Posts

दिल्ली में 97 केस सामने आए, मरकज से निकले 1107 लोगो को क्वारंटाइन में भेजा - सीएम केजरीवाल

Image
नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविद केजरीवाल ने कहा कि अभी तक दिल्ली में कुल 97 केस सामने आए हैं। इसमें 5 लोग ठीक होकर घर चले गए। दो लोगों की मौत हो चुकी है और एक व्यक्ति सिंगापुर चला गया है। अब दिल्ली में 89 केस हैं। इनमें से एक मरीज वेंटिलेटर पर है, जिसकी हालत गंभीर है। दो लोग आॅक्सीजन पर हैं। अन्य 86 लोगों की हालत स्थिर है। हमें उम्मीद हैं यह सभी लोग जल्द ठीक हो जांएगे। मै दुआ कर रहा हूं कि वेंटिलेटर पर जो हैं, वह भी जल्द ठीक हो जाएं।  जब दिल्ली में दो-तीन दिन में केस बढ़ने लगे तो हम लोगों ने इन 97 केस का विश्लेषण किया है कि कहीं दिल्ली में कोरोना केस बढ़ने तो नहीं लगा है। विश्लेषण में पाया गया कि इन 97 केस में 24 केस मरकज के हैं। 41 केस विदेशों से आए यात्रियों के हैं, जो विदेशों में हमारे देश के लोग रह रहे थे, पिछले दो महीने में उन्हें भारत लाया गया। जबकि 22 केस ऐसे हैं, जो विदेश से आए लोगों के संपर्क में आने से बढ़े हैं। यह सभी लोग उनके परिवार से हैं। अभी 10 केस की हम जांच कर रहे हैं कि वह किन कारणों से हुए हैं। फिलहाल दिल्ली में स्थानीय संक्रमण निंयत्रण में है। अभी...

कोरोना का खौफ - बडे खतरे के साथ मध्यप्रदेश में कोरोना से पहली मौत, परिवार का एक संदिग्ध सदस्य लापता।

Image
उज्जैन । कोरोना संक्रमण से बुधवार को मध्य प्रदेश में पहली और देश में 12वीं मौत हुई। उज्जैन की रहने वाली 65 वर्षीय महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उसे पहले सांस लेने में तकलीफ थी और तीन दिन पहले इंदौर के एमवाय अस्पताल रेफर किया गया था।  संदिग्ध लगने पर सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजा गया, जिसकी रिपोर्ट मंगलवार देर रात पॉजिटिव आई। इसके बाद पुलिस ने उसके निवास स्थान और उसके आसपास के क्षेत्र को सील कर दिया। सीएमएचओ डॉ. अनुसुइया गवली ने बताया कि महिला के परिजन उसे 22 मार्च को चैरिटेबल हॉस्पिटल लाए थे। उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए माधवनगर अस्पताल भेज दिया गया। यहां उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया। उसके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे। रिपोर्ट में वह पॉजिटिव मिली थी। महिला संक्रमित कैसे हुई, उसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। महिला के परिवार के 11 लोगों को भी जांच के लिए ले जाया गया है। बड़ा खतरा यह है कि एक संदिग्ध घर से भाग गया है। अगर वह दूसरों के संपर्क में आया तो संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ जाएगा।

कोरोना फेक्ट - इंदौर में पांच मारिज पॉजिटिव मिले। संक्रमण न फैले इसके किये जा रहे पुख्ता इंतजाम, लोगों को पेनिक होने की जरूरत नहीं - कलेक्टर।

