Posts

कलेक्टर साब ये मीटिंग विटिग की मच मच छोड़ ग्राउंड जीरो पे आको कलेक्टरी की बनेठी घुमाओ।

Image
बितला रहे भिया इन्दौरी ठेठ इन्दौरी स्टाईल में बकलम आनन्द पुरोहित । भिया राओओओम..... भिया ये कोरोना तो मान ही नि रिया हेगा फिर पलटिमार को आ रिया, त्यौहारों की पूरी तरो से बारां बजाने पे ही तुला हे, लगता है कुछ न कुछ तो करना पड़ेगा भिया, पन सम्पट नि बेठ रि किसी को भी... मिटिंग पे मिटिंग ले रिये सबके सब, क्या नेता क्या अफसर, पेले ही तो संडे के संडे फिर से घर में टांग दिया इन्ने, मतलब इतवार का लाॅकडाउन तो कर ही दिया भिया , फडफडारिये भिया सब लोगओन , ताली थाली बजवई थी पिछले साल बड़े मामू ने तो सब कैसे लटूम गये थे याद हे कि नि, न अब तो सायरन व्हां हूं.... व्हां हूं..... व्हां हू.... बजा के समझा रिये अपने मामा कि मास्क लगालो रे सईसाॅट तरीकों से न सोशल डिस्टेंस भी बनाओ और जबरन मत इकलो घरो से फालतू भेगत इकठ्ठी मत करो,.... पब्लिक तो मान ले पन इन नेताओं की नेतागिरी तो इन फोक्टे भेगतियो से ही चलेगी न, तो इनको भी समझाओ, फोकट झांकी डंडे नि फिराए नि तो कोरोना भैंकर रूप से चपेटे में ले लेगा, मान जाओ टेम रैते नि तो फिर पंद्रह बीस दिन को टांग दिए जाओगे घर में, लाॅकडाउन करा के.....   और भिया इधर अफसर ...

म. प्र. श्रमजीवी पत्रकार संघ के सदस्यता कार्ड रखें युवक को नकली नोट चलाने और रखने के आरोप में गुजरात पुलिस ने पत्नी सहित किया गिरफ्तार।

Image
गुजरात पुलिस की हिरासत में मध्यप्रदेश का फर्जी नाम पता वाला, लाखो के नकली दो हजार ,पांच सौ के नोट किये जब्त। गुजरात पुलिस ने रतलाम निवासी दंपत्ति को नकली नोट के साथ हिरासत में लेकर पञकार संगठन का कार्ड बरामद किया।   रतलाम। गुजरात पुलिस ने रतलाम निवासी एक महिला पुरुष को हिरासत में लेकर इनके पास से लाखो रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं। इनके कब्जे से म. प्र. श्रमजीवी पञकार संघ का कार्ड मिला है। इस कार्ड पर रवि गुप्ता लिखा है जो जन- जन जागरण का संवाददाता और पता जय भारत नगर लिखा हुआ हैं। पुलिस की हिरासत में आए युवक ने पहले तो पुलिस को खुद का नाम रवि गुप्ता और पत्नी का नाम विभा गुप्ता बताया था।   पुलिस ने जब इनसे सख्ती से पूछताछ की तो इन्होने अपना नाम राहुल कसेरा और पत्नी का नाम मेघा निवासी माहेश्वरी धर्मशाला के पास कसारा बाजार बताया है। गुजरात पुलिस के भरोसेंमंद सूञो के मुताबिक रतलाम से एक पति-पत्नी की जोड़ी को बुधवार को कच्छ के भुज शहर में नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया गया, जिनका अंकित मूल्य लगभग 12 लाख रुपये है। दंपति, राहुल कासेरा और उनकी पत्नी मेघा ने 2000 और 500 रुपये क...

