24 घंटे मैं होगी आवश्यक सामग्री की होम डिलीवरी, जारी की सप्लायरों की सूची।
इंदौर। कलेक्टर इन्दौर मनीष सिंह ने बताया कि, जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक सामग्री की होम डिलीवरी की सेवा शुरू की गई है। आर्डर करने के 24 घंटे में सामग्री घर पर पहुंच जाएगी। इसके लिए, दिए गए मोबाइल नंबर पर कॉल अथवा व्हाट्सएप या टेक्स्ट मैसेज कर सामग्री का ऑर्डर किया जा सकता है।
इस सुविधा के अंतर्गत डी मार्ट, ऑनडोर ,बिग बाजार, रिलायंस फ्रेश एंड रिलायंस स्मार्ट , बेस्ट प्राइस निपानिया, रिलायंस मार्केट मांगलिया,ओनाशी रिटेल्स प्राइवेट लिमिटेड फेयरमार्ट, जरूरी शॉप किराना, मेट्रो कैश एंड कैरी, विशाल मेगा , मोर मेगा स्टोर, बेस्ट प्राइस, बिग बास्केट ,गोविंद जी एवं एमेजो़न एफ के द्वारा सामग्री का ऑर्डर किया जा सकता है।
कलेक्टर मनीषसिंह ने बताया कि यह कदम रहवासियों की सुविधा की दृष्टि से उठाया गया है जिसका उद्देश्य कोई भी घर से ना निकले एवं घर में ही सुरक्षित रहे और कोरोना से संक्रमित ना हो।
इस सुविधा के अंतर्गत डी मार्ट, ऑनडोर ,बिग बाजार, रिलायंस फ्रेश एंड रिलायंस स्मार्ट , बेस्ट प्राइस निपानिया, रिलायंस मार्केट मांगलिया,ओनाशी रिटेल्स प्राइवेट लिमिटेड फेयरमार्ट, जरूरी शॉप किराना, मेट्रो कैश एंड कैरी, विशाल मेगा , मोर मेगा स्टोर, बेस्ट प्राइस, बिग बास्केट ,गोविंद जी एवं एमेजो़न एफ के द्वारा सामग्री का ऑर्डर किया जा सकता है।
कलेक्टर मनीषसिंह ने बताया कि यह कदम रहवासियों की सुविधा की दृष्टि से उठाया गया है जिसका उद्देश्य कोई भी घर से ना निकले एवं घर में ही सुरक्षित रहे और कोरोना से संक्रमित ना हो।


Comments
Post a Comment