पकड़ाया सफेद गिद्धों का तस्कर, थैले में गिद्धों को लेकर जा रहा था ट्रेन से वन विभाग के अधिकारियों ने पकड़ा गिद्धों को छोड़ा जंगल में।
दुर्लभ प्रजाति के सफेद गिद्धों Egyptian vulture की तस्करी करते वन विभाग के अधिकारियों ने उत्तर प्रदेश के एक व्यक्ति को पकड़ा है।
मंगलवार रात खंडवा स्टेशन पर रेलवे पुलिस को सूचना मिली कि 12144 सुल्तानपुर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस में एक व्यक्ति थैले में कुछ पक्षियों को लेकर जा रहा है। सूचना पर रेलवे पुलिस ने व्यक्ति की तलाशी ली, उसके पास एक झोले में गिद्ध थे।
देखिए विडियो यहां 👇क्लिक कर
इसके बाद एसडीओ आरके सोलंकी टीम के साथ रेलवे स्टेशन पहुंचे और फरीद अहमद पुत्र बशीर अहमद निवासी उन्नाव उत्तर प्रदेश को पकड़ा पूछताछ में फरीद ने बताया कि वह इन गिद्धों को लेकर मालेगांव जा रहा था जहां उसे इनकी डिलेवरी देनी थी इसके लिए उसे 10 हजार रुपये मिले थे, फरीद पर वन पशु पक्षी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर रिमांड ले पूछताछ की जा रही है। वन विभाग के अधिकारियों को कुछ और खुलासा होने की उम्मीद है।
Comments
Post a Comment