इन्दौर पुलिस के साथ सडक पर कोरोना भूत, लाॅकडाउन उल्लंघन रोकने का अनूठा प्रयास, अब तो रहो घरो में।

इन्दौर। लाॅकडाउन उल्लंघन से परेशान हो चुकी इन्दौर पुलिस ने अब बिलावजह सडकों पर मटर गश्ती कर लाॅकडाउन का उल्लंघन करने वालों को घर में पहुचाने के लिए नया प्रयोग शुरू किया है। 

कोरोनावायरस के संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन  बार बार लोगों सेअपने घरों में रहने की अपील कर रहा है परन्तु ना जाने क्यों लोग कोरोना के संक्रमण फैलने की प्रशासन की चेतावनी को गंभीरता से ले ही नहीं रहे वे कर्फ्यू को मजाक समझ बाहर घूमने में अपनी बहादुरी समझ रहे हैं तो ऐसे इन्दौरी बहादुरो से लाॅकडाउन का पालन करवाने और उन्हें फिर से उनके घरो में खदेड़ने के लिए पुलिस ने अब सड़क पर कोरोना भूत उतारे हैं। 

अपने अनूठे प्रयोग के चलते इन्दौर पुलिस ने इस तरह भूत की वर्दी में कुछ लोगो को सडकों पर उतार दिया है ताकि लोग समझाईश से ना सही डर से ही घरों में रहे और कोरोना के कहर से स्वंय भी बचे और अपने परिवार तथा गली, मोहल्ले, कालोनी और शहर को बचावे। 

पुलिस ने अपनी पुलिसिया सख्ती छोड लाॅकडाउन पालन कराने के लिए ये अनूठा प्रयोग किया तो है कितना सफल होता वक्त बताएगा। 

सडक पर घूमते इन कोरोना भूतों से ये इन्दौर के उज्जड गंवार घुमक्कड़ कितना डरेंगे इसका तो पता नहीं पर मुझे ये डर जरूर लग रहा कि इन कोरोना भूतों को देखने के लिए कहीं भीड ना निकल आए नहीं तो फिर पुलिस को अपने असली पुलिसिया रूप में आ इन भूत देखने वालो को भूत बनाना पडेगा। 

Comments

Popular posts from this blog

मिच्छामि दुक्कडं और खमत खामणा में क्या फर्क है ? क्षमापर्व के लिए कौनसा शब्द उपयुक्त है कृपया विचार करे। एक जैन धर्मावलंबी की फेसबुक अपील।

कोरोना योद्धा कोरोना की चपेट में, 6 डाक्टर, नर्स और पुलिसकर्मी पॉजिटिव, 6 कोरोना ….3 जवान संक्रमित थाने को किया जा रहा सील।

अभ्युदय में चौसठ कलाओं का जीवंत प्रदर्शन करने वाले श्री उमिया पाटीदार स्कूल के मेधावी विद्यार्थी।