कचौरी के लिए रोकी ट्रेन, कार वाले जिस तरह कार रोक कार में बैठे बैठे लेते सामान ट्रेन ड्राइवर इंजन में बैठे बैठे ले रहा कचोरी।

 रोड साईड की दुकानों पर बहुत बार मोटर साइकिल, बाईक या अन्य दोपहिया वाहनों सहित कार में बैठे बैठे ही लोगों को सामान खरीदते देखा होगा वे, अपने दो पहिया या चार पहिया वाहनों को बिल्कुल दुकान के सामने लाकर खड़ा करते हैं और वाहन में बैठे हुए ही सामान लेते हैं और शायद इसमें वे अपना बड़प्पन समझते हैं जबकि ये उनकी मूर्खता को उनकी जाहिलता को ही जाहिर करता है, जो लोग अपनी ऐसी मूर्खतापूर्ण हरकत को शान समझते अपने आपको बड़ा आदमी मानते तो उनको बता दे कि आप उसके सामने तो कुछ भी नहीं हो जिसने अपने शौक का सामान लेने के लिए ट्रेन ही दुकान के पास रोकने दी और इंजन में बैठे बैठे ही सामान लिया....... 


और सामान भी क्या "कचोरी" .... जी हां कचोरी... स्वाद के शौकीन इस ड्राइवर ने कचोरी के लिए रेलवे स्टेशन के पहले आउटर पर ट्रेन रोक दी वजह कचोरी की दुकान का आउटर के पास स्थित होना ही है और कचोरी वाले ने जैसे ही पोलिथिन के कैरी बेग में रखी कचोरिया ट्रेन ड्राइवर को दी उसने ट्रेन आगे बढा दी, आउटर के रोड़ क्रासिंग पर गेट खुलने के इंतजार में खड़े खड़े वाहन चालकों मे से किसी ने इसका विडियो बना सोशल साइट्स पर पोस्ट कर दिया। 

देखिए विडियो यहां 👇 क्लिक कर


 
कचोरी के लिए ट्रेन रोकने का यह वाकया राजस्थान के अलवर का है जहां कचौरी खाने के लिए ट्रेन के इंजन लोको पायलट ने स्टेशन से पहले आउटर पर ट्रेन रोक दी थी इस दौरान फाटक बंद होने के चलते दोनों तरफ लोग ट्रेन के निकलने का इंतजार करते रहते हैं। अलवर की कचौरी लेने के लिए स्टेशन से पहले फाटक पर ट्रेन को रोकने का वीडियो वायरल होने के बाद संबंधित अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया और स्टेशन सुपरिटेंडेंट सहित पांच को सस्पेंड कर दिया।



Comments

Popular posts from this blog

मिच्छामि दुक्कडं और खमत खामणा में क्या फर्क है ? क्षमापर्व के लिए कौनसा शब्द उपयुक्त है कृपया विचार करे। एक जैन धर्मावलंबी की फेसबुक अपील।

कोरोना योद्धा कोरोना की चपेट में, 6 डाक्टर, नर्स और पुलिसकर्मी पॉजिटिव, 6 कोरोना ….3 जवान संक्रमित थाने को किया जा रहा सील।

अभ्युदय में चौसठ कलाओं का जीवंत प्रदर्शन करने वाले श्री उमिया पाटीदार स्कूल के मेधावी विद्यार्थी।