Xiaomi Mi CC9 Pro, 108 मेगापिक्सल कैमरा मोबाईल, 5 नवम्बर को चीन में होगा लांच, भारत और अन्य देशो में 14 नवम्बर या उसके बाद

5 नवंबर को Xiaomi अपने लॉन्च इवेंट के दौरान Mi CC9 Pro के साथ ही MI TV 5 और Xiaomi Watch भी लॉन्च करने की तैयारी में है. शाओमी ने स्मार्ट वॉच का भी टीजर जारी किया है. इससे पहले कंपनी ने कई फिटनेस बैंड लॉन्च किए हैं। 5 नवम्बर की ये लॉन्चिंग चीन के लिए है, भारत सहित एशिया के अन्य देशों के बाजारों में 14 नवम्बर या उसके बाद ये फोन उपलब्ध हो सकेगा। 

Xiaomi Mi CC9 Pro बीते कई दिनों से सुर्खियों का हिस्सा रहा है। आधिकारिक तौर पर लॉन्च किए जाने से पहले फोन को चीन में 3सी सर्टिफिकेशन मिल चुका है। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने अब ऐलान किया है कि मी सीसी9 प्रो को 5 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। यह फोन पांच  कैमरे और 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे से लैस होगा। Xiaomi ने अपने पहले स्मार्टवॉच और मीटीवी 5 सीरीज़ के नए टेलीविज़न लॉन्च करने का टीज़र ज़ारी किया है। लॉन्च से पहले मी सीसी9 प्रो की कथित तस्वीरें इंटरनेट पर लीक हुई हैं। फोन को ई-कॉमर्स साइट गीकबेंच पर भी लिस्ट किया गया है।
आधिकारिक मिलेट फोन के वीबो अकाउंट से शाओमी मी सीसी9 प्रो की आधिकारिक तस्वीरें साझा की गई हैं। इसमें फोन का ग्लॉसी फिनिश वाला रियर पैनल और जेड ग्रीन कलर वेरिएंट नज़र आ रहा है। मी सीसी9 प्रो को पांच रियर कैमरे और दो डुअल-एलईडी फ्लैश मॉड्यूल के साथ दिखाया गया है। इसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। यहां पर Samsung ISOCELL Bright HMX सेंसर का इस्तेमाल होगा। फोन 5x ऑप्टिकल ज़ूम को सपोर्ट करेगा। यह फीचर मी सीसी9 सीरीज का हिस्सा नहीं रहा है।
आधिकारिक तौर पर लॉन्च किए जाने से पहले मीमी सीसी9 प्रो की तस्वीरें भी इंटरनेट पर लीक हुई हैं।
शाओमी मी सीसी9 प्रो को 5 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ Xiaomi की Mi TV 5 सीरीज़ से पर्दा उठेगा। कंपनी पहले स्मार्टवॉच को भी लॉन्च करेगी। Millet TV वीबो अकाउंट से मीटीवी सीरीज़ को 5 नवंबर को लॉन्च किए जाने की जानकारी मिली है। इसके अलावा आधिकारिक Mijia वीबो अकाउंट से कंपनी के स्मार्टवॉच के रेंडर साझा किए गए हैं। यह एक चौड़े फिटनेस बैंड जैसा लगता है। दूसरे टीज़र के मुताबिक, इस स्मार्टवॉच में कॉलिंग, म्यूजिक प्लेबैक और मैसेजिंग की सुविधा होगी।

Comments

Popular posts from this blog

मिच्छामि दुक्कडं और खमत खामणा में क्या फर्क है ? क्षमापर्व के लिए कौनसा शब्द उपयुक्त है कृपया विचार करे। एक जैन धर्मावलंबी की फेसबुक अपील।

कोरोना योद्धा कोरोना की चपेट में, 6 डाक्टर, नर्स और पुलिसकर्मी पॉजिटिव, 6 कोरोना ….3 जवान संक्रमित थाने को किया जा रहा सील।

अभ्युदय में चौसठ कलाओं का जीवंत प्रदर्शन करने वाले श्री उमिया पाटीदार स्कूल के मेधावी विद्यार्थी।