Posts

Showing posts from November, 2019

रणछोड़जी एवं पंचमुखी चिंताहरण हनुमानजी का मनोहारी पुष्पबंगला श्रृंगारित कर सैकड़ों

Image
प्रभु रणछोड़जी एवं हनुमानजी का सजा भव्य पुष्पबंगला  । भगवान रणछोड़जी का पुष्पश्रृंगार राजा के रूप में और उनके सम्मुख पंचमुखी चिंताहरण हनुमानजी का वीरमुखी श्रृंगार किया गया। हंसदास मठ पर अन्नकूट महोत्सव में आए अनेक महामंडलेश्वर एवं संत-विद्वान। बड़ा गणपति, पीलियाखाल स्थित हंसदासमठ परिसर पर महामंडलेश्वर स्वामी रामचरणदास महाराज के सान्निध्य में रणछोड़जी एवं पंचमुखी चिंताहरण हनुमानजी का मनोहारी पुष्पबंगला श्रृंगारित कर सैकड़ों भक्तों द्वारा अभिषेक किया गया। महाआरती में अनेक संत एवं विद्वानों ने भी भाग लिया। मठ के पं. पवन शर्मा ने बताया कि संध्या को रविवार से प्रारंभ अखंड रामायण पाठ की पूर्णाहुति यज्ञ-हवन के साथ हुई। बैकुंठ चतुर्दशी के उपलक्ष्य में भगवान रणछोड़जी का पुष्पश्रृंगार राजा के रूप में और उनके सम्मुख पंचमुखी चिंताहरण हनुमानजी का वीरमुखी श्रृंगार किया गया। दोनों को 56 भोग भी समर्पित किए गए। महामंडलेश्वर राधे-राधे बाबा, महामंडलेश्वर लक्ष्मणदास महाराज, रामगोपालदास महाराज, महंत गोपालदास, डॉ. पं. नारायणदत्त शास्त्री, आचार्य पं. कल्याणदत्त शास्त्री, आचार्य पं. रामचंद्र शर्मा ‘व...

बढ़ती बेरोजगारी और कम्पनियों से निकाले जा रहे कर्मचारी, इंफोसिस निकालेगी 10%, कॉग्निजेंट ने निकाले 7000

Image
आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी इंफोसिस भी कॉग्निजेंट की राह चल पड़ी है। इसके तहत कंपनी बड़े पैमाने पर छंटनी कर रही है। छंटनी ठीक उसी तरह से हो रही है,जैसे कॉग्निजेंट कर रही है। कंपनी ये छंटनियां खासतौर से सीनियर और मिड लेवल पर कर रही है। कंपनी अपने वर्कफोर्स के 10 प्रतिशत हिस्से को बाहर का रास्ता दिखाएगी। इस छंटनी के तहत जॉब लेवल 6(जेएल 6) से करीब 2200 कर्मचारी बाहर किए जाएंगे। जेएल6, जेएल 7 और जेएल 8 बैंड्स में कंपनी के कुल 30,092 कर्मचारी हैं। सूत्रों ने बताया, कंपनी जेएल 3 और उससे नीचे के लेवल पर अपने वर्कफोर्स के 2-5 फीसदी हिस्से की छंटनी करेगी। यानी लेवल पर कुल 4000 से 10000 कर्मचारियों बाहर किए जा सकते हैं। इंफोसिस में 86,558 एम्प्लॉयी हैं और असोसिएट व मिडल बैंड में कुल 1.1 लाख कर्मचारी काम करते हैं। कंपनी में शीर्ष पदों पर 971 अधिकारी हैं। असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट, वाइस प्रेसिडेंट, एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट जैसे शीर्ष अधिकारियों को भी बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। इस लेवल पर करीब 50 कर्मियों की विदाई हो सकती है। सूत्रों ने बताया कि ये छंटनियां फोकस्ड और टारगेटेड तरीके से...

