Posts

स्कूल ऑफ एक्सीलेस फॉर आई की नियुक्तियों में अनियमितता के साथ भ्रष्टाचार का खेल।

Image
  हड्डी के डाक्टर को बनाया नेत्र रोग उपकरण खरीदने का प्रभारी, गाईड लाईन की अनदेखी कर की डॉक्टरों की नियुक्ती। इन्दौर- स्कूल ऑफ एक्सीलेंस फॉर आई में दो डॉक्टरों की नियम विपरित नियुक्ति के साथ ही अन्य विभागों में भी पद के अनुसार अयोग्य डाक्टरों कि, की जा रही और की गई नियुक्तियों में भी अनियमितताओं के चलते प्रदेश के सबसे बड़े सस्थांनो में शामिल इस गौरवपूर्ण सस्थान के कर्ताधर्ताओ पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लग रहें है।  प्रदेश में नेत्र रोग की सबसे बडी संस्थान स्कूल ऑफ एक्सीलेस फॉर आई में विगत दिनो हुई डॉ.मीता जोशी एवं डॉ.टीना अग्रवाल की नियुक्ति को लेकर आप्टोमेट्रिस्ट फेडरेशन का कहना है कि अपनी मर्जी से प्रबंधन ने ये नियुक्ति की है । इसमें एमसीआई गाईड लाईन का अनदेखी कर प्रबंधन ने भ्रष्टचार करके नियुक्ति की गई है । आप्टोमेट्रिस्ट फेडरेशन के अध्यक्ष कमल गोस्वामी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आरोप लगाया कि सभी डॉक्टरों की नियुक्ति की उच्चस्तरीय जांच होना चाहिये जिससे एमजीएम मेडिकल कॉलेज में जो भ्रष्टचार हो रहा वह उजागर हो सके और उसमें जो भी दोषी अधिकारी एवं डीन शामिल पाये जाते है तो उन...

मतदाता के साथ भयंकर मजाक - एक ही घर में साथ साथ रह रहे पति पत्नी के लिए अलग अलग वार्ड और मतदान केन्द्र ।

Image
  इंदौर-  वोटर लिस्ट में नाम न होना , पति के नाम की जगह पिता का नाम या पति को पिता बना देने जैसी गलतिया तो अब न मतदाता और न ही जवाबदार अधिकारियों कर्मचारियों के लिए गंभीर बात रही है इसकी त़ो उन्हे आदत सी पड गई है परन्तु इन्दौर के इस बार के नगर निगम चुनाव में एक बहुत ही बेहतरीन लेकिन हास्यास्पद गलती सामनें आई है जिस के साथ यह हादसा हुआ व़ भी हैरान तथा जिस जिस ने इसे सुना वह भी पेट पकड़ हसंने को मजबूर हो गया ।  जानकारी के अनुसार इन्दौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक पांच में कनाड़िया रोड 122 संविद नगर में रहने वाला महाजन परिवार अभी तक वार्ड 42 साकेत नगर में वोट डालता आया है लेकिन इस बार इस परिवार के पास जो मतदाता पर्चियां पहुंची हैं , उसमें आधे सदस्यों को वार्ड 49 तिलक नगर में वोट डालने जाना है, परिवार के मुखिया रमेश महाजन , उनके लड़के अभिषेक महाजन और शैलेन्द्र महाजन का मतदान केंद्र 1107 पीडब्ल्यूडी दफ्तर है । रमेश महाजन की पत्नी कमल महाजन और लड़के शैलेन्द्र महाजन की पत्नी रश्मि महाजन को वार्ड 49 के  मतदान केंद्र 1273 श्रीकृष्ण पब्लिक स्कूल तिलक नगर मेनरोड पर वोट डालने जाना ह...