स्वच्छता सर्वेक्षण-2021- भोपाल प्रथम सिटीजन फीडबैक में अहमदाबाद दूसरे और इन्दौर पाचंवे स्थान पर। भोपाल में 3 लाख 60 हजार से अधिक शहरवासियों ने दिया सकारात्मक फीडबैक।

Image
भोपाल । स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 के सिटीजन फीडबैक घटक में शहर के नागरिक बढ़-चढ़कर अपनी सकारात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे है और अपने शहर को सिटीजन फीडबैक में पहले पायदान पर पहुंचाने के लिए कटिबद्ध है उसी के चलते भोपाल के नागरिकों ने सिटीजन फीडबैक में बाजी मारते हुए भोपाल को नम्बर वन की पायदान पर पहुंचा दिया है।  स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 के सिटीजन फीडबैक में आज दिनांक तक तक 03 लाख 60 हजार 935 फीडबैक के साथ 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों की श्रेणी में भोपाल प्रथम स्थान पर है जबकि गुजरात का अहमदाबाद दूसरे तथा इन्दौर पांचवे स्थान पर है। भोपाल संभागायुक्त एवं प्रशासक कवीन्द्र कियावत एवं निगम आयुक्त के.वी.एस.चौधरी सहित निगम प्रशासन द्वारा भी निरंतर समाज के सभी वर्गों के बीच निगम की स्वच्छता गतिविधियों में सक्रिय सहयोग करने एवं सकारात्मक फीडबैक देने हेतु निरंतर आव्हान भी किया जा रहा है। निगम प्रशासन के आव्हान पर ही बड़ी संख्या में नागरिक जहां एक ओर स्वच्छता की गतिविधियों में सक्रिय तौर पर सम्मिलित होकर शहर को साफ-स्वच्छ रखने में सहयोग कर रहे है वहीं 1969 पर कॉल कर ...

आई आर सी टी सी की, पर्यटन ट्रेनों का संचालन पुनः प्रारम्भ, कोविड एहतियात के साथ यात्री कर सकेंगे तीर्थ यात्रा। नमामि गंगे यात्रा और दक्षिण दर्शन यात्रा की बुकिंग शुरू।

Image
इन्दौर । कोरोना महामारी के खिलाफ एहतियात के चलते गत एक वर्ष से रेलवे की यात्री ट्रेनो सहित पर्यटन ट्रेनों का भी संचालन बंद था, लाॅकडाउन की वजह से लंबे समय से तीर्थयात्रा नहीं कर सके लोगों के लिए अब भारतीय रेलवे की अधिकृत आईआरसीटीसी की और से खुशखबरी है इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) ने पर्यटन ट्रेनों का संचालन पुनः शुरू कर दिया है इसी क्रम में मध्य प्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए आईआरसीटीसी दिनांक 27 फरवरी 2021 से राजकोट शहर से विशेष पिलग्रिम पर्यटन ट्रेन नमामि गंगे यात्रा के लिए रवाना होगी यह ट्रेन मध्यप्रदेश के रतलाम उज्जैन शुजालपुर सीहोर संत हिरदाराम नगर विदिशा गंजबासौदा बीना एवं सागर स्टेशन से होते हुए जाएगी यहां से यात्री ट्रेन पर सवार हो सकेंगे, दस दिनों की इस यात्रा में वाराणसी गया कोलकोता एवं पुरी के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा इसके लिए यात्रियों को 9450/- स्लीपर श्रेणी के लिए एवं रुपए 15750/- 3 ए सी प्रति व्यक्ति का खर्च उठाना होगा। इसी क्रम में आईआरसीटीसी की दूसरी ट्रेन 14 फरवरी 2021 को राजकोट शहर से मल्लिकार्जुन के साथ दक्षिण दर्शन या...

ये लोग कतई न लगवाएं कोरोना वैक्सीन.... उत्साह से ज्यादा एहतियात जरूरी... भारत बायोटेक और सीरम ने जारी किया फैक्टशीट।

Image
कोविड 19 की रोकथाम के लिए देशभर में वैक्सीनेशन शुरू हो गया है सरकार अभी गाईड लाईन तय कर वेक्शिनेशन कर रही है वहीं आम जन वेक्शिनेशन के लिए उत्साही है इसी बीच भारत बायोटेक ने अपनी कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन को लेकर कुछ फैक्टशीट जारी की है। जिसमें लोगों को चेतावनी देते बताया गया है कि किन लोगों को कोवैक्सीन लगवानी है और किन लोगों को नहीं लगवानी है। चूंकि अभी वैक्सीन के तीसरे चरण के क्लिनिकल ट्रायल को लेकर स्टडी चल रही है इसलिए कंपनी ने अपने बयान में ये भी कहा है कि वैक्सीन लगाने का मतलब ये नहीं है कि कोविड-19 को रोकने के लिए आवश्यक तथ्यों का पालन नहीं करना है। वैक्सीन लगाने के बाद अब तक 447 लोगों में इसके साइड इफेक्ट दिखे हैं।  भारत बायोटेक ने इस बाबत अपनी वेबसाइट पर एक बयान जारी कर कहा है कि जिन्हें किसी भी तरह की एलर्जी है अथवा जिन्हें बुखार और ब्लीडिंग डिसऑर्डर की शिकायतें हैं। जो खून पतला करने को लेकर और इम्युनिटी के लिए कोई दवाई लेते हैं, उन्हें भारत बायोटेक ने कोवैक्सीन न लगाने की सलाह दी है साथ ही कंपनी ने गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली वाली महिलाओं को भी वैक्सीन लगाने से ...