पाक विषकन्या जिसने मोदी के खिलाफ उगला था जहर, अल्लाह से मांग रही अपने पापों की माफी।

Image
पीएम नरेन्द्र मोदी को धमकी देने वाली पाकिस्तानी गायिका रबी पीरजादा ने अपने विवादित वीडियो को लेकर पैदा हुए विवादों के बीच पाकिस्तानी मनोरंजन उद्योग छोड़ने का फैसला किया है।  ट्विटर पर उसने लिखा, मैं रबी पीरजादा, मैंने मनोरंजन उद्योग से खुद को दूर करने का फैसला किया है। अल्लाह मेरे पापों को क्षमा करें और मेरे प्रति दूसरों के दिलों को नरम कर दें। बीते हफ्ते रबी का एक निजी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसमें वहां टॉपलेस अवस्था में डांस करती दिख रही थीं। वीडियो के सोशल मीडिया में आने के बाद पाकिस्तान में उनकी जमकर आलोचना हुई और साथ ही लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल भी किया था। इसी वजह से शुक्रवार को उनका नाम पाकिस्तान में ट्विटर पर ट्रेंड भी करने लगा था। कश्मीर मुद्दे को लेकर पाकिस्तानी पॉप सिंगर पीरजादा ने कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आत्मघाती हमले की धमकी दी थी। उन्होंने ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की,जिसमें पीरजादा को आत्मघाती जैकेट पहने हुए देखा गया। इसके कैप्शन में लिखा था हैश टैग मोदी हिटलर मैं बस यह चाहती हूं। हैश टैग कश्मीर की बेटी। पिछले महीने ही...

एकता के आगे प्यार बौना साबित हुआ। जनता ने दिया एकता को दिल खोल कर प्यार।

Image
 प्रेम के प्रतीक ताजमहल पर एकता का प्रतीक स्टैच्यू ऑफ यूनिटी कमाई के मामले में भारी पड़ गया। भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री एवं पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल को समर्पित स्मारक 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' ने नया मुकाम हासिल किया है। स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देश के श्रेष्ठ 5 स्मारकों में से सबसे ज्यादा कमाई करने वाला स्मारक बन गया है।   आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा किए गए सर्वे में यह बात सामने आई है। पुरातत्व अध्ययन और सांस्कृतिक स्मारकों के अनुरक्षण के लिए उत्तरदायी आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा किए गए सर्वे में कहा गया है कि स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देश के श्रेष्ठ 5 स्मारकों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाला स्मारक बन गया है। इसके तहत ताजमहल ने जहां एक साल में 56 करोड़ की कमाई की है तो स्टैच्यू ऑफ यूनिटी ने 63 करोड़ की कमाई की। बता दें कि बीते 31 अक्टूबर को ही स्टेच्यू ऑफ़ यूनिटी को बने एक साल पूरा हुआ है। दरअसल, सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी 182 मीटर ऊंची (597 फीट) है और ये दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है। खास बात यह है कि इसे बनाने में 2,989 करोड़ रु...

4,30,000 वर्गमीटर में फैले इस टापू पर 20,00,000 से ज्यादा जहरीले सांप। गोल्डन पिटवाइपर कहा जाता है उन्हें।

Image
ऐसा टापू जिस पर सांपों की सत्ता, यहां जाने वाले गवां देता है अपनी जान। 4,30,000 वर्गमीटर में फैले इस टापू पर करीब 20,00,000 जहरीले सांप हैं जिन्हें गोल्डन पिटवाइपर कहा जाता है। पौराणिक और ऐतिहासिक काल में सर्प नगरियों के बारे कहानियां प्रचलित थी, हम आपको आज की धरती पर ऐसे टापू के बारे में बता रहे है जहां सांपों की सत्ता चलती है। इस टापू पर इतने ज्यादा सांप हैं के ब्राजील की सरकार ने वहां किसी भी इंसान के जाने पर पाबंदी लगा रखी है। गलती से अगर कोई इंसान यहां चला जाता है तो वह जिंदा बचकर कभी वापस नहीं आ पाता। दरअसल ब्राजील के टापू इलाहा दा क्यूइमादा को अब सांपों के टापू के नाम से जाना जाता है क्योंकि इस पर दुनिया के सबसे ज्यादा सांप रहते हैं। इतने कि इंसान का वहां रहना तो दूर, जाना तक मना है। यह चेतावनी ब्राजील सरकार की तरफ से है। ये सांप इतने जहरीले हैं कि इंसान की डंसते ही मौत हो जाती है और शरीर काला पड़ जाता है। सूत्रों की मानें तो इस टापू पर यह स्थिति हाल के वर्षों में ही बनी है। पहले यहां सांप पाए जरूर जाते थे पर उनकी संख्या इतनी ज्यादा नहीं थी। इस टापू पर एक लाइट हाऊस भी थ...