सट्टा बजार और उदयपुर ने ढहा दिया संजय शुक्ला का किला। एक से पांच लाख के डिफरेंस की चल रही बातें।

Image
इन्दौर - अस्सी के दशक में इन्दौर के चुनावी समर में एक उम्मीदवार उतरा था नरेन्द्र जैन "आलीजॉ", स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में  पूरे इन्दौर को हिलाके रख दिया था उसने, .... अखबारों के चुनावी पृष्ठ पर पार्टियो के अधिकृत उम्मीदवारों से अधिक हाईलाइट वह रहता था एक पैसे का विज्ञापन नही दिया था उसने ....फिर भी मजबूरी थी अखबारों की, "जनता की डिमांड" आजकल की टीआरपी की तरह ....जबकी वह खुद कहीं प्रचार के लिए नही जाता था बस अपने घर की तीसरी मंजिल की बालकनी पर ही खड़े होकर सामने सड़क पर इकठ्ठा हुई जनता से वोट की अपील करता था वह भी सिर्फ आधे घंटे रात नौ से साढ़े नौ बजे फिक्स टाईम,..... हजारो की तादात में इन्दौरी जनता उमड़ पडती, जो एक बार उसको सुनने जाता फिर रोजाना जाता और "अपने साथ दस बीस" को और ले जाता.... एक तरफा जलवा चला था उसका माहौल बन गया था...... हार जीत की बात क्या रही ये तो जो लोग आलीजॉ को जानतें है उन्हे याद है, बाकी के लिए सस्पेंस ही रहने दो .... और करीब तीन साल पहले संसदीय चुनाव में बीजेपी ने भारी "ऊंहापोह" के बाद इंजिनियर शंकर लालवानी को सासंद प्रत्याशी ...

इन्दौर का महापौर "पत्रकार" होगा, एकमत से नाम तय । ::दिल्ली से स्वीकृति भोपाल पहुंची विपक्ष भी सहमत::

Image
इन्दौर- (आनन्द पुरोहित ) नगर निगम चूनावों के लिए कोर्ट के आदेश के बाद हुई घोषणा से पहले ही शहर के "भावी" महापौर टिकिट मिलें बगैर ही सक्रिय हो खम ठोक रहे थे घोषणा के बाद उनमें से त़ो सब चुप पर खबरनवीसों की पौ बारह हो रही सब अपने अपने ज्ञान गणित के साथ विश्वस्त सूत्रों का हवाला दे इसका पक्का हो गया या उसका पक्का हो गया कर रहें, ....मतलब चौदह पत्रकार और चौसठ कयास ....... पब्लिक भी चाव से पढ रही कि कहीं उनके भीया भाभी या दीदी का नाम तो फाईनल नि हो गया परन्तु दो तीन दिन बाद तो वो भी कड्ल्ला गई, कि ये क्या नाटक नौटंकी मचा रखी चाहें जिसका नाम उछाले जा रिये इतने में कोर कमेटी की बैठक का फरमान आ गया सूचना के बाद भी मैं तो़ नही गया परन्तु भाई लोगो के फोन पे फोन मोबाइल पर मोबाइल आने लगे बस एक ही बात भिया किसका हुआ फाइनल ......अब क्या बोलू उनको ....आखिरकार गाड़ी निकाल कार्यालय जाने का मन बनाया जैसे ही पिपली बाजार चौराया पार किया तो देखा गुरूद्वारे के वहां तक जाम लगा अपन ने बाईक इमामबाड़े वाली गली में डाल गोपाल मंदिर राजबाड़े की तरफ से निकलने की सोची, यादें ताजा हो गई जीर्णोद्वाररत गोपाल मंद...

