यू ट्यूब चैनल वेबसाइट और वेब पोर्टल वालो को देना है नियम 5 के तहत सूचना प्रसारण मंत्रालय को जानकारी, नहीं तो हो सकती है टर्मिनेशन तक की कार्यवाही।
यू ट्यूब ने ई मेल द्वारा अपनी पालिसी अपग्रेडेशन के साथ सभी यू ट्यूबर को सूचित किया कि न्यूज और करंट अफेयर्स कंटेंट वाले सभी यू ट्यूबर अपने यूट्यूब चैनल की इन्फर्मेशन भारत सरकार सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय को नियम 5 के तहत विधिवत प्रारूप अनुसार जमा करे,
विडियो रिपोर्ट के लिए क्लिक करें 👇यहां
यूट्यूब ने अपने ई मेल में भारत सरकार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को यू ट्यूब चैनल की जानकारी 5 जनवरी 2022 तक सबमिट करने के लिए यूट्यूबर से कहा है।
सनद रहे कि ये मेल -
Updates to YouTube’s Terms of Service
यू ट्यूब की और से था परन्तु सूचना प्रसारण मंत्रालय को वेबसाइट वेबपोर्टल सहित उन सभी को अपनी जानकारी देना अनिवार्य है जो भी डिजीटली न्यूज का प्रसारण प्रचारण करते हैं। अन्यथा गूगल द्वारा यूट्यूब चैनल, वेबसाइट, वेब पोर्टल आदि के विरूद्ध अन्य कार्यवाही करने के साथ सभी प्लेटफार्म से अकाउंट सस्पेंड भी किया जा सकता है.....
यू ट्यूब ने अपने ई मेल मे स्पष्ट लिखा है कि
Google is also required to inform you under Rule 5 of the Indian Information Technology Rules, 2021 that if you are a publisher of news or current affairs content,
अर्थात यदि आपके कंटेंट न्यूज और करंट अफेयर्स से संबधित है और भारत सरकार सूचना और प्रसारण मंत्रालय की डिजीटल मीडिया एथिक्स कोड रूल 2021 की गाईडलाइन के नियम 5 के अंतर्गत आते हैं तो
you are required to furnish the details of your accounts on YouTube to the Ministry of Information and Broadcasting, Government of India.
मतलब आपको यू ट्यूब पर अपने अकाउंट चैनल की जानकारी सूचना प्रसारण मंत्रालय को देना है ईमेल में आगे लिखा है कि
Violation of these agreements may result in warnings or further action including loss of access or termination of all or part of your account.
अर्थात इस पालिसी एग्रीमेंट के उल्लंघन करने वाले चैनल वेबसाइट वेब पोर्टल आदि के विरूद्ध चेतावनी या अन्य कार्यवाही करने के साथ सभी प्लेटफार्म से उनका अकाउंट सस्पेंड भी किया जा सकता है.....
तो न्यूज पोर्टल न्यूज वेबसाइट सहित यूट्यूब पर न्यूज चैनल चलाने वाले सभी सम्मानीय पत्रकार संपादक साथियों से निवेदन है कि 5 जनवरी से पहले अपने चैनल और वेबसाइट की जानकारी से सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार को सूचित कर दीजिए नहीं तो आपके चैनल वेबसाइट के सस्पेंड होने की आशंका बनी रह सकती है।
जानकारी कैसे देना है जानकारी में क्या देना है अगर इसमें कोई कठिनाई आती है तो कृपया विडियो के कमेंट में अपना ई मेल आई डी लिखे आपको मेल कर पूरा प्रोसिजर निशुल्क बता दिया जावेगा वैसे अगले विडियो में इस बाबत पूरी जानकारी देने की कोशिश कर रहे है तो आप विडियो को लाईक कर चैनल को सब्सक्राइब कर दीजिए ताकि जैसे ही सूचना प्रसारण मंत्रालय को सूचित करने का विडियो अपलोड हो आपको नोटिफिकेशन में सूचना मिल जावे।
Comments
Post a Comment