Posts

पकड़ाया सफेद गिद्धों का तस्कर, थैले में गिद्धों को लेकर जा रहा था ट्रेन से वन विभाग के अधिकारियों ने पकड़ा गिद्धों को छोड़ा जंगल में।

Image
 दुर्लभ प्रजाति के सफेद गिद्धों Egyptian vulture की तस्करी करते वन विभाग के अधिकारियों ने उत्तर प्रदेश के एक व्यक्ति को पकड़ा है।  मंगलवार रात खंडवा स्टेशन पर रेलवे पुलिस को सूचना मिली कि 12144 सुल्तानपुर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस में एक व्यक्ति थैले में कुछ पक्षियों को लेकर जा रहा है। सूचना पर रेलवे पुलिस ने व्यक्ति की तलाशी ली, उसके पास एक झोले में गिद्ध थे।      देखिए विडियो यहां 👇क्लिक कर  इसके बाद एसडीओ आरके सोलंकी टीम के साथ रेलवे स्टेशन पहुंचे और फरीद अहमद पुत्र बशीर अहमद निवासी उन्नाव उत्तर प्रदेश को पकड़ा पूछताछ में फरीद ने बताया कि वह इन गिद्धों को लेकर मालेगांव जा रहा था जहां उसे इनकी डिलेवरी देनी थी इसके लिए उसे 10 हजार रुपये मिले थे , फरीद पर वन पशु पक्षी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर रिमांड ले पूछताछ की जा रही है। वन विभाग के अधिकारियों को कुछ और खुलासा होने की उम्मीद है।

सेक्स रैकेट में थाईलैंड की युवतियों के साथ पकड़ाए भाजपा के तीन पदाधिकारी, मंत्री के हैं करीबी, मंत्री ने बयान जारी कर पल्ला झाडा।

Image
 इंदौर: इंदौर के विजय नगर में सपा सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ कर पुलिस ने 10 लड़कियों के साथ 8 ग्राहकों को भी गिरफ्तार किया था। सेक्स रैकेट में पकड़ाए इन ग्राहकों में तीन युवक भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी है। हरसूद विधानसभा क्षेत्र के तीनों नेता प्रदेश सरकार में वन मंत्री विजय शाह के करीबी भी हैं। तीनों मसाज कराने वहां गए थे, तभी पुलिस ने दबिश दे डाली। गिरफ्तार दो युवतियां जेंडर चेंज करवा करवा चुकी हैं. डीसीपी(अपराध) निमिष अग्रवाल के मुताबिक सूचना मिली थी कि शगुन आर्केड की दूसरी मंजिल पर एटम स्पा पार्लर में बाडी मसाज की आड़ में देहव्यापार चल रहा है।गुरुवार शाम निरीक्षक धनेंद्रसिंह भदौरिया ने छापा मारा और महिला थाना पुलिस की मदद से मैनेजर संजय पुत्र प्रहलाद वर्मा, 10 लड़कियों सहित 18 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस स्पा की साज सज्जा देखकर चौक गई। सभी रूम के कोडवर्ड थे और ग्राहकों के प्रवेश करते ही बाहर व्यस्त लिख दिया जाता था।  सेक्स रैकेट मामले में पुलिस ने खंडवा के वरुण यादव, विवेक नामदेव और अशोक सिंगला को गिरफ्तार किया है। वरुण यादव युवा मोर्चा खालवा...

Bulli Bai App Update - मुस्लिम महिलाओं की 'नीलामी' वाले 'Sulli Deals' ऐप बनाने वाला "मेन क्रिएटर" इंदौर से गिरफ्तार।