डिजिटल बुक "बाला साहेब का एकलव्य" का विमोचन ।

Image
 इन्दौर - खबरों के तेजी होते डिजिटलाइजेशन के साथ ही किताब एवं पत्र पत्रिका जगत मे भी इस इन्टरनेट टेक्नालाजी का स्वागत करतें इसे तकरीबन पूर्ण रूप से अपने समर्थन के साथ अपना लिया है इसी के चलते  हिन्दू हृदय सम्राट सर सेनापति श्रद्धेय शिव सेना प्रमुख व लेखक मोहन पालीवाल के 50 वर्षों के संबंध  की राजनीति के विश्लेषण पर पब्लिश डिजिटल बुक "बाला साहेब का एकलव्य" का विमोचन इन्दौर के ग्रेटर बाबा परिसर में हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा . अण्णा महाराज एवं अर्न्तराष्ट्रीय विश्व हिन्दू परिषद के पूर्व अध्यक्ष तथा हिमाचल के पूर्व गर्वनर न्यायधीश वि.एस. कोकजे थे। डिजिटल फार्मेट में पब्लिश बुक "बाला साहेब का एकलव्य" दुनिया के तकरीबन 72 देशों में पढ़ी जावेगी इस बुक का अनुवाद विभिन्न भाषाओं में भी किया जावेगा, डिजीटल बुक "बाला साहेब का एकलव्य" के इस भव्य विमोचन आयोजन में दिगम्बर जैन समाज के माननीय नरेन्द्र वेद, वरिष्ठ अधिवक्ता व नेता अनिल त्रिवेदी, वरिष्ट पत्रकार उमेश रेखेजी, कीर्ति राणा सतीश जोशी , ओमप्रकाश फरकिया , मांगीलाल चौहान , दिलीप मिश्रा , नव निर्माण सेना मध्यप्रद...

चारो और से बंद डीपी के जंगले में बाइक ....कैसे पहुंच गई देखकर हैरान रह जाऐगे.।

Image
 सुनसान खाली रोड़ पर अपनी ही मस्ती में जा रहें बाइक सवार की बाइक अचानक गायब हो गई, उसे कुछ समझ ही नहीं आया वह इधर उधर देखने लगा कि बाइक कहां गई पर उसे नहीं दिखी । बाइक सवार आराम से अपनी बाइक पर जा रहा,रोड़ एकदम खाली,न आगे कोई न पीछे, न ट्रक न कार,न रिक्शा न साईकल और तो और न ही कोई ठेले वाला और न कोई दीवार, एकदम खाली रोड़ अचानक उसके नीचे से बाइक निकल कर कहां चली गई उसे कुछ समझ ही नहीं आया, वो तो लोगो ने देखा और विडियो बनाने लग गये उनमें से ही एक ने विडियों हमें भेजा आपके लिए....तो़ देखिये जानिये और समझियें फिर बताईयें ...... चारों तरफ से बंद डीपी के जंगले में बाइक ऐसे पहुंच गई विडियो देखे क्लिक कर यहां ....... 👇

शेर ने कुत्तो के भौकने से डरकर बदल लिया अपना रास्ता। Tiger scared of barking of dogs.

Image
 गर्मियों की छुट्टियों में टाइगर रिजर्व सैलानियों की पहली पसंद बने हुआ है। जहां पर बड़ी संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं इन टाइगर रिजर्व में सैलानियों को आसानी से बाघों के दीदार तो होते ही है उन्हें इस तरह के कुछ अनोखे नजारे भी देखने को मिल जाते हैं ऐसे ही एक अनोखे नजारें में देखनेे को मिला कि जंगली कुत्तों ने बाघ को भौकंते हुए किस तरह डराकर भगा दिया। अपने आप में अनोखे इस पूरे नजारे को सैलानियों ने अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया। अब वीडियो सोशल साइट्स पर जमकर वायरल हो रहा है। यह अनोखा नजारा है मध्यप्रदेश में सिवनी के पेंच टाइगर रिजर्व का । शनिवार की सुबह पेंच टाइगर रिजर्व के तेलिया बफर जोन में जंगली कुत्तों ने बाघ को भौंक भौंक कर भगा दिया। या यें भी कह सकते कि कुत्तों के झुंड को देखकर अकेले बाघ ने अपना रास्ता बदल लिया। ........ देखिये आप भी कुत्तो के भौंकने  से शेर को रास्ता बदलते हुए......क्लिक कर यहां 👇