मतदाता के साथ भयंकर मजाक - एक ही घर में साथ साथ रह रहे पति पत्नी के लिए अलग अलग वार्ड और मतदान केन्द्र ।

 इंदौर-  वोटर लिस्ट में नाम न होना , पति के नाम की जगह पिता का नाम या पति को पिता बना देने जैसी गलतिया तो अब न मतदाता और न ही जवाबदार अधिकारियों कर्मचारियों के लिए गंभीर बात रही है इसकी त़ो उन्हे आदत सी पड गई है परन्तु इन्दौर के इस बार के नगर निगम चुनाव में एक बहुत ही बेहतरीन लेकिन हास्यास्पद गलती सामनें आई है जिस के साथ यह हादसा हुआ व़ भी हैरान तथा जिस जिस ने इसे सुना वह भी पेट पकड़ हसंने को मजबूर हो गया । 

जानकारी के अनुसार इन्दौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक पांच में कनाड़िया रोड 122 संविद नगर में रहने वाला महाजन परिवार अभी तक वार्ड 42 साकेत नगर में वोट डालता आया है लेकिन इस बार इस परिवार के पास जो मतदाता पर्चियां पहुंची हैं , उसमें आधे सदस्यों को वार्ड 49 तिलक नगर में वोट डालने जाना है, परिवार के मुखिया रमेश महाजन , उनके लड़के अभिषेक महाजन और शैलेन्द्र महाजन का मतदान केंद्र 1107 पीडब्ल्यूडी दफ्तर है । रमेश महाजन की पत्नी कमल महाजन और लड़के शैलेन्द्र महाजन की पत्नी रश्मि महाजन को वार्ड 49 के  मतदान केंद्र 1273 श्रीकृष्ण पब्लिक स्कूल तिलक नगर मेनरोड पर वोट डालने जाना होगा इन्हे वहीं की मतदाता पर्ची मिली है। कनाड़िया रोड की मस्जिद वाली लेन वार्ड 49 में आती है , मकान नंबर 1 से 295 तक वार्ड 42 में पहले से शामिल हैं । इस बार बीएलओ पर्ची लेकर पहुंचे , तो पता चला कि परिवार के कुछ सदस्यों के नाम दूसरे वार्ड में जोड़ दिए गए हैं । यही नही जानकारी ये भी आ रही कि कनाड़िया रोड पर रहने वाले दो सौ से ज्यादा परिवारों के सदस्यों के नाम एक से दूसरे वार्ड में जोड़ दिए गये हैं, अभी तो महाजन परिवार में हुआ यह अद्भुत करिश्मा सामनें आया है ऐसे कौतुक और भी हो सकते है,बताया जा रहा है कि ऐसा नए सिरे से वार्ड परिसीमन के बाद हुआ है, कनाड़िया रोड के हनुमान मंदिर और जैन मंदिर वाली लेन में जितने भी मकान है, उन्हें वार्ड 42 में शामिल किया गया था । 

आठंवा आश्चर्य - बंद डीपी बाक्स में कैसे पहुंची बाइक देखिए क्लिक कर यहां 👇



Comments

Popular posts from this blog

मिच्छामि दुक्कडं और खमत खामणा में क्या फर्क है ? क्षमापर्व के लिए कौनसा शब्द उपयुक्त है कृपया विचार करे। एक जैन धर्मावलंबी की फेसबुक अपील।

कोरोना योद्धा कोरोना की चपेट में, 6 डाक्टर, नर्स और पुलिसकर्मी पॉजिटिव, 6 कोरोना ….3 जवान संक्रमित थाने को किया जा रहा सील।

अभ्युदय में चौसठ कलाओं का जीवंत प्रदर्शन करने वाले श्री उमिया पाटीदार स्कूल के मेधावी विद्यार्थी।