व्हाट्सएप फेसबुक के खिलाफ गोविन्दाचार्य पहुंचे सुप्रीम कोर्ट की एनआईए जांच की मांग।

Image
  व्हाट्सप्प जासूसी मामले में पूर्व राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ विचारक केएन गोविंदाचार्य ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की है। उन्होंने अपनी याचिका में फेसबुक, व्हाट्सप्प समेत एनएसओ के खिलाफ मामला दर्ज कर एनआईए से जांच कराने की मांग की है। दायर याचिका में कहा गया है कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट को गलत जानकारी देने पर भी केस चलाया जाना चाहिए। साथ ही इस याचिका में सुप्रीम कोर्ट से मांग की गई है कि केंद्र सरकार को आदेश दिया जाए कि वह तुरंत पेगासस या अन्य किसी एप्लीकेशन के जरिए सर्विलांस बंद कराए। ज्ञात रहे कि पिछले हफ्ते, फेसबुक के स्वामित्व वाली वाट्सएप ने आरोप लगाया था कि इजरायल की साइबर सुरक्षा कंपनी एनएसओ (NSO) ने स्पायवेयर पेगासस फैलाने के लिए वाट्सएप सर्वर का इस्तेमाल किया था। इसमें 20 देशों के करीब 1,400 यूजर्स को निशाना बनाया गया और उनके फोन की हैकिंग की गई। भारत के करीब 2 दर्जन से अधिक लोगों की भी आम चुनाव से पहले अप्रैल में दो हफ्ते तक जासूसी की गई थी। इनमें ज्यादातर भारतीय पत्रकार, कार्यकर्ता, वकील और वरिष्ठ सरकारी अधिकारी शामिल थे। कांग्रेस का कहना है कि पार...

मोबाईल के आईएमईआई नम्बर बदल बेचने वाले फरार आरोपी गिरफ्तार।

Image
मोबाइल फोनों के आईएमईआई  नम्बर बदल कर बेचने वाले 04 फरार आरोपी पुलिस थाना हीरानगर की गिरफ्त में। थाना हीरानगर पुलिस द्वारा लगभग   03 माह से फरार चल रहे 04 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।       आज थाना हीरानगर पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर से आरोपी  1- अमित पिता कैलाश जोधानी 2- कमल पिता हीरालाल राजदेव 3- रोहित पिता राजेन्द्र जोधानी  दीपक बुंदेला सभी नि क्रांति कृपलानी नगर इंदौर 4- कपिल पिता मनोहरलाल किंगलानी नि द्वारिकापुरी इंदौर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।आरोपियों के 30/7/2019 को थाना हीरानगर में  प्रकरण दर्ज हुआ था।उक्त आरोपी घटना दिनांक से ही फरार चल रहे थे।आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है। उक्त सभी आरोपी मोबाइलों के आईएएमएआई नंबर बदलकर बेच रहे थे जिसका प्रकरण 3 महीने पहले दर्ज किया गया था उक्त कार्रवाई में थाना हीरानगर के उप निरी. जगदीश मालवीय प्रधान आरक्षक पंकज सिंह ,आरक्षक महेंद्र सिंह,आरक्षक सुनील बाजपेई, आरक्षक सौरभ सिंह व आरक्षक अजीत यादव की सराहनीय भूमिका रही है।

