Posts

दो मुन्नाभाई सहित छ को पांच पांच साल की सजा, जुर्माना भी Madhya Pradesh PMT Case में दो साल्वर, दो दलाल भी आरोपित।

Image
 ग्वालियर - व्यापमं (व्यावसायिक परीक्षा मंडल) द्वारा 20 जून 2010 को आयोजित प्री मेडिकल टेस्ट (पीएमटी) मे टेस्ट सेंटर पी जी कालेज गुना में प्रदीप उपाध्याय और परवेज आलम पेपर देने आए थे। परीक्षा हाल में निरिक्षको को परीक्षार्थियों के चेहरे और फार्म पर लगे फोटो के मिलान के बाद संदेह हुआ था पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया था कि वे दोनों साल्वर के रूप में परीक्षा देने आए हैं। प्रदीप उपाध्याय अवधेश कुमार की जगह और परवेज आलम राजेश बघेल की जगह पेपर दे रहे थे, केंद्राध्यक्ष ने दोनों को पकड़ने के बाद पुलिस के सुपुर्द कर दिया था। सीबीआई के विशेष सत्र न्यायालय में आज उनके सहित उनके साथ के अन्य आरोपियों को भी सजा सुनाई।  सीबीआई के विशेष सत्र न्यायालय ने सोमवार को पीएमटी कांड के छह आरोपितों को पांच-पांच साल की सजा सुनाई है। साथ ही 3700 रुपये का जुर्माना लगाया है। कोर्ट ने आरोपितों को सजा काटने के लिए जेल भेज दिया है। जिन्हें सजा सुनाई गई है, उनमें साल्वर, छात्र व दलाल शामिल हैं।  दोनों मुख्य आरोपितों ने पुलिस को बताया था कि कि उन्हें हरिनारायण सिंह व वेदरतन लेकर आए थे । इसके बदले में उ...

बिजली विभाग की वर्कशॉप में ही शार्ट सर्किट...लगी आग, .. हुआ लाखों का नुकसान

Image
ज्योति नगर स्थित विद्युत वितरण कंपनी की मुख्य वर्कशॉप में भीषण आग लग गई वर्कशॉप विद्युत विभाग की रहवासी कालोनी में स्थित होने तथा उसके समीप विद्युत वितरण कंपनी का शहर मुख्य कार्यालय है जहां से आग लगने के बाद दहशत के कारण रहवासी और कर्मचारी निकलकर बाहर आ गए तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। एमपीईबी के मुख्य वर्कशॉप में आग लगने से पूरे शहर की बिजली गुल हो गई। एमपीईबी के कर्मचारियों के अनुसार वर्कशॉप में ताला लगा था वह बंद थी इसके बाद आगजनी की यह घटना घटित हुई, आगजनी का मुख्य कारण शॉर्ट सर्किट ही हो सकता है।  ज्ञात हो कि ज्योतिनगर उज्जैन में ही एमपीईबी (MPEB) का मुख्य वर्कशॉप है. यहां पर ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग (transformer repairing) भी होते हैं बुधवार की शाम यहां पर अचानक आग लग गई, और वह तेजी से फैलने लगी, आग की लपटे इतनी ऊंची थी कि वे कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रही थी। देखिए विडियो में... आग का रूप......   यहां 👇क्लिक कर  आगजनी की घटना की खबर फैलने और शहर की बिजली गुल होने के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई पूरे इलाके में दहशत का माहौल निर्मित हो गया फायर ब...