Image
बुल्ली बाई ऐप के बाद अब मामले में पुलिस ने पहली गिरफ्तारी की है। पुलिस ने आरोपी को मध्यप्रदेश के इंदौर से गिरफ्तार किया है 25 साल का आरोपी ओमकेश्वर ठाकुर ही sulli deal का मेन क्रिएटर है। BCA के स्टूडेंट ओमकेश्वर ठाकुर ने पिछली साल जुलाई में Sulli deal तैयार किया था। इसमें मुस्लिम महिलाओं को टारगेट किया जा रहा था। पुलिस स्पेशल सेल के इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस के DCP के. पी. एस. मल्होत्रा ने बताया कि ओंकारेश्वर ठाकुर ने GitHub पर एक कोड विकसित किया था। GitHub की पहुंच समूह के सभी सदस्यों के पास थी। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर ऐप को शेयर किया था। समूह के सदस्यों द्वारा एक धर्म विशेष की महिलाओं की तस्वीरें अपलोड की गईं। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह जनवरी 2020 में ट्विटर हैंडल @gangescion का उपयोग करके ट्विटर पर ट्रेड महासभा के नाम से एक समूह में शामिल हुआ था। कई समूह चर्चाओं के दौरान सभी सदस्यों ने एक धर्म विशेष की महिलाओं को ट्रोल करने पर चर्चा की थी। उसने GitHub पर कोड/ऐप विकसित किया था। इसके बाद इस ऐप को लेकर हुए हंगामे के बाद सभी ने अपन...

देवास में पकड़ी थर्मोकोल से शक्कर बनाने की फैक्ट्री, क्या है सच और झूठ क्या जानिए हकीकत।

Image
  सोशल साइट्स पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि अब थर्माेकोल से बना रहे शक्कर । वायरल वीडियो में एक मशीन दिखाई दे रही है, जिससे थर्मोकोल से शक्कर जैसा दिखने वाला कोई पदार्थ निकलता दिखाई दे रहा है।  इस विडियो को विगत सप्ताह सोशल साइट्स पर नकली शक्कर से सम्बंधित हेडिंग कैप्शन के साथ शेयर फारवर्ड किया जा रहा है, कोई लिख रहा हैं कि , “सभी सावधान हो जाएं, बाज़ार में बिक रही है, थर्माकाॅल सीट्स से बनी हुई नकली शक्कर, वीडियो देखें।” तो कोई लिख रहा, “थर्मोकोल के रद्दी टुकड़ों से बनी हुई चीनी खाओ ।। ताकि फ़ूड सेफ्टी विभाग चैन से सोया रहे और लोग बेमौत मरते रहें. हिंदू मुस्लिम करने से बेहतर है कि इन मुद्दों को सोशल मीडिया में उठाओ ताकि आने वाली पीढ़ियां बच सकें ।। क्योंकि धर्म तभी बचेगा जब आप बचोगे ।” लेकिन इसमें वे यह नहीं बता रहे थे कि विडियो कब का और कहाँ का है, परन्तु विगत दो तीन दिनों से अचानक ही विडियो को उसकी लोकेशन दर्शाते  इस हेडिंग के साथ शेयर किया जाने लगा कि... थर्माकोल से शक्कर निर्माण देवास से पकड़ाया सिंधी भाई, अब बताओ क्या खाना कहा से खाना पहले से तो लोग बी...

यू ट्यूब चैनल वेबसाइट और वेब पोर्टल की जानकारी भारत सरकार सूचना और प्रसारण मंत्रालय को गूगल पालिसी अपग्रेडेशन के तहत कैसे दे।

Image
गूगल पालिसी अपग्रेडेशन के अनुसार 5 जनवरी 2022 तक भारत सरकार सूचना और प्रसारण मंत्रालय को न्यूज पोर्टल, न्यूज वेबसाइट एवं यू ट्यूब पर न्यूज चैनल चलाने वालो को डिजीटल मीडिया एथिक्स कोड रूल 2021 की गाईडलाइन के नियम पांच के तहत अपने चैनल और वेबसाइट की जानकारी देनी होगी इस हेतु यू ट्यूब द्वारा यूट्यूबर को ई मेल के माध्यम से भी सूचित किया गया है अपने ई मेल मे यू ट्यूब ने कहा है कि इसके उल्लंघन पर आपके अकाउंट को आंशिक या पूर्ण रूप से टर्मिनेशन करने की कार्रवाई गूगल कर सकता है इसकी एक विस्तृत विडियो रिपोर्ट भी रिपोर्टर एंव रिपोर्ट ने अपने यू ट्यूब चैनल पर पोस्ट की थी आप इस आर्टिकल के आखिरी में दिये लिंक को क्लिक कर देख सकते हैं।  तो आईये अब हम जानते हैं कि सूचना और प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार को अपने न्यूज चैनल और वेबसाइट वेबपोर्टल की जानकारी किस तरह देना है, भारत सरकार सूचना और प्रसारण मंत्रालय के डिजीटल मीडिया प्रभाग के सूचना पत्र क्रमांक  50013/31/2021- डीएम के  बिन्दु क्रमांक चार के अनुसार डिजीटल मीडिया के प्रकाशकों को मंत्रालय में किसी तरह के पंजीकरण की आवश्यकता नहीं है उन्...

