डिजिटल बुक "बाला साहेब का एकलव्य" का विमोचन ।
इन्दौर - खबरों के तेजी होते डिजिटलाइजेशन के साथ ही किताब एवं पत्र पत्रिका जगत मे भी इस इन्टरनेट टेक्नालाजी का स्वागत करतें इसे तकरीबन पूर्ण रूप से अपने समर्थन के साथ अपना लिया है इसी के चलते हिन्दू हृदय सम्राट सर सेनापति श्रद्धेय शिव सेना प्रमुख व लेखक मोहन पालीवाल के 50 वर्षों के संबंध की राजनीति के विश्लेषण पर पब्लिश डिजिटल बुक "बाला साहेब का एकलव्य" का विमोचन इन्दौर के ग्रेटर बाबा परिसर में हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा . अण्णा महाराज एवं अर्न्तराष्ट्रीय विश्व हिन्दू परिषद के पूर्व अध्यक्ष तथा हिमाचल के पूर्व गर्वनर न्यायधीश वि.एस. कोकजे थे।
डिजिटल फार्मेट में पब्लिश बुक "बाला साहेब का एकलव्य" दुनिया के तकरीबन 72 देशों में पढ़ी जावेगी इस बुक का अनुवाद विभिन्न भाषाओं में भी किया जावेगा, डिजीटल बुक "बाला साहेब का एकलव्य" के इस भव्य विमोचन आयोजन में दिगम्बर जैन समाज के माननीय नरेन्द्र वेद, वरिष्ठ अधिवक्ता व नेता अनिल त्रिवेदी, वरिष्ट पत्रकार उमेश रेखेजी, कीर्ति राणा सतीश जोशी , ओमप्रकाश फरकिया , मांगीलाल चौहान , दिलीप मिश्रा , नव निर्माण सेना मध्यप्रदेश के अध्यक्ष एवं पत्रकार चन्द्रकांत कुंजीर , देवेन्द्र साहू , एम.एन.एस. न्यूज चैनल के सम्पादक सुनिल शर्मा मुम्बई ,घनश्याम दुबे एम.एल.ए. शिव सेना , पूर्व खेल मंत्री गुलाब राव गावंडे महाराष्ट्र व इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकारों का सम्मान भी किया गया । इस अवसर पर प्रथम उत्तर भारतीय शिव सैनिक एवं शिवसेना म.प्र. स्थापना प्रमुख तथा उत्तर भारत के वरिष्ठ नेता मोहन पालीवाल ने बताया कि अडियो डिजिटल एवं शिवसेना का डिजिटल फोटो एलबम भी प्रकाशित किया जावेगा । कार्यक्रम में शिव छत्रपति शिवाजी महाराज के चित्र भी उपस्थित जनों को भेट स्वरूप दिये गये । श्री पालीवाल ने हिन्दू वादी जनता से अपील की है कि इस डिजिटल बुक को अवश्य पढ़े कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित जनों के प्रति आभार वरिष्ठ अधिवक्ता ' गोपाल जोशी ' राही' ने व्यक्त किया ।
रोमाचंक विडियो शेर से आमना सामना देखने के लिए क्लिक करें यहां..
👇

Comments
Post a Comment