कचौरी के लिए रोकी ट्रेन, कार वाले जिस तरह कार रोक कार में बैठे बैठे लेते सामान ट्रेन ड्राइवर इंजन में बैठे बैठे ले रहा कचोरी।

Image
 रोड साईड की दुकानों पर बहुत बार मोटर साइकिल, बाईक या अन्य दोपहिया वाहनों सहित कार में बैठे बैठे ही लोगों को सामान खरीदते देखा होगा वे, अपने दो पहिया या चार पहिया वाहनों को बिल्कुल दुकान के सामने लाकर खड़ा करते हैं और वाहन में बैठे हुए ही सामान लेते हैं और शायद इसमें वे अपना बड़प्पन समझते हैं जबकि ये उनकी मूर्खता को उनकी जाहिलता को ही जाहिर करता है, जो लोग अपनी ऐसी मूर्खतापूर्ण हरकत को शान समझते अपने आपको बड़ा आदमी मानते तो उनको बता दे कि आप उसके सामने तो कुछ भी नहीं हो जिसने अपने शौक का सामान लेने के लिए ट्रेन ही दुकान के पास रोकने दी और इंजन में बैठे बैठे ही सामान लिया.......  और सामान भी क्या "कचोरी" .... जी हां कचोरी... स्वाद के शौकीन इस ड्राइवर ने कचोरी के लिए रेलवे स्टेशन के पहले आउटर पर ट्रेन रोक दी वजह कचोरी की दुकान का आउटर के पास स्थित होना ही है और कचोरी वाले ने जैसे ही पोलिथिन के कैरी बेग में रखी कचोरिया ट्रेन ड्राइवर को दी उसने ट्रेन आगे बढा दी, आउटर के रोड़ क्रासिंग पर गेट खुलने के इंतजार में खड़े खड़े वाहन चालकों मे से किसी ने इसका विडियो बना सोशल साइट्स पर पोस...

जेल में जिम....सिक्स पैक , बनाऐंगे कैदी अब और बनेगे बाडी बिल्डर, वेटलिफ्टर लिफ्टर।

Image
 विभिन्न अपराधों में सजायाफ्ता कैदियों को अभी तक तो जेल में रहते भी पीएचडी कर डाक्टर बनते या अन्य किसी कोर्स की पढ़ाई लिखाई कर उसमें सर्वोच्च डिग्री हासिल करने की खबरें आती रहती थी, यहीं नही तकनीकी के भी किसी विशेष क्षेत्र जैसे वेल्डर, कारपेन्टर, मैकेनिक, इलेक्ट्रिशियन, बुनकर या माली का कार्य सीख कुशल कारीगर बनते सुना था, इसी कड़ी में अब कैदियों को बाडी बिल्डर और वेटलिफ्टर भी बनते देखा जा सकेगा।  देखिए विडियो... बुलंदशहर जेल की जिम का..... यहां 👇क्लिक कर....  इस आश्चर्यचकित करने वाली प्रशंसनीय पहल की शुरुआत यूपी के बुलंदशहर की केंद्रीय जेल में हो चुकी है जहां कैदियों के लिए कोरोना की तीसरी लहर के दौरान पूर्णतः सुसज्जित जिम स्थापित किया गया था, उद्देश्य कैदियों को एक्सरसाइज करा चुस्त दुरुस्त रखना था।  दरअसल जेल प्रशासन की तरफ से सरकार को कोरोना संक्रमण काल के दौरान कैदियों को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए जेल में जिम स्थापित करने का प्रस्‍ताव भेजा गया था जो क‍ि मंजूर हो गया। जेल प्रशासन ने तुरंत इसकी स्थापना की तैयारियां शुरू कर दी, इस प्रशंसनीय कार्य की खबरें आने के साथ...

