एकदम सईसाट .... बीस की गल न इक्कीस की चोट मारको ढैय्या लूट ली कलेक्टर ने....  मैने पूछा ऐसा क्या कर दिया तो बोला.. आपको नि पता भिया बितलाता डिटेल में..... ऐसा हे भिया कि बस एक स्टेटमेंट न शहर के 90 परसेन्ट गुरूप आ गिये एडमिन कन्ट्रोल में .....बडो बडो धुरंधर पत्रकारों के गुरपो की भी सेटिंग चेंज हो गई भिया..... मैनै पूँछा तेरको केसे मालम तो केने लगा भिया जब आपका फोन खराब हुआ था ना तो आपने तीन चार गुरूप मे मेरा फोन डाल दिया था मे निकला नि वां पे से अबी तक वहीं पे बैठा दुबक्को मचे ले रिया था....... पन भिया पन मजा आ गिया कि नि... भियाओ, खलीफाओ, दादा-बहादुरों के शहर इन्दौर में इन्दौर कलेक्टर के एक स्टेटमेंट.... कि ये जो घर में बैठको फोकट ज्ञान पेलते पत्रकार बन रिये है ना उनको चेतावनी है कि ऐसे कोई भी मैसेज सोशल साइट्स पे वायरल ना करे.......  सायबर सेल को निर्देश दे दिए हैं वे पता लगाऐगे और पुलिस आको घर से ले जाएगी...... और सभी ग्रुप एडमिन ग्रुप का कन्ट...

1100 दीप प्रज्वलन के साथ कोरोना उन्मूलन हेतु सवा करोड़ हनुमान चालीसा पाठ का स्वामी प्रकाशानंद जी ब्रम्हाचारी ने लिया संकल्प । हनुमान जयंती तक संकल्प पूर्ण का रखा लक्ष्य।

Image
विश्व व्यापी जानलेवा महामारी कोरोना के संक्रमण की रोकथाम हेतु कोई वैक्सीन कोई टीका या मेडिसिन नहीं है शोधकर्ता और वैज्ञानिक कोशिश कर रहे हैं इस पर नियंत्रण पाने की। सनातनधर्मियो सहित मेडिकल साइंस भी ये मानता है कि जहां चिकित्सा विज्ञान और दवाईयां बेबस हो जाती वहां प्रार्थना काम करती है, इसलिए कई बार डाक्टरों को भी भगवान से प्रार्थना के लिए कहते सुना है और उसके बाद उसके की आश्चर्यजनक अविश्वसनीय परिणाम देखने को मिले हैं जिस कारण धर्म और प्रार्थना के प्रति विश्वास और दृढ हुआ है। कोरोना के कहर के खिलाफ आज जब सकल विश्व बेबस हो रहा, शक्ति से शक्तिशाली देश घूटने टेकने को मजबूर हो रहा तब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर सम्पूर्ण भारतवासियों ने पांच अप्रैल को रात नौ बजे नौ दीपक प्रज्वलित कर नौ मिनट तक चिन्तन मनन ध्यान किया और ठीक उसी वक्त गुरूदेव स्वामी प्रकाशानंद जी ब्रह्मचारी द्वारा 1100 दीप प्रज्ववलन कर हनुमान मंदिर छोटी बरछा तहसील खातेगांव में सवा करोड़ हनुमान चालीसा पाठ का सभी  हनुमान भक्तों के सहयोग से संकल्प लिया।  उद्देश्य सकल विश्व से इस महामारी कोरोना...

ऐंटी-पैरासाइट दवा ने प्रयोगशाला में कोरोना वायरस को 48 घंटे में किया खत्म। अब इन्सानी जिस्म से भी होगा कोरोना खत्म। मोनाश यूनिवर्सिटी की काइली वैगस्टाफ और अन्य वैज्ञानिकों की स्टडी रिपोर्ट।

Image
कोरोना का कहर महामारी बन पूरी दुनिया में तांडव मचा रहा है सब बेबस लाचार हो इसके सामने घुटने टेक घुट घुट मरने को मजबूर हो रहे हैं आधी से ज्यादा दुनिया घरों में कैद हो गई है । अब तक 11 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 61 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है वायरस नया है, लिहाजा अभी इसका कोई टीका है और न कोई एक खास इलाज न कोई टेबलेट न वैक्सीन । दुनियाभर के वैज्ञानिक इसके इलाज और वैक्सीन के लिए दिन रात रिसर्च में लगे हुए हैं। अब आस्ट्रेलिया से इसके इलाज के लिए खुशखबरी आई है, आॅस्ट्रेलिया के वैज्ञानिक इसकी काट ढूंढने के बहुत करीब पहुंच चुके हैं। आॅस्ट्रेलिया में वैज्ञानिकों ने लैब में कोरोना वायरस से संक्रमित कोशिका से इस घातक वायरस को महज 48 घंटे में ही खत्म किया है और वह भी एक ऐसी दवा से जो पहले से ही मौजूद है। रिसर्चरों ने पाया कि दुनिया में पहले से ही मौजूद एक ऐंटी-पैरासाइट ड्रग यानी परजीवियों को मारने वाली दवा ने कोरोना वायरस को खत्म कर दिया। यह कोरोना वायरस के इलाज की दिशा में बड़ी कामयाबी है और इससे अब क्लिनिकल ट्रायल का रास्ता साफ ...