गत एक वर्ष से पुणे जेल में बंद एडवोकेट सुधा भारद्वाज की रिहाई के लिए सोशल साइट्स पर मुहीम।

Image
मानवाधिकारवादी अधिवक्ता सुधा भारद्वाज का आज उनका 58 वां जन्मदिन है। वे एक साल से पुणे जेल में हैं।  बिना किसी सबूत के जेल में डाल देना तानाशाही के अलावा और कुछ नहीं है। जुर्म इतना है कि सुधाजी ने सुविधाओं वाला जीवन छोड़कर छत्तीसगढ़ के आदिवासियों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए आजीवन काम किया है। यह सर्वविदित है कि वे अहिंसावादी हैं। हां ,राज्य हिंसा करने वाले छत्तीसगढ़ के अधिकारियों के जुल्म ज्यादतियों के खिलाफ न्यायालय में और सड़कों पर  आवाज़ बुलंद करती रही  है।  लोकनायक जयप्रकाश नारायण द्वारा स्थापित मानव अधिकार संगठन पी यू सी एल का नेतृत्व करती है। गरीब आदिवासियों मज़दूर के जुल्म ज़्यादती के खिलाफ कोर्ट और कोर्ट के बाहर लड़ाई लड़ने वालों के लिए अर्बम नक्सल शब्द इस सरकार ने ईजाद किया है l और नक्सली घोषित कर दमन करने का रास्ता तानाशाही पूर्ण है।  लोकतांत्रिक अधिकारों का खुल्लमखुल्ला उल्लंघन है। सुधा जी आप भले ही जेल में हों देश के लाखों परिवर्तनवादी आपसे प्रेरणा लेते है। जब अंग्रेज़ी हुकूमत जुल्म करती थी ,स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को जेल में डालती थी तब उसको...

ब्रिटेन की कोर्ट ने भारतीय को दी पन्द्रह साल की जेल। रेप और लूट का अपराध।

Image
अदालत ने दिलजीत ग्रेवाल को बलात्कार, यौन उत्पीड़न और चोरी का दोषी पा सुनाई 15 साल की सजा । सजा पूरी करने के बाद 5 साल तक उस पर नजर रखी जाएगी। जांच अधिकारी का कहना , यह निर्णय यौन उत्पीड़न के शिकार अन्य लोगों को आगे आने के लिए प्रोत्साहित करेगा। लंदन, इंग्लैंड की एक कोर्ट ने भारतीय मूल के एक शख्स को रेप और लूटपाट के मामले में अपराधी मान 15 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। घटना दक्षिण-पूर्वी इंग्लैंड में एक महिला के साथ हुई। आइस्लेवथ क्राउन अदालत ने दिलजीत ग्रेवाल को बलात्कार, यौन उत्पीड़न और चोरी का दोषी पाया और शुक्रवार को उसे 15 साल के लिए सलाखों के पीछे भेज दिया। सजा पूरी करने के बाद 5 साल तक उस पर नजर रखी जाएगी। अदालत को बताया गया कि किस तरह ग्रेवाल (28) इस साल अप्रैल में 30 वर्षीय महिला के हिलिगंडन स्थित घर गया और फिर चाकू दिखाकर उसे जान से मारने की धमकी दी। ग्रेवाल लगातार ढाई घंटे तक महिला के साथ मारपीट करता रहा और फिर उसका फोन चुराकर पैसे की मांग करने लगा। महिला ने उसे अपने बैग से पैसे निकालकर दे दिए, लेकिन वह फिर भी और पैसे के लिए उसके घर की छानबीन करता रहा। इसके ब...

