ऐसा भी होता है, 80 के दशक की दूरदर्शन सनसनी, शादी के प्रपोजल भेजते थे हजारों दर्शक जबकि ये शादीशुदा थी।
इस चेहरे को शायद ही आप पहचानते होंगे. ये 80 के उस दौर की सेलिब्रिटी हैं, जब सिर्फ दूरदर्शन ही था.. दिन के बारह बजे के करीब सप्ताह में एक दिन प्रसारित होने वाले इसके प्रोग्राम ने लाखों लोगों को इसका प्रसंशक ही नही दीवाना बना दिया था..... इसका नाम मोनिका लाल है. मोनिका लाल को उस दौर में वो स्टारडम हासिल हुआ, जो टीवी के लोगों को कम ही मिलता है. उस जमाने में मोनिका लाल को रोज शादी के प्रपोजल वाली इतनी चिट्ठियां मिलती थीं, जितनी आज के किसी बड़े स्टार को भी नहीं मिलती होंगी. दरअसल मोनिका लाल दूरदर्शन पर एक कार्यक्रम 'ऐसा भी होता है' की एंकरिंग करती थीं और अपने इस कार्यक्रम ऐसा भी होता है में प्रतिक्रिया स्वरूप आई दर्शकों की चिट्ठियां भी पढ़ती थीं. मोनिका लाल की एंकरिंग का अंदाज इतना खूबसूरत था कि लोगों ने कार्यक्रम की तारीफ के साथ साथ उसकी तारीफ में चिट्ठियां लिखनी शुरू कर दीं थी. नौजवान उन्हें चिट्ठियां भेजकर प्रपोज करने लगे और वो देखते ही देखते लाखों नौजवानों के दिल की धड़कन बन गईं...... लेकिन उन लाखों नौजवानों के दिल तब टूट गये, जब एक इंटरव्यू में मोनिका ला...