कोरोना से जंग हम सब है संग - Covid-19 मदद के लिए आगे आए गूगल सीईओ सुंदर पिचाई देंगे 1,800 करोड़।

Image
कोरोना के कहर से बचाव के लिए कई स्टार्स सेलेब्रिटी और बिजनेसमैन आम लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे है और भरपूर दान दें रहे हैं। गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर छोटे एवं मध्यम उद्यमों, स्वास्थ्य संगठनों एवं सरकारों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिए खुलकर दान किया है । सुंदर पिचाई ने अपने ब्लॉग पोस्ट में लिखा- दुनियाभर में छोटे एवं मझोले कारोबार को गूगल एड क्रेडिट के रूप में 34 करोड़ डॉलर मिलेंगे। ये राशि उन इकाइयों के लिए उपलब्ध होगी, जिनके खाते पिछले एक साल से सक्रिय हैं. इसका नोटिफिकेशन उनके गूगल एड खाते पर नजर आएगा। इसके अलावा, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और 100 से ज्यादा सरकारी एजेंसियों को 25 करोड़ डॉलर की विज्ञापन सहायता दी जाएगी। वहीं, एनजीओ और बैंकों के लिए 20 करोड़ डॉलर का निवेश कोष बनाया जाएगा, जो एनजीओ और वित्तीय संस्थानों की मदद करेगा ताकि छोटे कारोबारों के लिए पूंजी की व्यवस्था की जा सके।  इसके अलावा, उन्होंने अन्य सहायता देने की भी प्रतिबद्धता जताई है। इस महामारी के समय में भारत में जितने भी सक्षम लोग है उन्होंने लोगों के ल...

इन्दौर पुलिस के साथ सडक पर कोरोना भूत, लाॅकडाउन उल्लंघन रोकने का अनूठा प्रयास, अब तो रहो घरो में।

Image
इन्दौर। लाॅकडाउन उल्लंघन से परेशान हो चुकी इन्दौर पुलिस ने अब बिलावजह सडकों पर मटर गश्ती कर लाॅकडाउन का उल्लंघन करने वालों को घर में पहुचाने के लिए नया प्रयोग शुरू किया है।  कोरोनावायरस के संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन  बार बार लोगों सेअपने घरों में रहने की अपील कर रहा है परन्तु ना जाने क्यों लोग कोरोना के संक्रमण फैलने की प्रशासन की चेतावनी को गंभीरता से ले ही नहीं रहे वे कर्फ्यू को मजाक समझ बाहर घूमने में अपनी बहादुरी समझ रहे हैं तो ऐसे इन्दौरी बहादुरो से लाॅकडाउन का पालन करवाने और उन्हें फिर से उनके घरो में खदेड़ने के लिए पुलिस ने अब सड़क पर कोरोना भूत उतारे हैं।  अपने अनूठे प्रयोग के चलते इन्दौर पुलिस ने इस तरह भूत की वर्दी में कुछ लोगो को सडकों पर उतार दिया है ताकि लोग समझाईश से ना सही डर से ही घरों में रहे और कोरोना के कहर से स्वंय भी बचे और अपने परिवार तथा गली, मोहल्ले, कालोनी और शहर को बचावे।  पुलिस ने अपनी पुलिसिया सख्ती छोड लाॅकडाउन पालन कराने के लिए ये अनूठा प्रयोग किया तो है कितना सफल होता वक्त बताएगा।  सडक पर घूमते इन कोरोना भूत...

मरकज जमात से भोपाल आए चार लोग पाजिटिव, एक किलोमीटर कन्टेन्टमैन्ट और 2 किलोमीटर एरिया बफर जोन घोषित।

Image
भोपाल में 31 मार्च को भेजे गए 67 सेम्पल में से चार कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं, कोरोना संक्रमित पाए गए व्यक्ति के निवास स्थल के चारों ओर एक किलोमीटर एरिया कंटेंटमेंट क्षेत्र घोषित, कलेक्टर श्री तरुण पिथोड़े ने जारी किए आदेश भोपाल में विदेशी जमातों में शामिल होने आए जमातियों के सुरक्षा की दृष्टि से 65 व्यक्तियों के सेम्पल लिए गए थे जिनमें से चार कोरोना पाजिटव पाए गए हैं । शेष सेम्पल निगेटिव आए हैं। जमातियों में से तीन विदेश के नागरिक हैं । एक व्यक्ति भुवनेश्वर उड़ीसा का है । कोरोना पाजिटिव पाए गए सुलेमान- आइबरी कोष्ट, , खिमूव और कोएद बर्मा (म्यांमार), शेख महमूद- भुवनेश्वर उड़ीसा के हैं ।  इन सभी को इलाज के लिए चिरायु अस्पताल में एडमिट किया गया है, इनके साथ वाले सभी लोगों को सुरक्षा की दृष्टि से कोरेंटाइन किया गया है।  भोपाल कलेक्टर तरुण पिथोडे ने भोपाल में आज चार व्यक्तियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर उनके पाए जाने वाली जगह रहमानियां मस्जिद एशबाग क्षेत्र और अहाता रूस्तम खां मस्जिद श्यामला हिल्स भोपाल को इपिक सेंटर घोषित कर उसके आसपास के 1 किलोमीटर क्षेत्र को कंटेंटमेंट क...