बगदादी की मौत पर शक, ट्रम्प को बता रहे झूठा, मीडिया में उठ रहे सवाल जबकि आई एस कन्फर्म कर रहा।

Image
गत सप्ताह दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकवादी और इस्लामिक स्टेट (IS) के सरगना अबु बकर अल-बगदादी (Abu Bakr al Baghdadi) की मौत की खबरें मीडिया की सुर्खियों में थी। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने खुद इसकी जानकारी सोशल साइट्स पर दी थी उन्होंने बताया था कि कैसे बगदादी कुत्ते की मौत मारा गया. लेकिन अमेरिकी मीडिया ट्रम्प की उस बयानी पर सवाल उठा रही है।  क्या बताया था ट्रम्प ने बगदादी की मौत के बारे में खुलासा करते हुए ~ 26 अक्टूबर की रात को अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने दुनिया को बताया था कि अमेरिका ने बगदादी को मार गिराया है. उन्होंने इस खास ऑपरेशन की जानकारी देते हुए कहा था कि मौत से ठीक पहले अपनी जान बचाने के लिए बगदादी रो रहा था... गिड़गिड़ा रहा था. उन्होंने ये भी कहा कि जिस वक्त बगदादी ने खुद को उड़ाया उनके साथ तीन बच्चे थे। ट्रंप इस ऑपरेशन को देख रहे थे। लेकिन अमेरिकी सेना ने दो दिन पहले इस ऑपरेशन का वीडियो और फोटोग्राफ जारी किया. वीडियो में देखा जा सकता है कि अमेरिका की स्पेशल फोर्स ने बड़े ही सुनियोजित तरीके से बगदादी के ठिकाने पर हमला किया....

Xiaomi Mi CC9 Pro, 108 मेगापिक्सल कैमरा मोबाईल, 5 नवम्बर को चीन में होगा लांच, भारत और अन्य देशो में 14 नवम्बर या उसके बाद

Image
5 नवंबर को Xiaomi अपने लॉन्च इवेंट के दौरान Mi CC9 Pro के साथ ही MI TV 5 और Xiaomi Watch भी लॉन्च करने की तैयारी में है. शाओमी ने स्मार्ट वॉच का भी टीजर जारी किया है. इससे पहले कंपनी ने कई फिटनेस बैंड लॉन्च किए हैं। 5 नवम्बर की ये लॉन्चिंग चीन के लिए है, भारत सहित एशिया के अन्य देशों के बाजारों में 14 नवम्बर या उसके बाद ये फोन उपलब्ध हो सकेगा।  Xiaomi Mi CC9 Pro बीते कई दिनों से सुर्खियों का हिस्सा रहा है। आधिकारिक तौर पर लॉन्च किए जाने से पहले फोन को चीन में 3सी सर्टिफिकेशन मिल चुका है। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने अब ऐलान किया है कि मी सीसी9 प्रो को 5 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। यह फोन पांच  कैमरे और 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे से लैस होगा। Xiaomi ने अपने पहले स्मार्टवॉच और मीटीवी 5 सीरीज़ के नए टेलीविज़न लॉन्च करने का टीज़र ज़ारी किया है। लॉन्च से पहले मी सीसी9 प्रो की कथित तस्वीरें इंटरनेट पर लीक हुई हैं। फोन को ई-कॉमर्स साइट गीकबेंच पर भी लिस्ट किया गया है। आधिकारिक मिलेट फोन के वीबो अकाउंट से शाओमी मी सीसी9 प्रो की आधिकारिक तस्वीरें साझा की गई हैं। इसमें फोन ...

टिक-टाॅक भी उतरा स्मार्ट फोन बाजार में, 4 कैमरा, ज़बरदस्त डिज़ाइन, लॉन्च किया TikTok की कम्पनी ने पहला स्मार्टफोन।

