सेक्स रैकेट में थाईलैंड की युवतियों के साथ पकड़ाए भाजपा के तीन पदाधिकारी, मंत्री के हैं करीबी, मंत्री ने बयान जारी कर पल्ला झाडा।

 इंदौर: इंदौर के विजय नगर में सपा सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ कर पुलिस ने 10 लड़कियों के साथ 8 ग्राहकों को भी गिरफ्तार किया था। सेक्स रैकेट में पकड़ाए इन ग्राहकों में तीन युवक भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी है। हरसूद विधानसभा क्षेत्र के तीनों नेता प्रदेश सरकार में वन मंत्री विजय शाह के करीबी भी हैं। तीनों मसाज कराने वहां गए थे, तभी पुलिस ने दबिश दे डाली।


गिरफ्तार दो युवतियां जेंडर चेंज करवा करवा चुकी हैं. डीसीपी(अपराध) निमिष अग्रवाल के मुताबिक सूचना मिली थी कि शगुन आर्केड की दूसरी मंजिल पर एटम स्पा पार्लर में बाडी मसाज की आड़ में देहव्यापार चल रहा है।गुरुवार शाम निरीक्षक धनेंद्रसिंह भदौरिया ने छापा मारा और महिला थाना पुलिस की मदद से मैनेजर संजय पुत्र प्रहलाद वर्मा, 10 लड़कियों सहित 18 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस स्पा की साज सज्जा देखकर चौक गई। सभी रूम के कोडवर्ड थे और ग्राहकों के प्रवेश करते ही बाहर व्यस्त लिख दिया जाता था। 

सेक्स रैकेट मामले में पुलिस ने खंडवा के वरुण यादव, विवेक नामदेव और अशोक सिंगला को गिरफ्तार किया है। वरुण यादव युवा मोर्चा खालवा मंडल में उपाध्यक्ष और विवेक नामदेव महामंत्री के पद पर हैं। अशोक सिंगला भाजपा का कार्यकर्ता है और ढाबा संचालक है।
पकड़े गए बीजेपी के तीनों पदाधिकारी प्रदेश सरकार में वन मंत्री विजय शाह के करीबी है। मंत्री शाह इसी क्षेत्र से विधायक है।
स्पा सेंटर पर अवैध गतिविधियों के संचालन की सूचना के बाद इन्दौर पुलिस क्राइम ब्रांच द्वारा की गई दबिश की कार्यवाही का विडियो डिपार्टमेंट से लीक हो गया और सोशल साइट्स पर जमकर वायरल हो रहा है हालांकि अफसरों द्वारा विडियो लीक होने की जांच की जा रही है।
विडियो देखने के लिए क्लिक 👇करें 


क्राइम ब्रांच ने इंदौर शहर के सबसे पाश इलाका विजयनगर में देहव्यापार का भंडाफोड़ किया है. हाईप्रोफाइल स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा देहव्यापार का अड्डा विजयनगर थाने के समीप ही था। पुलिस ने 10 लड़कियों सहित 18 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। जिसमें 7 युवतियां थाईलैंड की होना पाई गई हैं। स्पा पार्लर की संचालिका भोपाल की कृष्णा और नीलम बताई जा रही है। सीपी हरिनारायणाचारी मिश्र ने विजयनगर थाना पुलिस की भूमिका की जांच के आदेश दिए है।
*गिरफ्तार 8आरोपित*
- संस्कारसिंह पुत्र सुरेशसिंह निवासी बिड़ला कॉलोनी सतना
- वरुण गुलाबचंद यादव निवासी खालवा खंडवा
- नीरज पुत्र सालिकराम सेन निवासी झालावाड़ राजस्थान
- विवेक पुत्र जगदीश नामदेव निवासी खालवा खंडवा
- अशोक पुत्र मोहनलाल सिंगला निवासी खालवा खंडवा
- नमन पुत्र मुरली लड्डा निवासी ओल्ड पलासिया
- संदीप पुत्र उमाशंकर निवासी हरसोई बड़नगर
- संजय पुत्र प्रहलाद वर्मा निवासी संविदनगर



Comments

Popular posts from this blog

मिच्छामि दुक्कडं और खमत खामणा में क्या फर्क है ? क्षमापर्व के लिए कौनसा शब्द उपयुक्त है कृपया विचार करे। एक जैन धर्मावलंबी की फेसबुक अपील।

कोरोना योद्धा कोरोना की चपेट में, 6 डाक्टर, नर्स और पुलिसकर्मी पॉजिटिव, 6 कोरोना ….3 जवान संक्रमित थाने को किया जा रहा सील।

अभ्युदय में चौसठ कलाओं का जीवंत प्रदर्शन करने वाले श्री उमिया पाटीदार स्कूल के मेधावी विद्यार्थी।