1100 दीप प्रज्वलन के साथ कोरोना उन्मूलन हेतु सवा करोड़ हनुमान चालीसा पाठ का स्वामी प्रकाशानंद जी ब्रम्हाचारी ने लिया संकल्प । हनुमान जयंती तक संकल्प पूर्ण का रखा लक्ष्य।


विश्व व्यापी जानलेवा महामारी कोरोना के संक्रमण की रोकथाम हेतु कोई वैक्सीन कोई टीका या मेडिसिन नहीं है शोधकर्ता और वैज्ञानिक कोशिश कर रहे हैं इस पर नियंत्रण पाने की।
सनातनधर्मियो सहित मेडिकल साइंस भी ये मानता है कि जहां चिकित्सा विज्ञान और दवाईयां बेबस हो जाती वहां प्रार्थना काम करती है, इसलिए कई बार डाक्टरों को भी भगवान से प्रार्थना के लिए कहते सुना है और उसके बाद उसके की आश्चर्यजनक अविश्वसनीय परिणाम देखने को मिले हैं जिस कारण धर्म और प्रार्थना के प्रति विश्वास और दृढ हुआ है।
कोरोना के कहर के खिलाफ आज जब सकल विश्व बेबस हो रहा, शक्ति से शक्तिशाली देश घूटने टेकने को मजबूर हो रहा तब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर सम्पूर्ण भारतवासियों ने पांच अप्रैल को रात नौ बजे नौ दीपक प्रज्वलित कर नौ मिनट तक चिन्तन मनन ध्यान किया और ठीक उसी वक्त
गुरूदेव स्वामी प्रकाशानंद जी ब्रह्मचारी द्वारा 1100 दीप प्रज्ववलन कर हनुमान मंदिर छोटी बरछा तहसील खातेगांव में सवा करोड़ हनुमान चालीसा पाठ का सभी  हनुमान भक्तों के सहयोग से संकल्प लिया। 

उद्देश्य सकल विश्व से इस महामारी कोरोना का उन्मूलन और समूल नाश।
स्वामी प्रकाशानंद ब्रह्मचारी ने बताया कि पांच अप्रैल को जब रात नौ बजे देश के सवा सौ करोड़ देशवासी नौ दीपक लगा नौ मिनिट लाईटे बन्द कर मनन चिन्तन ध्यान कर कोरोना से लड़ने के लिए अपने आत्मविश्वास आत्मबल को जागृत कर बढा रहे थे तभी हनुमान चालीसा की पंक्ति "संकट कटै मिटे सब पीरा जो सुमैरे हनुमंत बलबीरा " को ध्यान करते सभी धर्म प्रेमियों के सहयोग से सवा करोड़ हनुमान चालीसा के पाठ का विश्व से कोरोना महामारी के उन्मूलन की मानता के साथ संकल्प लिया।
स्वामी प्रकाशानंदजी ब्रम्हाचारी का कहना है कि वे इस संकल्प को सभी धर्मालु सज्जनों हनुमान भक्तों के साथ हनुमान जयंती तक पूर्ण कर लेंवेगें ऐसा विश्वास है।
कोरोना उन्मूलन हेतु लिए गये सवा करोड़ हनुमान चालीसा पाठ के संकल्प को पूरा करने हेतु स्वामी प्रकाशानंदजी ब्रम्हाचारी ने भक्तों से उनकी शक्ति, श्रृद्धा और सामर्थ्य अनुसार हनुमान चालीसा के पाठ करने का आव्हान करते हुए एक व्हाट्सएप नम्बर भी जारी किया है जिस पर वे अपने द्वारा किये गये पाठ की संख्या स्वामीजी को व्हाट्सएप कर बता देवें ताकि वे कुल पाठ संख्या में उसे शामिल कर लेंवे।
स्वामी प्रकाशानंदजी ने कुछ इस प्रकार सभी भक्तों से आव्हान किया -
आप सभी हनुमान भक्त हनुमान चालीसा का अधिक से अधिक पाठ करके इस पुनीत कार्य में सहयोग प्रदान करके अपनी पाठ संख्या इस नंबर पर भेजने की कृपा करें ताकि इस धरा से इस महामारी का प्रभाव खत्म होकर सभी जनमानस सामान्य रूप से अपने कार्य में संलग्न हो सके जितनी अधिक संख्या में हनुमान चालीसा का पाठ होगा इसमें सभी का कल्याण है।
निवेदक प्रकाशानंद ब्रह्मचारी
बागदी  संगम आश्रम
ग्राम मण्डलेश्वर तहसील खातेगांव
जिला देवास मध्यप्रदेश
मोबाइल /व्हाट्सएप नं. 6263833054


Comments

Popular posts from this blog

मिच्छामि दुक्कडं और खमत खामणा में क्या फर्क है ? क्षमापर्व के लिए कौनसा शब्द उपयुक्त है कृपया विचार करे। एक जैन धर्मावलंबी की फेसबुक अपील।

कोरोना योद्धा कोरोना की चपेट में, 6 डाक्टर, नर्स और पुलिसकर्मी पॉजिटिव, 6 कोरोना ….3 जवान संक्रमित थाने को किया जा रहा सील।

अभ्युदय में चौसठ कलाओं का जीवंत प्रदर्शन करने वाले श्री उमिया पाटीदार स्कूल के मेधावी विद्यार्थी।