रिश्वत और पुलिस... कबाड़ी रिश्वत लेते हुए सब इंस्पेक्टर हुए कैमरे में कैद ..
पुलिस वालों के रिश्वत लेते विडियो सोशल साइट्स (social sites) पर अक्सर वायरल (viral) होते रहते हैं और इसमें मध्यप्रदेश तथा उत्तरप्रदेश में तो सिरमौर बनने की जैसे होड़ लगी हुई है... शायद यहां रिश्वत (bribe) को कानूनन फीस का दर्जा मिला हुआ है अथवा कुछेक पुलिसवालों (police men) ने तो जैसे रिश्वत को अपना हक अपना अधिकार माना हुआ है,... जो भी इनके सम्पर्क में आता, चाहे वह इनके पास अपनी किसी परेशानी या मजबूरी में आया हो अथवा इनके अधिकार क्षेत्र की जद में जो भी आता भले ही वो कितना भी बेबस हो लाचार हो कमोबेश उन सभी से रिश्वत के बतौर कुछ भी लेते ही हैं,... अपनी मानवीय संवेदनाओं को मारकर, उसकी मजबूरी, बेबसी का एक तरह से दंड देते ये... कुछेक पुलिसवाले उसे।
ऎसा ही एक मामला कबाड़ के व्यापारी से सब इंस्पेक्टर के रिश्वत लेने का उजागर हुआ है जिसे कबाड़ व्यापारी के ही किसी साथी ने विडियो बना सोशल साइट्स पर वायरल कर दिया। बहोड़ापुर थाना ग्वालियर मध्यप्रदेश के एक पुलिस अधिकारी के इस विडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि वो पुलिस सब इंस्पेक्टर किस तरह अधिकार के साथ अपना हक समझते हुए उस कबाड़ व्यवसायी से रिश्वत के पैसे ले रहा है..... ट्रांसपोर्ट नगर बहोड़ापुर में एक कबाड़ी के गोदाम के बाहर पूरे आत्मसम्मान और आत्मविश्वास के साथ बैठ रिश्वत लेते नजर आ रहा पुलिसकर्मी बहोड़ापुर थाना में पदस्थ सब इंस्पेक्टर राम अवतार तोमर है। और बहोड़ापुर ट्रांसपोर्ट नगर तोमर साहब के ही बीट एरिया में आता है। चूंकि यहां कबाड़ गोदाम में कबाडियो द्वारा कई तरह का कबाड़ लाया जाता है, एक नंबर का भी दो नंबर का भी तो बस दो नबंर वाले कबाड़ व्यवसायी अपने दो नबंर के कामों को निर्बाध रूप से करते रहने के लिए इस तरह पुलिस को हफ्ता वसूली देते हैं।
देखिए विडियो में कबाड़ी रिश्वत कैसे देते और पुलिसवाले रिश्वत कैसे लेते यहां 👇क्लिक कर
सोशल साइट्स पर वायरल विडियो के जरिए उजागर हुए बहोड़ापुर थाने के सब इंस्पेक्टर राम अवतार तोमर के रिश्वत कांड ने पुलिस महकमें में भी हड़कंप मचा दिया है, बताया जा रहा है कि ग्वालियर एसएसपी ने सीएसपी को इस पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दे दिए हैं ।
Comments
Post a Comment