Image
इंदौर में आज की स्थिति में परीक्षण के लिए भेजे गए सैंपल में से पाँच प्रकरण कोरोना पॉज़िटिव के मिले हैं।  कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव ने कहा है कि इस बात को लेकर पैनिक की आवश्यकता नहीं है। सभी मरीज़ों की हालत स्थिर है और वे चिकित्सीय निगरानी में है। सभी का बेहतर इलाज हो रहा है। अन्यत्र संक्रमण नहीं हो, इसके पुख़्ता इंतज़ाम किए गए हैं।       कलेक्टर श्री जाटव ने यह भी कहा है कि प्रशासन आम जनता को ज़रूरी सामान घर पर ही उपलब्ध कराने के लिए ठोस उपाय कर रहा है। ज़रूरी सामान घर पर उपलब्ध कराने के लिए ऑनलाइन स्टोर्स , वेंडर और बिक्रेताओं के डिटेल्स जल्द जारी किए जाएंगे ताकि ऑनलाइन ऑर्डर कर घर पर ही आवश्यक वस्तुएँ मिल सके।

कोरोना का कहर थमा भी नहीं कि चीन में एक और हंता वायरस का तांडव शुरू। एक की मौत, चूहों के मल, मूत्र और थूक से फैलता संक्रमण।

Image
कोरोना वायरस के कहर से चीन अभी पूरी तरह से निकल भी नहीं पाया है कि वहां एक और नए वायरस ने तांडव करना शुरू कर दिया है।  चीन के सरकारी मीडिया संस्थान ग्लोबल टाइम्स के अनुसार चीन के यूनान प्रांत में कोरोना के अलावा एक नये वायरस से एक की मौत हो गई है। यूएस सेंटर फॉर डिजीस एंड कंट्रोल ने इस नये वायरस की पहचान कर नाम दिया है हंता वायरस।  ग्लोबल टाइम्स के अनुसार हंता वायरस से पीड़ित व्यक्ति बस से शाडोंग प्रांत लौट रहा था. बस यात्रियों की कोरोना जांच के दौरान इस वायरस का पता चला। बस में कुल 32 लोग थे. सभी यात्रियों की जांच की गई. जब से चीन ने यह जानकारी शेयर की है. तब से सोशल मीडिया पर हड़कम्प मच गया है।  हतां वायरस से संक्रमित व्यक्ति को शुरुआती लक्षण में ठंडी लगने के साथ बुखार आता है, इसके बाद मांसपेशियों में दर्द होने लगता है एक दो दिन बाद सूखी खांसी आती है सर में दर्द होता है. उलटियां होती है सांस लेने में दिक्कत होने लगती है।  यूएस सेंटर फॉर डिजीस एंड कंट्रोल के अनुसार हंता वायरस चूहों के मल, मूत्र और थूक में होता है इससे इंसान तब संक्रमित होता है जब चूह...

प्रधानमंत्री का फर्जी इंटरव्यू - भास्कर ने मानी गलती, पत्रकार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई, प्रधानमंत्री को माफी नामा भेजेगा भास्कर।

Image
दैनिक भास्कर ने डीबी पोस्ट मे 8 मार्च को महिला दिवस के अवसर पर फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मरीन का फर्जी इंटरव्यू प्रकाशित किया था जिस पर प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया (पीसीआई) ने कारण बताओ नोटिस जारी किया था।  इस पत्रकारिता जगत के चर्चित मामले पर दैनिक भास्कर की ओर से कहा गया है कि हम अपने फ्रीलांस पत्रकार सिद्धार्थ राजहंस के धोख़े का शिकार हुए हैं, उन्होंने हमसे जालसाज़ी की है, हम उनके ख़िलाफ़ क़ानूनी क़दम उठा रहे हैं, साथ ही फिनलैंड के प्रधानमंत्री कार्यालय और दूतावास को माफ़ीनामा भी भेज रहे हैं।  प्रधानमंत्री के इस फर्जी इंटरव्यू के फर्जी वाडे के बारे में दैनिक भास्कर की और से खुलासा किया गया कि, अखबार ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विश्व की सबसे युवा महिला प्रधानमंत्री सना मरीन का इंटरव्यू करने की योजना बनाई. इसके लिए इन्दौर मध्य प्रदेश के मूल निवासी अमेरिकी टेक्नोक्रेट सिद्धार्थ राजहंस से संपर्क किया, जिन्होंने खुद को संयुक्त राष्ट्र से जुड़ा हुआ बताते हुए साक्षात्कार लाने का विश्वास दिलाया. इसके लिए उन्होंने अपने मेहनताने के 35 हजार सहित करीब साढ़े तीन लाख रु...

