लाॅकडाउन के दौरान फालतू घूमने वालो को इंदौर पुलिस द्वारा प्यार भरी भाषा में समझाइश दी।
इंदौर छतरीपुरा आर एन एस भदोरिया थाना प्रभारी महू नाक व आस पास क्षेत्र में सघन अभियान चला गया फालतू घूमने वालों को समझाइश दी गई और घर के बाहर अकारण टहलने वालों को भी समझा दी गई आज किसी प्रकार की शक्ति नहीं की गई ।
आज सभी से प्यार भरा निवेदन करा गया कि आपकी जान और आपके परिवार के लिए महत्वपूर्ण है ।तो सभी से बिल्कुल हाथ जोड़कर विनती की गई कि आप अपने घर से अकारण ना निकले और बहुत जरूरी होतो ही निकलें। क्योंकि बड़ी संख्या में संक्रमित अभी इंदौर में फैल रहे हैं।आज पुलिस का बड़ा सराहनीय काम रहा बिना शक्ति के लोगों को प्यार भरी भाषा में समझाइश दी गई और लोगों को विश्वास दिलाया कि आप घर पर रहेंगे तो बिल्कुल आप संक्रमण से बचेंगे ।यह पूरी टीम रही उन्होंने पूरा जांच करें एवं इंदौर शहर को संक्रमित होने से बचा रहे।
सुबह महू नाका चौराहा पर थाना प्रभारी छतरीपुरा आर एन एस भदोरिया एस आई एस एस राजपूत एएसआई मोहन लावरे प्रधान आरक्षक सुभाष पाराशर आरक्षक राजेश मिश्रा अनिल अवनीश व स्टाफ द्वारा वाहन चेकिंग की गई एवं कर्फ्यू में फालतू घूमने वालों को रोककर समझाइश दी बाद रवाना किया।
आज सभी से प्यार भरा निवेदन करा गया कि आपकी जान और आपके परिवार के लिए महत्वपूर्ण है ।तो सभी से बिल्कुल हाथ जोड़कर विनती की गई कि आप अपने घर से अकारण ना निकले और बहुत जरूरी होतो ही निकलें। क्योंकि बड़ी संख्या में संक्रमित अभी इंदौर में फैल रहे हैं।आज पुलिस का बड़ा सराहनीय काम रहा बिना शक्ति के लोगों को प्यार भरी भाषा में समझाइश दी गई और लोगों को विश्वास दिलाया कि आप घर पर रहेंगे तो बिल्कुल आप संक्रमण से बचेंगे ।यह पूरी टीम रही उन्होंने पूरा जांच करें एवं इंदौर शहर को संक्रमित होने से बचा रहे।
सुबह महू नाका चौराहा पर थाना प्रभारी छतरीपुरा आर एन एस भदोरिया एस आई एस एस राजपूत एएसआई मोहन लावरे प्रधान आरक्षक सुभाष पाराशर आरक्षक राजेश मिश्रा अनिल अवनीश व स्टाफ द्वारा वाहन चेकिंग की गई एवं कर्फ्यू में फालतू घूमने वालों को रोककर समझाइश दी बाद रवाना किया।

Comments
Post a Comment