बिजली विभाग की वर्कशॉप में ही शार्ट सर्किट...लगी आग, .. हुआ लाखों का नुकसान

ज्योति नगर स्थित विद्युत वितरण कंपनी की मुख्य वर्कशॉप में भीषण आग लग गई वर्कशॉप विद्युत विभाग की रहवासी कालोनी में स्थित होने तथा उसके समीप विद्युत वितरण कंपनी का शहर मुख्य कार्यालय है जहां से आग लगने के बाद दहशत के कारण रहवासी और कर्मचारी निकलकर बाहर आ गए तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। एमपीईबी के मुख्य वर्कशॉप में आग लगने से पूरे शहर की बिजली गुल हो गई। एमपीईबी के कर्मचारियों के अनुसार वर्कशॉप में ताला लगा था वह बंद थी इसके बाद आगजनी की यह घटना घटित हुई, आगजनी का मुख्य कारण शॉर्ट सर्किट ही हो सकता है। 


ज्ञात हो कि ज्योतिनगर उज्जैन में ही एमपीईबी (MPEB) का मुख्य वर्कशॉप है. यहां पर ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग (transformer repairing) भी होते हैं बुधवार की शाम यहां पर अचानक आग लग गई, और वह तेजी से फैलने लगी, आग की लपटे इतनी ऊंची थी कि वे कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रही थी।

देखिए विडियो में... आग का रूप......  यहां 👇क्लिक कर 


आगजनी की घटना की खबर फैलने और शहर की बिजली गुल होने के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई पूरे इलाके में दहशत का माहौल निर्मित हो गया फायर ब्रिगेड की दमकलों ने मौके पर पहुंच बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के साथ पच्चीस से ज्यादा पानी के टैंकर आग बुझाने में लगे, इतना अधिक पानी लगने के पीछे कारण सामने आया कि ट्रांसफार्मर लोहे के थे तथा आग बुझने के बाद ट्रांसफार्मर अगर गर्म छोड़ दिए जाते तो अंदर आईल भरा हुआ था,फिर से आग भपक सकती थी,पानी का लगातार छिड़काव कर ट्रांसफार्मर को बुझाने के अलावा पानी से ठंडा भी करने की कोशिश की गई,,,

एमपीईबी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अनुसार वर्कशॉप में ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग के लिए कई ड्रम आयल भी रखे थे आग लगने के बाद जैसे ही फैली वैसे ही आग ने उन आईल ड्रमो को भी अपनी चपेट में ले इस तरह विकराल रूप धारण कर लिया आगजनी की इस घटना में तैयार ट्रांसफार्मर, आईल सहित लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।



Comments

Popular posts from this blog

मिच्छामि दुक्कडं और खमत खामणा में क्या फर्क है ? क्षमापर्व के लिए कौनसा शब्द उपयुक्त है कृपया विचार करे। एक जैन धर्मावलंबी की फेसबुक अपील।

कोरोना योद्धा कोरोना की चपेट में, 6 डाक्टर, नर्स और पुलिसकर्मी पॉजिटिव, 6 कोरोना ….3 जवान संक्रमित थाने को किया जा रहा सील।

अभ्युदय में चौसठ कलाओं का जीवंत प्रदर्शन करने वाले श्री उमिया पाटीदार स्कूल के मेधावी विद्यार्थी।