स्वच्छता सर्वेक्षण-2021- भोपाल प्रथम सिटीजन फीडबैक में अहमदाबाद दूसरे और इन्दौर पाचंवे स्थान पर। भोपाल में 3 लाख 60 हजार से अधिक शहरवासियों ने दिया सकारात्मक फीडबैक।

भोपाल । स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 के सिटीजन फीडबैक घटक में शहर के नागरिक बढ़-चढ़कर अपनी सकारात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे है और अपने शहर को सिटीजन फीडबैक में पहले पायदान पर पहुंचाने के लिए कटिबद्ध है उसी के चलते भोपाल के नागरिकों ने सिटीजन फीडबैक में बाजी मारते हुए भोपाल को नम्बर वन की पायदान पर पहुंचा दिया है। 


स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 के सिटीजन फीडबैक में आज दिनांक तक तक 03 लाख 60 हजार 935 फीडबैक के साथ 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों की श्रेणी में भोपाल प्रथम स्थान पर है जबकि गुजरात का अहमदाबाद दूसरे तथा इन्दौर पांचवे स्थान पर है।
भोपाल संभागायुक्त एवं प्रशासक कवीन्द्र कियावत एवं निगम आयुक्त के.वी.एस.चौधरी सहित निगम प्रशासन द्वारा भी निरंतर समाज के सभी वर्गों के बीच निगम की स्वच्छता गतिविधियों में सक्रिय सहयोग करने एवं सकारात्मक फीडबैक देने हेतु निरंतर आव्हान भी किया जा रहा है। निगम प्रशासन के आव्हान पर ही बड़ी संख्या में नागरिक जहां एक ओर स्वच्छता की गतिविधियों में सक्रिय तौर पर सम्मिलित होकर शहर को साफ-स्वच्छ रखने में सहयोग कर रहे है वहीं 1969 पर कॉल कर अथवा स्वच्छ भारत पोर्टल पर सकारात्मक फीडबैक देकर अपने शहर को स्वच्छता के शीर्ष पायदान पर लाने हेतु निरंतर प्रयासरत है।

Comments

Popular posts from this blog

मिच्छामि दुक्कडं और खमत खामणा में क्या फर्क है ? क्षमापर्व के लिए कौनसा शब्द उपयुक्त है कृपया विचार करे। एक जैन धर्मावलंबी की फेसबुक अपील।

कोरोना योद्धा कोरोना की चपेट में, 6 डाक्टर, नर्स और पुलिसकर्मी पॉजिटिव, 6 कोरोना ….3 जवान संक्रमित थाने को किया जा रहा सील।

अभ्युदय में चौसठ कलाओं का जीवंत प्रदर्शन करने वाले श्री उमिया पाटीदार स्कूल के मेधावी विद्यार्थी।