बगदादी की मौत पर शक, ट्रम्प को बता रहे झूठा, मीडिया में उठ रहे सवाल जबकि आई एस कन्फर्म कर रहा।

गत सप्ताह दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकवादी और इस्लामिक स्टेट (IS) के सरगना अबु बकर अल-बगदादी (Abu Bakr al Baghdadi) की मौत की खबरें मीडिया की सुर्खियों में थी। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने खुद इसकी जानकारी सोशल साइट्स पर दी थी उन्होंने बताया था कि कैसे बगदादी कुत्ते की मौत मारा गया. लेकिन अमेरिकी मीडिया ट्रम्प की उस बयानी पर सवाल उठा रही है। 

क्या बताया था ट्रम्प ने बगदादी की मौत के बारे में खुलासा करते हुए ~
26 अक्टूबर की रात को अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने दुनिया को बताया था कि अमेरिका ने बगदादी को मार गिराया है. उन्होंने इस खास ऑपरेशन की जानकारी देते हुए कहा था कि मौत से ठीक पहले अपनी जान बचाने के लिए बगदादी रो रहा था... गिड़गिड़ा रहा था. उन्होंने ये भी कहा कि जिस वक्त बगदादी ने खुद को उड़ाया उनके साथ तीन बच्चे थे। ट्रंप इस ऑपरेशन को देख रहे थे।
लेकिन अमेरिकी सेना ने दो दिन पहले इस ऑपरेशन का वीडियो और फोटोग्राफ जारी किया. वीडियो में देखा जा सकता है कि अमेरिका की स्पेशल फोर्स ने बड़े ही सुनियोजित तरीके से बगदादी के ठिकाने पर हमला किया. ये ऑपरेशन करीब दो घंटे तक चला, लेकिन वहां बगदादी के चीखने चिल्लाने की बात की कोई भी पुष्टि नहीं कर रहा है।
न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिकअमेरिकी सेना के अधिकारियों ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि उन्हें इस ऑपरेशन की पूरी जानकारी शेयर करने की इजाजत नहीं है. लेकिन उन्होंने कहा कि ट्रंप के दावों को लेकर उनके पास कोई सबूत नहीं है. एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि वाहवाही लुटने के लिए ट्रंप ने लोगों को ऐसी कहानी बताई. उन्होंने ये भी कहा कि ट्रंप ऑपरेशन का जो वीडियो देख रहे थे उसमे ऑडियो भी नहीं था. व्हाइट हाउस ने भी अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है.
इस बीच जॉर्ज बुश के एडवाइज़र ने कहा है कि ट्रंप को लगातार झूठ बोलने की आदत है. वाशिगंटन पोस्ट ने दावा किया है कि राष्ट्रपति बनने के बाद से ट्रंप ने 13000 झूठे बयान दिए हैं. इस साल मार्च में समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने एक पोल कराया था जिसमें सिर्फ 19 फिसदी लोगों ने कहा था कि ट्रंप हमेशा सच बोलते हैं. जबकि 40 फिसदी लोगों ने कहा था कि वो कभी-कभी सच बोलते हैं. इसके अलावा 41 फीसदी लोगों ने माना था कि ट्रंप कभी भी सच नहीं बोलते हैं. अमेरिकी मीडिया की माने तो राष्ट्रपति चुनाव से पहले ट्रप लोकप्रियता बटोरने के लिए ऐसे झूठे बयान दे रहे हैं.
वेब साइट की खबरों के अनुसार भी एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि ट्रंप (Donald Trump) ने वाहवाही लुटने के लिए लोगों को बगदादी (Abu Bakr Al Baghdadi) की ऐसी कहानी बताई. उन्होंने यह भी कहा कि ट्रंप ऑपरेशन का जो वीडियो देख रहे थे उसमे ऑडियो भी नहीं था।
इधर भारतीय मीडिया में भी अलग अलग खबरें चल रही है भास्कर ने जहां न्यूयार्क पोस्ट के हवाले से अपने पोर्टल पर ट्रम्प के बयान पर शंका होने की खबर लगाई वहीं बाद में आईएस के विडियो मैसेज के हवाले से बगदादी की मौत की पुष्टि की खबर लगा दी। वहीं पंजाब केसरी ने ट्रम्प द्वारा बगदादी के मारे जाने के आपरेशन में घायल कुत्ते को सम्मानित करते हुए फोटो को फेक बताते बगदादी की मौत पर भी शंका जताई। वहीं नवजीवन, टीवी 9,न्यूज18 पर भी शकां की खबरें पोस्ट की जा रही है।पर इस्लामिक स्टेट ने ही बगदादी की मौत की पुष्टि कर अपना नया नेता चुन लिया है तो ये सब शंकाएं निराधार है। और ये बात भारतीय मीडिया भी अब समझते हुए धीरे-धीरे अपनी बगदादी की मौत पर की शंकाओं वाली पोस्ट को हटा रहा है अथवा आई एस के हवाले से बगदादी की मौत की पुष्टि की खबरें पोस्ट कर रहा है। आईएस ने ऑडियो जारी कर बगदादी के मारे जाने की पुष्टि की, और कहा कि अबू इब्राहिम नया सरगना होगा
हम यहां यह बताना चाहेगे कि यदि बगदादी की मौत का ट्रम्प का दावा भी झूठा साबित होता है तो भारतीय न्यूज चैनलों सहित दुनिया भर के नेताओं द्वारा बगदादी को इस बार सहित करीब चालीसवी बार मार दिया माना जावेगा।


Comments

Popular posts from this blog

मिच्छामि दुक्कडं और खमत खामणा में क्या फर्क है ? क्षमापर्व के लिए कौनसा शब्द उपयुक्त है कृपया विचार करे। एक जैन धर्मावलंबी की फेसबुक अपील।

कोरोना योद्धा कोरोना की चपेट में, 6 डाक्टर, नर्स और पुलिसकर्मी पॉजिटिव, 6 कोरोना ….3 जवान संक्रमित थाने को किया जा रहा सील।

अभ्युदय में चौसठ कलाओं का जीवंत प्रदर्शन करने वाले श्री उमिया पाटीदार स्कूल के मेधावी विद्यार्थी।