कोरोना फर्जी मैसेज अपील - सोशल साइट्स के तथाकथित फोक्टे फारवर्डियो को समझाए फारवर्ड होते फर्जी मैसेज पर रोक लगाए।

Image
स्थिति की गंभीरता को समझिए देश के प्रधानमंत्री ने जनता कर्फ्यू की अपील करी ....  मेरा आपसे और सभी साथियों से हाथ जोड़कर अनुरोध निवेदन है कि कोरोना से सम्बंधित मैसेज फारवर्ड करने वालों को सावधान करे..... बगैर कन्फर्म करे किसी तरह का मैसेज फारवर्ड न करे कोशिश तो यही करे की कोई मैसेज फारवर्ड ही ना करें .....  कुछ दिन पहले इन्दौर के तिलक नगर का एक मैसेज चल गया और फिर नगर निगम आयुक्त के नाम से एक फर्जी मैसेज फारवर्ड हुआ ..... इस गंभीर स्थिति में हम सबकी जवाबदेही बढ रही है...... इस वक्त ये सोशल साइट्स पर उभर आऐ... फोक्टे फारवर्डिया पत्रकारों.... या कहो फोक्टे फारवर्डियो की ऐसी गतिविधियों पर तुरंत रोक लगाने की जरूरत है ...  मै अपने तह प्रयास कर रहा आपसे भी और अपने सभी साथियों से मेरे इस प्रयास में साथ देने और ऐसे ही प्रयास करने का अनुरोध करता हूँ कि वे सभी से ज्यादा से ज्यादा अपील कर उन्हें समझाऐ निवेदन करे कि कोरोना से सम्बंधित कोई भी मैसेज फारवर्ड ना करें। ...... अगर बहुत ही ज्यादा जरूरी है तो शत प्रतिशत कन्फर्म कर फारवर्ड करे। 🙏

कौन बनेगा मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री, भाजपा में शुरू हुई मुख्यमंत्री पद के लिए जोड़तोड़,शिवराज सिंह चौहान , नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय, नरोत्तम मिश्रा अन्तिम चार में।

Image
 भोपाल। प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपना स्तीफा महामहिम राज्यपाल को सौप दिया है। भाजपा में नई सरकार के गठन की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। भाजपा सरकार का नेतृत्व कौन करेगा, इसे लेकर खींचतान शुरू हो गई है।  फिलहाल सारे मोर्चो पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नेतृत्व कर रहे थे, लेकिन अगला सीएम कौन होगा, इसे लेकर भाजपा नेतृत्व ने पत्ते नहीं खोले हैं। पार्टी नेताओं का कहना है कि नेतृत्व का फैसला हाईकमान ही करेगा। संभावित भाजपा सरकार में मंत्री पद के लिए भी दावेदारों के बीच जोर-आजमाइश शुरू हो जाएगी। सिंधिया गुट के जिन 22 विधायकों ने इस्तीफे दिए हैं, उनमें से भी कुछ को मंत्री बनाया जा सकता है। हालांकि उन्हें छह माह में विधानसभा उपचुनाव जीतना होगा, तभी मंत्री पद कायम रह सकेगा।  पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा कांग्रेस का दामन छोड़ने के बाद ये तो तय माना जा रहा था कि अब प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी। शिवराज सिंह, नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय, नरोत्तम मिश्रा अन्तिम चार में -  भाजपा की तरफ से अभी मुख्यमंत्री पद के चार दावेदार सक्रिय ह...