मरते मरते सात लोगों को नयी जिंदगी दे गई विनिता, शहर में बने चार ग्रीन कॉरिडोर ।
सात से ज्यादा लोगों को नई जिंदगी देने के लिए देश के नम्बर वन शहर इन्दौर में चार ग्रीन कॉरिडोर बनाए गए। ये कॉरिडोर डोनेट ऑर्गन पहुंचाने के लिए बनाए थे। बॉम्बे हॉस्पिटल में इलाज के लिए एडमिट विनिता पति सुनील खजांची को डाक्टरों ने ब्रेन डेड घोषित कर दिया उसके बाद परिजनों ने उनके ऑर्गन डोनेट किए गए। महिला की दोनों किडनियां, लंग्स, लीवर और दोनों हाथ मुंबई, चेन्नई और इंदौर के दो हॉस्पिटल को भेजे गए। इसके साथ ही दोनों आंखें और त्वचा भी दान की गई। महिला के इन अंगों से सात से ज्यादा लोगों को नई जिंदगी मिलेगी। और इन सात लोगों को नई जिंदगी देने वाली महिला विनीता पति सुनील खजांची रतलाम कोठी इन्दौर की निवासी थी। उनके पति का ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय है। विनीता को 13 जनवरी शुक्रवार को बॉम्बे हॉस्पिटल में भर्ती किया था रविवार दोपहर डॉक्टरों की टीम ने उनका पहला परीक्षण कर ब्रेन स्टेम डेड घोषित कर दिया। रात 8 बजे फिर डॉक्टरों की पैनल ने दूसरा परीक्षण कर उन्हें अंतिम रूप से ब्रेन स्टेम डेड घोषित किया। न्यूरोलॉजिस्ट डॉ आलोक मांडले और डिप्टी डायरेक्टर मेडिकल सर्विस डॉ दिलीप चौहान ने परिवार को विनी...