ऐसा भी होता है, 80 के दशक की दूरदर्शन सनसनी, शादी के प्रपोजल भेजते थे हजारों दर्शक जबकि ये शादीशुदा थी।

Image
  इस चेहरे को शायद ही आप पहचानते होंगे. ये 80 के उस दौर की सेलिब्रिटी हैं, जब सिर्फ दूरदर्शन ही था.. दिन के बारह बजे के करीब सप्ताह में एक दिन प्रसारित होने वाले इसके प्रोग्राम ने लाखों लोगों को इसका प्रसंशक ही नही दीवाना बना दिया था.....  इसका नाम मोनिका लाल है. मोनिका लाल को उस दौर में वो स्टारडम हासिल हुआ, जो टीवी के लोगों को कम ही मिलता है. उस जमाने में मोनिका लाल को रोज शादी के प्रपोजल वाली इतनी चिट्ठियां मिलती थीं, जितनी आज के किसी बड़े स्टार को भी नहीं मिलती होंगी. दरअसल मोनिका लाल दूरदर्शन पर एक कार्यक्रम 'ऐसा भी होता है' की एंकरिंग करती थीं और अपने इस कार्यक्रम ऐसा भी होता है में प्रतिक्रिया स्वरूप आई दर्शकों की चिट्ठियां भी पढ़ती थीं. मोनिका लाल की एंकरिंग का अंदाज इतना खूबसूरत था कि लोगों ने कार्यक्रम की तारीफ के साथ साथ उसकी तारीफ में चिट्ठियां लिखनी शुरू कर दीं थी.      नौजवान उन्हें चिट्ठियां भेजकर प्रपोज करने लगे और वो देखते ही देखते लाखों नौजवानों के दिल की धड़कन बन गईं...... लेकिन उन लाखों नौजवानों के दिल तब टूट गये, जब एक इंटरव्यू में मोनिका ला...

यू ट्यूब चैनल वेबसाइट और वेब पोर्टल वालो को देना है नियम 5 के तहत सूचना प्रसारण मंत्रालय को जानकारी, नहीं तो हो सकती है टर्मिनेशन तक की कार्यवाही।

Image
  यू ट्यूब ने ई मेल द्वारा अपनी पालिसी अपग्रेडेशन के साथ सभी यू ट्यूबर को सूचित किया कि न्यूज और करंट अफेयर्स कंटेंट वाले सभी यू ट्यूबर अपने यूट्यूब चैनल की इन्फर्मेशन भारत सरकार सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय को नियम 5 के तहत विधिवत प्रारूप अनुसार जमा करे,  विडियो रिपोर्ट के लिए क्लिक करें 👇यहां  यूट्यूब ने अपने ई मेल में भारत सरकार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को यू ट्यूब चैनल की जानकारी 5 जनवरी 2022 तक सबमिट करने के लिए यूट्यूबर से कहा है।  सनद रहे कि ये मेल - Updates to YouTube’s Terms of Service यू ट्यूब की और से था परन्तु सूचना प्रसारण मंत्रालय को वेबसाइट वेबपोर्टल सहित उन सभी को अपनी जानकारी देना अनिवार्य है जो भी डिजीटली न्यूज का प्रसारण प्रचारण करते हैं। अन्यथा गूगल द्वारा यूट्यूब चैनल, वेबसाइट, वेब पोर्टल आदि के विरूद्ध अन्य कार्यवाही करने के साथ सभी प्लेटफार्म से अकाउंट सस्पेंड भी किया जा सकता है..... यू ट्यूब ने अपने ई मेल मे स्पष्ट लिखा है कि Google is also required to inform you under Rule 5 of the Indian Information Technology Rules, 2021 that if you a...