Image
टिकटॉक (TikTok) की पेरेंट कंपनी बाइटडांस (Bytedance) ने स्मार्टफोन बाज़ार में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन के साथ कदम रख दिया है. कंपनी ने चीन में अपना पहला स्मार्टफोन स्मार्टिसन जिआंगुओ प्रो 3 (Smartisan Jianguo Pro 3) लॉन्च कर दिया है. फोन में प्रोससेर और कैमरा दोनों ही दमदार है। फोन में क्वॉड (चार) रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ 13 मेगापिक्सल का वाइड ऐंगल कैमरा, 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है. फोन का प्राइमरी कैमरा Sony IMX586 सेंसर के साथ आता है. फ्रंट कैमरे की बात करें तो फोन में सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा लगा हुआ है। कम्पनी ने इस फोन को 12 जीबी तक के रैम और 256 जीबी के स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है. फोन का 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला वेरियंट फास्ट डेटा ट्रांसफर के लिए UFS 3.0 सपॉर्ट के साथ आता है. फोन स्मार्टिसन ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. चीन में इस फोन की शुरुआती कीमत 2,899 युआन (करीब 29,000 रुपये) रखी गई है.  इसके अलावा 8 जीबी+256 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 3,199 युआ...

एक झापड़ ने प्रेमनाथ को एम्पायर टाकीज का मालिक बना दिया । पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन।

Image
मध्यप्रदेश के जबलपुर के ही गौरव पुत्र और अपने दमदार अभिनय के लिए प्रसिद्ध रहे अभिनेता प्रेमनाथ का भारतीय फिल्म इन्डस्ट्री में अनोखा मुकाम था। उनकी जिंदगी के कई अनूठे अजीबोगरीब किस्से मशहूर हुए ऐसा ही एक किस्सा है उनके द्वारा एम्पायर टाकीज जिसे अंग्रेजो ने बनाया था को भी खरीद लेने का । इस टाकीज को खरीदने का किस्सा बहुत ही लाजवाब है।  प्रेमनाथ जब स्कूल में पढते थे तब एक बार वो एम्पायर टाकीज की दीवाल फांदकर बिना टिकट लिए पिक्चर देखने बैठ गए। जब टिकिट चेकर टिकिट चेक करने आया तो युवा प्रेमनाथ से टिकिट मांगी तब उन्होंने टिकिट न होने की बात कही और बताया कि वो बाउंड्री वाल फांदकर अंदर आ गए। टिकिट चेकर ने प्रेमनाथ को एक झापड़ मारा और पकडकर बाहर लाया और बोला जैसे तुम दीवार फांदकर आये थे वैसे ही फांदकर बाहर भागो। जाने के पहले प्रेमनाथ ने टिकिट चेकर से कहा कि देखना एक दिन मैं इस टाकीज को खरीद लूंगा।       प्रेमनाथ जब बडे़ हुए और पिता की मर्जी के खिलाफ अभिनय करने मुंबई चले गए। 1952 में उन्होंने एम्पायर टाकीज खरीद ली। मालिक बनने के बाद जब प्रेमनाथ ने टाकीज का उद...

2020 का घमासान "चुलबुल पांडे" (दबंग 3) को चुनौती देगें "बच्चन पांडे" उसके पहले होगे "राधे" और "लक्ष्मी बाम्ब" आमने-सामने।

Image
दिल थाम के सावधान हो जाए क्योंकि बॉलीवुड में 2020 बहुत खास होने वाला है। सलमान खान की राधे (Radhe) और अक्षय कुमार की लक्ष्मी बॉम्ब (Laxmi Bomb)  दोनों फिल्में ईद  2020 को एक साथ रिलीज होंगी। पिछली कई ईद पर सलमान और सन्नी देओल की फिल्में साथ साथ रिलीज होती रही है। इस ईद पर  सलमान और अक्षय कुमार की फिल्में साथ साथ है। और उसके बाद दबंग 3 (Dabang 3) के सलमान खान याने कि चुलबुल पाडें के सामने अक्षय कुमार "बच्चन पांडे" ( Bacchan Pandey) बनकर आ रहे हैं। अक्षय कुमार ( akshay kumar ) अगले साल 'बच्चन पांडे' ( bachchan pandey ) की शूटिंग शुरू कर देंगे दिल थाम के सावधान हो जाए क्योंकि बॉलीवुड में 2020 बहुत खास होने वाला है। अगले साल बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्में रिलीज होंगी। इन फिल्मों में सलमान खान की राधे (Radhe) और अक्षय कुमार की लक्ष्मी बॉम्ब (Laxmi Bomb) का नाम शामिल है। और ये फाइनल हो गया है कि दोनों फिल्में ईद  2020 को रिलीज होंगी। दोनों ही फिल्में अगले साल की सबसे बड़ी फिल्मों में शामिल हैं। पिछले कई ईद के मौको पर सलमान और सन्नी देओल की फिल्में साथ साथ रिलीज ह...

