2020 का घमासान "चुलबुल पांडे" (दबंग 3) को चुनौती देगें "बच्चन पांडे" उसके पहले होगे "राधे" और "लक्ष्मी बाम्ब" आमने-सामने।


दिल थाम के सावधान हो जाए क्योंकि बॉलीवुड में 2020 बहुत खास होने वाला है।
सलमान खान की राधे (Radhe) और अक्षय कुमार की लक्ष्मी बॉम्ब (Laxmi Bomb)  दोनों फिल्में ईद  2020 को एक साथ रिलीज होंगी।
पिछली कई ईद पर सलमान और सन्नी देओल की फिल्में साथ साथ रिलीज होती रही है।
इस ईद पर  सलमान और अक्षय कुमार की फिल्में साथ साथ है।
और उसके बाद दबंग 3 (Dabang 3) के सलमान खान याने कि चुलबुल पाडें के सामने अक्षय कुमार "बच्चन पांडे" (Bacchan Pandey) बनकर आ रहे हैं।
अक्षय कुमार ( akshay kumar ) अगले साल 'बच्चन पांडे' ( bachchan pandey ) की शूटिंग शुरू कर देंगे

दिल थाम के सावधान हो जाए क्योंकि बॉलीवुड में 2020 बहुत खास होने वाला है। अगले साल बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्में रिलीज होंगी। इन फिल्मों में सलमान खान की राधे (Radhe) और अक्षय कुमार की लक्ष्मी बॉम्ब (Laxmi Bomb) का नाम शामिल है। और ये फाइनल हो गया है कि दोनों फिल्में ईद  2020 को रिलीज होंगी। दोनों ही फिल्में अगले साल की सबसे बड़ी फिल्मों में शामिल हैं। पिछले कई ईद के मौको पर सलमान और सन्नी देओल की फिल्में साथ साथ रिलीज होती रही है और दोनों ही सुपर डुपर हिट होती थी इस बार सलमान के सामने अक्षय कुमार है और यहीं नहीं उसके बाद दबंग 3 (Dabang 3) के सलमान खान याने कि चुलबुल पाडें के सामने अक्षय कुमार "बच्चन पांडे" (Bacchan Pandey) बनकर आ रहे हैं।
साजिद नाडियाडवाला ( sajid nadiadwala ) के साथ कई सुपर हिट फिल्में बना चुके अक्षय कुमार फिर एक बार " बच्चन पांडे" ( bachchan pandey ) से साथ आने वाले हैं। यह फिल्म अक्षय के कॅरियर की मोस्ट एंटरटेनिंग फिल्म के रूप में प्रचारित की जा रही है। बच्चन पाडें की शूटिंग अगले साल फरवरी से शुरू की जाएगी। मई में ईद पर ही अक्षय कुमार की "लक्ष्मी बाम्ब" रिलीज होने वाली है।
वैसे बता दें कि बॅालीवुड के  खिलाड़ी अक्षय कुमार ( akshay kumar ) अगले साल एक के बाद एक कई फिल्में लेकर आ रहे हैं।
"बच्चन पांडे" में अक्षय के लुक पर खासा एक्सपेरिमेंट किया गया है।क्योंकि इसकी शूटिंग फरवरी में शुरू होगी और मई में लक्ष्मी बाम्ब रिलीज जिसमें अक्षय ने ट्रासजेन्डर का रोल किया है। बच्चन पाडें फिल्म की पूरी स्क्रिप्ट तैयार हो चुकी है और  फिल्म के प्री- प्रोडक्शन का काम शुरू हो गया है ।
अभी हाल फिलहाल  अक्षय अपनी बाकी सभी फिल्मों जैसे 'सूर्यावंशी' ( sooryavanshi ) और 'पृथ्वीराज चौहान' ( prithviraj chauhan ) की शूटिंग को इसी साल खत्म करना चाहते हैं। फिल्म 'बच्चन पांडे' के बारे में बात करते हुए साजिद कहते हैं कि , 'हमें इस फिल्म का आइडिया बहुत पहले आ गया था। कास्टिंग के दौरान जब अक्षय से इस फिल्म के कुछ डॅायलॅाग्स बुलवाए तभी हमें समझ आ गया कि यह किरदार मजेदार होने वाला है। फिलहाल हम 'हाउसफुल 4' ( housefull 4 ) को लेकर व्यस्त हैं। इस फिल्म को हमें इसी साल रिलीज करना है। इसी के चलते हमने 'बच्चन पांडे' की शूटिंग अगले साल शुरू करने का फैसला किया है।

Comments

Popular posts from this blog

मिच्छामि दुक्कडं और खमत खामणा में क्या फर्क है ? क्षमापर्व के लिए कौनसा शब्द उपयुक्त है कृपया विचार करे। एक जैन धर्मावलंबी की फेसबुक अपील।

कोरोना योद्धा कोरोना की चपेट में, 6 डाक्टर, नर्स और पुलिसकर्मी पॉजिटिव, 6 कोरोना ….3 जवान संक्रमित थाने को किया जा रहा सील।

अभ्युदय में चौसठ कलाओं का जीवंत प्रदर्शन करने वाले श्री उमिया पाटीदार स्कूल के मेधावी विद्यार्थी।