जेल में जिम....सिक्स पैक , बनाऐंगे कैदी अब और बनेगे बाडी बिल्डर, वेटलिफ्टर लिफ्टर।
विभिन्न अपराधों में सजायाफ्ता कैदियों को अभी तक तो जेल में रहते भी पीएचडी कर डाक्टर बनते या अन्य किसी कोर्स की पढ़ाई लिखाई कर उसमें सर्वोच्च डिग्री हासिल करने की खबरें आती रहती थी, यहीं नही तकनीकी के भी किसी विशेष क्षेत्र जैसे वेल्डर, कारपेन्टर, मैकेनिक, इलेक्ट्रिशियन, बुनकर या माली का कार्य सीख कुशल कारीगर बनते सुना था, इसी कड़ी में अब कैदियों को बाडी बिल्डर और वेटलिफ्टर भी बनते देखा जा सकेगा।
इस आश्चर्यचकित करने वाली प्रशंसनीय पहल की शुरुआत यूपी के बुलंदशहर की केंद्रीय जेल में हो चुकी है जहां कैदियों के लिए कोरोना की तीसरी लहर के दौरान पूर्णतः सुसज्जित जिम स्थापित किया गया था, उद्देश्य कैदियों को एक्सरसाइज करा चुस्त दुरुस्त रखना था। दरअसल जेल प्रशासन की तरफ से सरकार को कोरोना संक्रमण काल के दौरान कैदियों को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए जेल में जिम स्थापित करने का प्रस्ताव भेजा गया था जो कि मंजूर हो गया। जेल प्रशासन ने तुरंत इसकी स्थापना की तैयारियां शुरू कर दी, इस प्रशंसनीय कार्य की खबरें आने के साथ अन्य संस्थाओं का सहयोग मिलने लगा समाज सेवकों की तरफ से मेट भिजवाए गए और इसके साथ ही जेल में एक व्यवस्थित जिम की शुरुआत हो गई तो ...... बुलंदशहर जिला कारागार में बंद कैदी अब बॉडी बिल्डर वेटलिफ्टर भी बन सकेंगे।
Comments
Post a Comment