आई आर सी टी सी की, पर्यटन ट्रेनों का संचालन पुनः प्रारम्भ, कोविड एहतियात के साथ यात्री कर सकेंगे तीर्थ यात्रा। नमामि गंगे यात्रा और दक्षिण दर्शन यात्रा की बुकिंग शुरू।
इन्दौर । कोरोना महामारी के खिलाफ एहतियात के चलते गत एक वर्ष से रेलवे की यात्री ट्रेनो सहित पर्यटन ट्रेनों का भी संचालन बंद था, लाॅकडाउन की वजह से लंबे समय से तीर्थयात्रा नहीं कर सके लोगों के लिए अब भारतीय रेलवे की अधिकृत आईआरसीटीसी की और से खुशखबरी है इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) ने पर्यटन ट्रेनों का संचालन पुनः शुरू कर दिया है इसी क्रम में मध्य प्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए आईआरसीटीसी दिनांक 27 फरवरी 2021 से राजकोट शहर से विशेष पिलग्रिम पर्यटन ट्रेन नमामि गंगे यात्रा के लिए रवाना होगी यह ट्रेन मध्यप्रदेश के रतलाम उज्जैन शुजालपुर सीहोर संत हिरदाराम नगर विदिशा गंजबासौदा बीना एवं सागर स्टेशन से होते हुए जाएगी यहां से यात्री ट्रेन पर सवार हो सकेंगे, दस दिनों की इस यात्रा में वाराणसी गया कोलकोता एवं पुरी के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा इसके लिए यात्रियों को 9450/- स्लीपर श्रेणी के लिए एवं रुपए 15750/- 3 ए सी प्रति व्यक्ति का खर्च उठाना होगा।
इसी क्रम में आईआरसीटीसी की दूसरी ट्रेन 14 फरवरी 2021 को राजकोट शहर से मल्लिकार्जुन के साथ दक्षिण दर्शन यात्रा के लिए रवाना होगी यह ट्रेन मध्यप्रदेश के रतलाम उज्जैन शुजालपुर सीहोर हबीबगंज होशंगाबाद एवं इटारसी स्टेशन से होते हुए जाएगी यहां से यात्री इस ट्रेन में सवार हो सकेंगे 12 दिनो की यह यात्रा होगी इसमें नासिक
औरंगाबाद कुर्नुल रामेश्वरम मदुरई एवं कन्याकुमारी के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा इसके लिए यात्रियों को रुपए 11340/- स्लीपर श्रेणी एवं रूपये 18900/- 3 ए सी प्रति व्यक्ति का खर्च उठाना होगा इसमें चाय नाश्ता दोपहर और रात का भोजन सहित ठहरने और घूमने के लिए बस खर्च भी सम्मिलित हैं, इन ट्रेनो में 5 स्लीपर एवं 5 ही 3 एसी श्रेणी के कोच होंगे टिकट शुल्क में यात्रियों के ₹ चार लाख का दुर्घटना बीमा भी शामिल रहेगा आईआरसीटीसी क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल के क्षेत्रीय प्रबंधक डॉ अच्चयुत सिंह द्वारा बताया गया कि श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरी तरह ध्यान रखा जाएगा एंव कॉविड नियमों का पालन होगा कोच, शौचालय से लेकर यात्रियों के सामान तक को भी सैनिटाइज किया जाएगा, सैनिटाइजर मास्क और और फेस शिल्ड भी श्रद्धालुओं को मुफ्त दिए जाएंगे इन ट्रेनों की बुकिंग प्रारंभ हो चुकी है, इच्छुक तीर्थ यात्री इसकी बुकिंग आईआरसीटीसी वेबसाइट पर ऑनलाइन या अधिकृत एजेंट से करा सकते हैं।

Comments
Post a Comment