इन गेलसप्पी ग्यारसो को भी गीले कचरे सूखे कचरे की तरह छांट के पोंचादो, फिर बनो सिरमौर। बता रहे भिया इन्दौरी ठेठ इन्दौरी स्टाईल में नम्बर वन बनने का आइडिया।

Image
भिया राओओओम.... भिया अगर सिरमोर बन्ना हेगा तो इन गेलसप्पी ग्यारस, पगली फिलमहोन को भी गीले कचरे सूखे कचरे कि तरौ छांट के पोंचाना पडेगा भिया, सई बितला रिया भिया उस दिन बाम्बे हास्पिटल के उधर मुकरी के यां पे गराडू तलवा रिया था कि एकदम से उसका बारिक आ को बोला कि भिया वो राकेट के हाथ पैर तोड दिये, भोत भीड लगी वां पे न टिरेफिक भी जाम लग गिया, मेने कहा कोन राकेट बे किसने तोड़ दिए हाथ पेर तो केने लगा मालूम नि भिया पन भीड लगी न सब जन होन विडियो बना रिये हेगें वां चोराऐ पे, अपन को कुछ सम्पट ही नि पडी बोला उसको कि सई से बता क्या हो गिया तो कैने लगा कि वो टिरेफिक कनटोल करता है ना राकेट, मैने कहा राकेट नि बे रोबोट तो बोला हां भिया वोई समझजाओ आप, उसके हाथ पैर तोड़ रिया कोई, अपन ने भी बाईक उठई न चले रोबोट चोराऐ कि और न देखा तो मजमा लगा हुआ था वां पे, एक गेलसप्पा नाटक नौटंकी कर रिया, अपन कुछ बोलते इत्ती देर में वो पब्लिक के हो- हल्ले में बाईक स्टाट कर निकललिया, पुलिसवाले भी आ गये पन उनको भी कुछ सम्पट नि पड रि, एक भई के विडियो में उसका गाडी नम्बर देख पता लगाने लगे कि कोन था, न दो एक पुलिसवाले रोबोट को ...

निहंग भी किसान आंदोलन में किसानो के समर्थन हेतु घोड़े और बाज के साथ पहुंच रहे हैं डेरो पर, कौन होते हैं निहंग क्या होती इनकी विशेषता क्या होता इनमें अनूठापन ।

Image
निहंग शब्द का अर्थ ऐसे योद्धाओं से है जिन्हें कोई भी अपने फर्ज की लड़ाई में ना रोक सकता है इन्हें मानवता की रक्षा और गुरुओं की आज्ञा के पालन के लिए अंतिम सांस तक लड़ने वाली जमात माना जाता है। किसान आंदोलन के चलते किसानों के समर्थन में निहंगो के जत्थे भी उनके साथ शामिल होने निकले हैं, अपने खास तरह के पहनावे के साथ ......निहंगो के दस्ते सिख फौज के रूप में भी पहचाने जाते हैं ये स्वयं अपना खाना पीना बनाने सहित अपनी समस्त व्यवस्था खुद ही करते हैं।     निहंग सिखों को सिख धर्म में योद्धा माना जाता है और उन्हें युद्ध लड़ने और मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग भी दी जाती है.. इन लोगों का कहना है कि जब तक किसान आंदोलन चलता रहेगा वे यहां पर किसानों के समर्थन में टिके रहेंगे। बता दें कि सिखों की इस जमात को ही उनके युद्ध कौशल, परंपरागत हथियार चलाने की कला और बेखौफ जज्बे के कारण ही निहंग योद्धाओं की संज्ञा भी दी जाती है।           विडियो देखने के लिए👇 क्लिक करें