मोबाईल के आईएमईआई नम्बर बदल बेचने वाले फरार आरोपी गिरफ्तार।
मोबाइल फोनों के आईएमईआई नम्बर बदल कर बेचने वाले 04 फरार आरोपी पुलिस थाना हीरानगर की गिरफ्त में। थाना हीरानगर पुलिस द्वारा लगभग 03 माह से फरार चल रहे 04 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
आज थाना हीरानगर पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर से आरोपी 1- अमित पिता कैलाश जोधानी 2- कमल पिता हीरालाल राजदेव 3- रोहित पिता राजेन्द्र जोधानी दीपक बुंदेला सभी नि क्रांति कृपलानी नगर इंदौर 4- कपिल पिता मनोहरलाल किंगलानी नि द्वारिकापुरी इंदौर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।आरोपियों के 30/7/2019 को थाना हीरानगर में प्रकरण दर्ज हुआ था।उक्त आरोपी घटना दिनांक से ही फरार चल रहे थे।आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है। उक्त सभी आरोपी मोबाइलों के आईएएमएआई नंबर बदलकर बेच रहे थे जिसका प्रकरण 3 महीने पहले दर्ज किया गया था उक्त कार्रवाई में थाना हीरानगर के उप निरी. जगदीश मालवीय प्रधान आरक्षक पंकज सिंह ,आरक्षक महेंद्र सिंह,आरक्षक सुनील बाजपेई, आरक्षक सौरभ सिंह व आरक्षक अजीत यादव की सराहनीय भूमिका रही है।
आज थाना हीरानगर पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर से आरोपी 1- अमित पिता कैलाश जोधानी 2- कमल पिता हीरालाल राजदेव 3- रोहित पिता राजेन्द्र जोधानी दीपक बुंदेला सभी नि क्रांति कृपलानी नगर इंदौर 4- कपिल पिता मनोहरलाल किंगलानी नि द्वारिकापुरी इंदौर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।आरोपियों के 30/7/2019 को थाना हीरानगर में प्रकरण दर्ज हुआ था।उक्त आरोपी घटना दिनांक से ही फरार चल रहे थे।आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है। उक्त सभी आरोपी मोबाइलों के आईएएमएआई नंबर बदलकर बेच रहे थे जिसका प्रकरण 3 महीने पहले दर्ज किया गया था उक्त कार्रवाई में थाना हीरानगर के उप निरी. जगदीश मालवीय प्रधान आरक्षक पंकज सिंह ,आरक्षक महेंद्र सिंह,आरक्षक सुनील बाजपेई, आरक्षक सौरभ सिंह व आरक्षक अजीत यादव की सराहनीय भूमिका रही है।

Comments
Post a Comment