सनातनी अजान - प्रभु श्री राम का सुमिरन अजान के अंदाज में, शिव मंदिर में हो रहा।

Image
सनातनी अजान, हैरान हो रहे क्या, इस नाम को पढकर तो विडियो में सुन सच जानिये , प्रभु श्री राम के उच्चारण को अजान की तरह सुमिरन करने का यह विडियो सोशल साइट्स पर इसी हेडिंग के साथ वायरल हो रहा है।  बता दे कि सोशल साइट्स के कारण ही इतनी तीव्रता से राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय बहस का मुद्दा बन चुका भारत के कर्नाटक से उठा हिजाब का बवाल अभी अपने अंजाम तक पहुंचा भी नहीं कि यह सनातनी अजान का विडियो भी आ गया, इसे हर मंदिर में शुरू करवाने की मांग के साथ अब इस पर प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो सकता है। देखिए और सुनिए आप भी सनातनी अजान को......     .... यहां 👇क्लिक कर......  सोशल साइट्स पर पोस्ट फारवर्ड इस विडियो में स्पष्ट सुना जा सकता है कि किस तरह प्रभु श्री राम के नाम को अजान के अंदाज में सुमिरन किया जा रहा है, ग्वालियर के एक मंदिर में सनातनी अजान के हेडिंग कैप्शन के साथ फारवर्ड इस विडियो में एक निर्माणाधीन शिव मंदिर को दिखाया जा रहा है, विडियो में भगवा वस्त्र धारण किए एक व्यक्ति जो कि मंदिर के पुजारी अथव महंत या गुरु जो भी है विडियो शूट करने वाले को शूटिंग हेतु निर्दे...

ट्राफिक पुलिस की दादागिरी से परेशान वाहन चालक, चेकिंग के दौरान चला रहे हाथ... कर रहे दुर्व्यवहार....

Image
 नम्बर वन शहर के रूप में अपनी पहचान बना चुके और मध्यप्रदेश की व्यावसायिक राजधानी माने जाने वाले शहर इन्दौर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद शहर के ट्राफिक सुधार की सर्वोच्च प्राथमिकता के चलते ट्राफिक पुलिस ने सघन चेकिंग के साथ वाहन चालकों को समझाईश सलाह देने का अभियान सा शुरू किया हुआ है, और इन्दौर ट्राफिक पुलिस के इस अनूठे अभियान की चहुंओर प्रशंसा की जा रही है परन्तु कुछेक पुलिसवालों के ऐसे व्यवहार से पूरा अभियान कलंकित होने लगता है.. अभी तक तो ट्राफिक पुलिस वाले चालानी कार्यवाही की आड़ में रिश्वतखोर के रूप में बदनाम होते रहते थे अब ऐसे तो दादागिरी भी उस दाग में शामिल हो जाएगी। देखिए विडियो यहां 👇क्लिक कर

रिश्वत और पुलिस... कबाड़ी रिश्वत लेते हुए सब इंस्पेक्टर हुए कैमरे में कैद ..

Image
 पुलिस वालों के रिश्वत लेते विडियो सोशल साइट्स (social sites) पर अक्सर वायरल (viral) होते रहते हैं और इसमें मध्यप्रदेश तथा उत्तरप्रदेश में तो सिरमौर बनने की जैसे होड़ लगी हुई है... शायद यहां रिश्वत (bribe) को कानूनन फीस का दर्जा मिला हुआ है अथवा कुछेक पुलिसवालों  (police men) ने तो जैसे रिश्वत को अपना हक अपना अधिकार माना हुआ है,... जो भी इनके सम्पर्क में आता, चाहे वह इनके पास अपनी किसी परेशानी या मजबूरी में आया हो अथवा इनके अधिकार क्षेत्र की जद में जो भी आता भले ही वो कितना भी बेबस हो लाचार हो कमोबेश उन सभी से रिश्वत के बतौर कुछ भी लेते ही हैं,... अपनी मानवीय संवेदनाओं को मारकर, उसकी मजबूरी, बेबसी का एक तरह से दंड देते ये... कुछेक पुलिसवाले उसे।  ऎसा ही एक मामला कबाड़ के व्यापारी से सब इंस्पेक्टर के रिश्वत लेने का उजागर हुआ है जिसे कबाड़ व्यापारी के ही किसी साथी ने विडियो बना सोशल साइट्स पर वायरल कर दिया। बहोड़ापुर थाना ग्वालियर मध्यप्रदेश के एक पुलिस अधिकारी के इस विडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि वो पुलिस सब इंस्पेक्टर किस तरह अधिकार के साथ अपना हक समझते हुए उ...