इस "आशीर्वाद" से कई चमकते सितारें जमीं पर आये। क्या वो "आशीर्वाद" मनहूस था या फिल्म इन्डस्ट्री का वहम ?

Image
भारत भूषण से शुरू राजेश खन्ना पर खत्म कहानी। भा रत भूषण ने जिसके 15 हजार दिये अक्षय कुमार ने उसके 150 करोड़ लिए। उपलब्ध जानकारी के अनुसार सबसे पहले भारत भारत भूषण ने लिया "आशीर्वाद" और चुकाये इसके लिए पन्द्रह हजार वो भारतीय फिल्मों के ब्लेक एन्ड व्हाइट (श्वेत श्याम) का दौर था बालीवुड की नींव डल चुकी थी बुलन्द इमारत बनने की ओर थी ऐसे समय में भारत भूषण उत्तर प्रदेश के मेरठ से गंगा जमुना के किनारे पल बढ मुम्बई आये और भारत के इतिहास की एक अमर गाथा पर बनी अमर फिल्म बैजू बावरा से स्टार बन गये तब उन्होंने जुहू बीच स्थित इस बंगले को खरीदा .. सिर्फ़ 15 हजार में... पन्द्रह हजार बहुत बडी रकम थी तब आज के 150 करोड़ के बराबर .... जुहूं बीच का वो मनोहारी दृश्य समंदर की लहरें और हवाएं भारत भूषण ने बंगले को नाम दिया " आशीर्वाद " लोगों के देखने के लिए मुंबई में एक और स्थान बन गया भीड लगती थी बंगले को और भारत भूषण को देखने वालो की सब कुछ सही चल रहा था भारत भूषण की जिंदगी में फिल्म इन्डस्ट्री ने दिया "आशीर्वाद, फल फूल रहा परन्तु वक़्त कब किसका पलट जाए कोई नहीं जानता........

80000 करोड़ की वोडा, आइडिया, एयरटेल को राहत का जियो ने किया विरोध, कहा उनकी गलती से बना मामला।

Image
80000 करोड़ की वोडा, आइडिया, एयरटेल को राहत का जियो ने किया विरोध, कहा उनकी गलती से बना मामला।  जियो ने दूरसंचार मंत्री को पत्र लिखा कि वोडा-आइडिया, एयरटेल को राहत न दे सरकार।  वोडाफोन आइडिया और भारती एयरटेल को लाइसेंस फीस, एसयूसी के मद में पेनाल्टी और ब्याज सहित करीब 80000 करोड़ चुकाने पड़ सकते हैं। जियो का कहना है कि इन कंपनियों के पास देनदारी चुकाने की पर्याप्त वित्तीय क्षमता है। लाइसेंस फीस और एसयूसी का ये मामला ऑपरेटरों के पिछले बर्ताव के कारण ही बना।  एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (एजीआर) के मामले में सुप्रीम कोर्ट से फैसला आने के बाद रिलायंस जियो और दूसरी कंपनियों के बीच तनातनी बढ़ गई है। बुधवार को सेल्युलर्स ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) पर सरकार को ब्लैकमेल करने का आरोप लगाने वाली रिलायंस जियो ने गुरुवार को सूचना प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद को पत्र लिखकर कहा कि वह भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया को एजीआर की बढ़ाई गई परिभाषा के चलते बनी वैधानिक देनदारी से कोई राहत न दें। जियो ने कहा कि दोनों कंपनियों के पास देनदारी चुकाने की पर्याप्त वित्तीय क...